मुंगेलीः छत्तीसगढ़ में नई ताबादला नीति आने के बाद अब तबादलों का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी बीच अब मुंगेली जिले में शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। एक साथ कई सहायक शिक्षक, लिपिक और भृत्य का ट्रांसफर किया गया है। इस संबंध में कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिया है।
कलेक्टर की ओर जारी आदेश के मुताबिक इस सूची में कुल 103 लोगों का नाम शामिल है। ये सभी सहायक शिक्षक, लिपिक और भृत्य वर्ग के कर्मचारी है। कलेक्टर ने यह भी साफ किया है कि 15 दिनों के भीतर नए स्थान पर ज्वाइन किया जाए।