; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

डिजीटल सिग्नेचर नहीं …..जाति प्रमाण पत्र के लिए भटक रहे युवा …प्रमाण पत्र के अभाव में नहीं कर पा रहे

 सरिया मुनादी।

महिनों पहले सारंगढ़ तहसील के एसडीएम का तबादला हुआ था।नवपदस्थ वर्तमान एसडीएम का अब तक डिजिटल हस्ताक्षर नहीं बन पाया है।इसके कारण स्थायी जाति प्रमाण नहीं बन पा रहा है।
इसका सीधा नुकसान विभिन्न शासकीय योजनाओं, प्रतियोगी परीक्षाओं सहित सरकारी नौकरियों में आवेदन करने वाले प्रतिभागियों को हो रहा है।मगर तहसील प्रशासन की लेटलतिफी का खामियाजा बेवजह लोगों को उठाना पड़ रहा है।इस संबंध में एसडीएम सारंगढ़ से जब पूछा गया तो वे जल्द ही डिजिटल सिग्नेचर बन के आ जाने की बात कह रहे हैं। परन्तु अभी भी डिजिटल सिग्नेचर के न बनने से जाति प्रमाण पत्र आकाश कुसुम साबित हो रहा है।विदित हो कि हाल ही में व्यापम की बम्पर शिक्षक भर्ती होगी डाक विभाग में 15नवम्बर को आवेदन की अंतिम तिथि है इसके अलावा कई अन्य विभागों व कार्यों हेतु स्थायी जाति प्रमाण पत्र की लोगों को आवश्यकता होती है।परन्तु सारंगढ़ तहसील प्रशासन की सुस्ती युवाओं के भविष्य पर भारी पड़ रही है।ज्ञात रहे कि इससे पहले भी एसडीएम के तबादले हुए मगर डिजिटल सिग्नेचर बनने में इतनी देरी समझ से परे है।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();