Facebook

Govt Jobs : Opening

शिक्षकों के 885 पद खाली, भर्ती नहीं

जिले के शासकीय स्कूलों में शिक्षकों की कमी का खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। साल-दर-साल ऐसे स्कूलों के गिरते रिजल्ट इसके परिणाम हो सकते हैं। इसके बाद भी प्रमोशन के लिए स्कूलों मेें जगह सुरक्षित रखे जाने से कई विषयों के शिक्षकों की कमी बनी हुई है। जिले के प्रायमरी से लेकर हायर सेकेंडरी स्कूलों में व्याख्याता पंचायतों (शिक्षक) के 885 पद रिक्त हैं।

शैक्षणिक सत्र शुरू होने के बाद भी शिक्षकों की कमी दूर नहीं हो सकी है। इस समस्या से निपटने जिला स्तर पर अतिथि शिक्षकों की भर्ती की जाती है। शेष पेज 12
छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो। लेकिन अब तक इनकी भर्ती भी नहीं हो सकी है। सबसे गंभीर समस्या हाई स्कूलों में है, यहां 399 व्याख्याता पंचायत के पद रिक्त हैं। जिसके विरुद्ध 175 पदों को भरने प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए विभाग को 15 हजार आवेदन मिले हैं। लेकिन शेष 224 पदों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत अतिथि शिक्षकों की भर्ती की जानी है जो नहीं हो सकी है।

इस बार 1 अप्रैल से नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो गया है। ग्रीष्मावकाश के बाद 16 जून से पुन: स्कूल खुल गए हैं। इसके बाद भी शिक्षकों की समस्या दूर नहीं की जा सकी है। वर्ष 2010 से अब तक शिक्षकों की जितनी नियुक्तियां हुई हैं, उसे शासन पर्याप्त मान रहा है। सेटअप को आधार मानते हुए शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति में सामंजस्य नहीं बिठा पा रहे हैं। जिसके कारण स्कूलों में जहां कम छात्र हैं वहां अधिक शिक्षक हैं तो जहां अधिक छात्र हैं वहां कम।

पदोन्नति का लाभ नहीं

कलेक्टोरेट पहंुचे छात्र

शीघ्र शुरू होगी भर्ती

शिक्षा विभाग ने जिले से 434 उच्च वर्ग शिक्षकों को मिडिल से हाई स्कूल व्याख्याता पद पर पदोन्नत किया है। जिसके आधार पर अब तक शिक्षकों न तो पद का लाभ मिला है न ही उन्हें स्कूल दिए हैं।

18 जुलाई को करतला ब्लाक के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल गिधौरी के 28 छात्र-छात्राओं ने गणित व कृषि विज्ञान के शिक्षक की मांग कलेक्टर पी दयानंद से करने पहुंचे थे। हालांकि यह स्थिति एक मात्र गिधौरी में नहीं है।

175 व्याख्याता पंचायत के पदों को भरने प्रक्रिया जारी है। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए शेष 224 पदों पर अतिथि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी। -डीके कौशिक, डीईओ

हाईस्कूलों में एक या दो शिक्षक ही नियुक्त

आवश्यक सेटअप के विरुद्ध 1 या 2 शिक्षक ही नियुक्त किए गए हैं। इस सत्र में 175 व्याख्याता पंचायतों की भर्ती प्रक्रिया 30 जुलाई तक पूर्ण होनी है। इसमें अंग्रेजी के 54, गणित के 60, विज्ञान के 58 व वाणिज्य के 3 पदों पर भर्ती किया जाना है। जिसके विरुद्ध भर्ती की प्रक्रिया जिला पंचायत से चल रही है। जबकि शेष बचे 224 पदों पर अतिथि शिक्षकों के भरोसे अध्यापन कराना है जिसके लिए विभाग से अब तक कोई प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है।

खाली पदों की स्थिति

शिक्षक ग्रामीण क्षेत्र शहरी क्षेत्र

स.पंचायत शिक्षक 245 162

पंचायत शिक्षक 67 12

हाई स्कूल व्याख्याता 134 41

हायर सेकंेडरी व्याख्याता 158 66

कुल 604 281

महायोग -885
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();