; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

RTE के तहत एडमिशन के लिए करना होगा इंतजार, स्कूल नहीं दे रहे समय पर जानकारी

रायपुर . छत्तीसगढ़ की जनता को आरटीइ (शिक्षा का अधिकार) के तहत प्रवेश के लिए कुछ दिन और इंतजार करना होगा। शिक्षा विभाग की सुस्त चाल की वजह से अब तक स्कूलों की पूर्ण जानकारी ही विभाग को नहीं मिल पाई है। राजधानी के ही 856 निजी स्कूलों में से 20 फीसदी स्कूलों ने मांगे गए सभी बिंदुओं पर जानकारी विभाग को नहीं सौंपी है। इसके लिए 15 अप्रैल का समय निर्धारित किया गया था।

पालकों में प्रवेश के लिए उत्सुकता
पालकों में प्रवेश के लिए उत्सुकता देखी जा रही है। इस बार शैक्षणिक सत्र अप्रैल के बजाए 16 जून को शुरू हो रहा है। अधिकारियों का कहना है कि प्रक्रिया को दो दिनों के भीतर पूर्ण कर, आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। अधिनियम के तहत, प्रदेश के अनुसूचित जाति, जनजाति, विमुक्त जाति, वनभूमि अधिकार उपभोग पत्र धारण करने वाले अथवा 40 प्रतिशत या उससे अधिक नि:शक्त व गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार के छात्रों को नि:शुल्क शिक्षा दी जाएगी।
READ MORE : किस स्कूल में कितनी सीटें, ऑनलाइन मिलेगी RTE की जानकारी, घर बैठे कर सकेंगे Apply
सीटों की स्थिति अब तक स्पष्ट नहीं
विभागीय सुस्तता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि अब तक प्रदेश में सीटों की संख्या पर ही मुहर नहीं लग पाई है। जिला शिक्षा अधिकारी एएन बंजारा ने बताया कि सीटों के सत्यापन की प्रक्रिया प्रदेश स्तर पर अभी जारी है । वहीं अभी जिला स्तर के अधिकारी सीटों की संख्या का अवलोकन नहीं कर पा रहे हैं। एेसे में आवेदन प्रक्रिया शुरू होने में कुछ समय और लग सकता है।

आज हो जाएगा काम पूरा
रायपुर के जिला शिक्षा अधिकारी एएन बंजारा ने कहा कि 20 फीसदी स्कूलों ने अब तक जानकारी नहीं दी है। संभवत: सोमवार तक यह कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। प्रक्रिया पूरी होने के दो तीन दिनों के भीतर प्रवेश के लिए आवेदन लेना शुरू किया जाएगा।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();