; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

स्कूल शिक्षा विभाग ने 10 हजार से अधिक प्राइमरी स्कूल टीचर के पदों पर मांगे आवेदन

जॉब्स डेस्क। अगर आप शिक्षा विभाग में नौकरी की तैयारी कर रहें हैं तो हम आपके लिए खुशखबरी लाएं है। हाल ही में आंध्र प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने ग्रेजुएट प्राइमरी स्कूल टीचर के 10483 रिक्त पदों पर योग्य और अनुभवी उम्मीदवारों से आवेदन मांगे है। आपके पास स्नातक, स्नातकोत्तर, बी.एड डिग्री है और अनुभव है तो आवेदन कर सकते है। 

योग्यता- उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबधित विषय में स्नातक, स्नातकोत्तर, बी.एड डिग्री हो।
रिक्त पदों का नाम- ग्रेजुएट प्राइमरी स्कूल टीचर
कुल रिक्त पदों की संख्या- 10483
आयु सीमा- उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष हो तथा आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
नौकरी का स्थान- हैदराबाद
वेतन- जिन उम्मीदवारो का चयन इन पदों के लिए होगा उन्हें 27,650 -52,650/-  वेतन प्राप्त होगें।
तिथि- 10-4-2019

चयन प्रक्रिया- उम्मीदवार का लिखित परीक्षा के आधार पर चयन होगा।
आवेदन कैसे करे- इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक ऑफिशयल वेबसाइसट: cse.ap.gov.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();