; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

CGTET Answer Key 2022: छत्तीसगढ़ टीईटी के आंसर की आज हो सकते हैं जारी, यहां पढ़ें सभी अपडेट्स

 CGTET Answer Key 2022: छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 के दोनों प्रश्नपत्रों की अनौपचारिक उत्तर-कुजीं छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल यानी सीजी व्यापन द्वारा आज यानी 21 सितंबर 2022 को जारी की जा सकती है. खबरों के मुताबिक सीजीटीईटी आंसर की 2022 को आज किसी भी समय अधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जारी किया जा सकता है. उम्मीदवार जिन्होंने इस परीक्षा में भाग लिया था वे अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर की को चेक कर सकते हैं. बता दें कि इस परीक्षा में 5.5 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. किसी भी तरह की जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें.

CGTET Answer Key 2022: 5.5 लाख उम्मीदवारों को आंसर की का इंतजार

छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 के दोनों प्रश्नपत्रों का आयोजन 18 सितंबर को दो पालियों में किया गया था. पहली पाली सुबह और दूसरी पाली का आयोजन दोपहर में आयोजित किया गया था. बता दें ति पेपर 1 में 4.16 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इसमें से 2.96 लाख उम्मीदवारों ने ही परीक्षा में भाग लिया था. वहीं पेपर 2 में 3.64 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. वहीं इस परीक्षा में 2.53 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. इस तरह परीक्षा में कुल 5.5 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था. 

CGTET Answer Key 2022: आपत्ति दर्ज कराने का मिलेगा मौका

उम्मीदवार ध्यान दें कि सीजी व्यापम द्वारा प्रोविजन आंसर की जारी किया जाएगा. इस बाबत उम्मीदवारों को पास आपत्ति दर्ज कराने का मौका भी रहेगा. हालांकि इसके लिए प्रति प्रश्न पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को को कुछ निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा. इसके बाद इन आपत्तियों को निस्तारण के बाद ही सीजी व्यापम द्वारा रिजल्ट और फाइनल आंसर की को जारी किया जाएगा.

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();