; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

आज होने वाली संविलियन रैली के लिए शिक्षाकर्मी रायपुर रवाना

संविलियन सहित 9 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे जिले के हजारों शिक्षाकर्मियों को शुक्रवार को उस समय निराशा हाथ लगी जब शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा के प्रांतीय प्रतिनिधि मंडल सरकार के बुलावे पर शासन के प्रतिनिधि आरपी मंडल, अपर मुख्य सचिव पंचायत, तारन प्रकाश सिन्हा संचालक पंचायत से मंत्रालय में जाकर मांगों को लेकर चर्चा व बैठक में शामिल हुए।


बेनतीजा रही बैठक में मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने संविलियन, क्रमोन्नति, सातवां वेतनमान, समानुपातिक वेतनमान सहित 9 सूत्रीय मांगों पर मजबूती से पक्ष रखा। जिसमें सरकार आज भी कमेटी पर अड़ गई। सरकार पक्ष का कहना है कि एक कमेटी बनेगी जो 3 माह में रिपोर्ट देगी, जिसके आधार पर मांगे पूरी होगी। प्रतिनिधि मंडल ने इसमें असहमति जताते हुए अपना आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया।

जिसके फलस्वरूप प्रांतीय आह्वान पर जिले के करीब 3 हजार शिक्षाकर्मी संविलियन महारैली के लिए राजधानी रवाना हो गए हैं। आंदोलन के बारहवें दिन सभी जनपद में क्रमिक भूख हड़ताल में कई शिक्षक शामिल हुए। जशपुर में तृतीय वर्ग कर्मचारी संगठन ने शिक्षकों की मांग का समर्थन किया। तृतीय वर्ग कर्मचारी संगठन की जिलाध्यक्ष उत्तरा नायडू ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी 9 मांगे जायज हंै। सरकार को इन मांगों पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। वहीं समाजसेवी संगठन ‘वी द युवा’ के सदस्यों ने भी मांगों का समर्थन किया। 

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();