Facebook

Govt Jobs : Opening

गुरूजी अब आपके कार्यों का भी होगा मूल्यांकन

जांजगीर-चांपा. सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को अब मूल्यांकन के दौर से गुजरना होगा। शिक्षा विभाग द्वारा जिले के शिक्षकों का रिपोर्ट कार्ड तैयार कराया जाएगा, जिसमें उनके सालभर की गतिविधियों का आंकलन होगा।जिले में संचालित सरकारी स्कूलों की दशा संवारने तथा वहां के अध्यापन स्तर को दुरूस्त करने केन्द्र व राज्य सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है।

शिक्षाकर्मियों खोला मोर्चा, सरकार पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप

धमतरी. नियमित वेतन देेने समेत अन्य मांगों को लेकर शिक्षक संघ ने शासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने शुक्रवार को गांधी चौक मेें धरना-प्रदर्शन कर रमन सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। शिक्षकों का कहना है कि यह सरकार उनके साथ वादा खिलाफी कर रही है।

टीईटी की परीक्षा की तैयारी तेज

कोरबा. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा 17 जुलाई को टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) की परीक्षा आयोजित की जाएगी। टीईटी की परीक्षा निर्धारित तिथि को प्रथम पाली में प्रात: 9.15 बजे से 11.45 बजे तक जिला मुख्यालय के 9 परीक्षा केंद्रों एवं द्वितीय पाली दोपहर 2.15 बजे से 4.45 बजे तक जिला मुख्यालय के 8 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित होगी।

सरकारी स्कूल में साथ पढ़ाते थे चार शिक्षक, चारों बने विधायक

भिलाई. यह बात सुनने में जरूर अविश्वसनीय लगे, लेकिन सौ फीसदी सच है कि अविभाजित दुर्ग जिले में एक ऐसा स्कूल है, जहां साथ-साथ बच्चों को पढ़ाने वाले 4 शिक्षक कालांतर में बारी-बारी से विधायक चुने गए। इनमें एक को अभी केबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त है, तो एक वर्तमान में विधायक हैं।

इसलिए शिक्षाकर्मियों ने निकाली विशाल Rally और किया विरोध-प्रदर्शन

सूरजपुर. सूरजपुर शालेय शिक्षाकर्मी संघ के आह्वान पर आयोजित प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन सूरजपुर के रंगमंच मैदान में शालेय शिक्षाकर्मी संघ जिला सूरजपुर इकाई द्वारा 21 सूत्रीय राज्य स्तरीय एवं 13 जिला स्तरीय मांग एवं समस्याओं को लेकर धरना दिया तथा विशाल रैली निकाली गई।

CTET Exam News : शिक्षक पात्रता परीक्षा टेट की तैयारियां पूरी , टेट की परीक्षा 17 जुलाई को

छग व्यापम द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा टेट की की तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसमें जिले के 4476 परीक्षार्थी शामिल होंगे। टेट की परीक्षा 17 जुलाई को होगी। इसके लिए जिला मुख्यालय में 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

धरना प्रदर्शन : तीन माह से लंबित वेतन भुगतान समेत

धरना प्रदर्शन : तीन माह से लंबित वेतन भुगतान समेत अन्य समस्याओं को लेकर ब्लाक के समस्त शिक्षक पंचायत द्वारा ब्लाक मुख्यालय मगरलोड में एक दिवसीय घरना प्रदर्शन।

अनुपस्थित रहने पर शिक्षक पर निलंबन की कार्रवाई

शाला की ड्यूटी के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र की समस्या के समाधान के लिए डीईओ कार्यालय पहुंचने वाले सहायक शिक्षक रामरतन छाटा के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई करने जनपद पंचायत को अनुशंसा पत्र भेजा है।

छात्र तय करेंगे अपना बेस्ट टीचर

रायपुर | कॉलेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थी कई सवालों के जवाब देकर कॉलेज का बेस्ट टीचर तय करेंगे। इंदिरा गांधी कृषि विवि में बेस्ट टीचर अवार्ड शुरू होने वाला है। इसके तहत टीचरों के चयन में एक-एक विद्यार्थी से सवाल पूछे जाएंगे। जिसमें क्लास में शिक्षक की उपस्थिति, उनके पढ़ाने के तरीके समेत अन्य से संबंधित सवाल होंगे। जिन पर विद्यार्थियों की मेहरबानी रहेगी, वे कॉलेज के बेस्ट टीचर होंगे।

वेतन नहीं मिलने से नाराजगी, आज से स्कूलों में तालाबंदी

वेतन भुगतान में लगातार विलंब तथा अन्य आर्थिक समस्याओं को समय पर निराकरण नहीं किए जाने से छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ आक्रोशित है। समस्याओं को लेकर जिला शाखा धमतरी की कार्यकारिणी बैठक हुई। जिसमें 15 जुलाई से जिले के समस्त विद्यालयों में तालाबंद कर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है।

माॅडल स्कूलों के हैंडओवर के बाद भी सरकारी शिक्षक ही पढ़ा रहे हैं

भास्कर न्यूज | रायगढ़ मॉडल स्कूलों के हैंडओवर के बाद भी जिले में सरकारी शिक्षकों के भरोसे ही स्कूल का संचालन किया जा रहा है। पीपीपी प्रोजेक्ट पर संचालित होने के बाद भी डीएवी प्रबंधन की ओर से दोनों स्कूलों में केवल 2-2 शिक्षकों की ही नियुक्ति की गई है। जिससे पहली से बारहवीं कक्षा की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

छ्त्तीसगढ़: आउटसोर्सिंग के माध्यम से शिक्षकों की भर्ती, विपक्ष का वॉकआउट

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज राज्य के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने बस्तर और सरगुजा संभाग में आउटसोर्सिंग के माध्यम से शिक्षकों की भर्ती को लेकर सदन से बहिर्गमन किया। विधानसभा में आज कांग्रेस के विधायक बृहस्पत सिंह ने राज्य के सरगुजा और बस्तर संभाग में आउटसोर्सिंग के माध्यम से शिक्षकों की भर्ती को लेकर सवाल किया। उन्होंने पूछा कि सरगुजा और बस्तर संभाग में कंपनियों के माध्यम से कितने विज्ञापित पदों पर भर्ती की गई है।

देर से स्कूल पहुंचने वाले शिक्षकों का सीईओ और बीईओ ने नोटिस जारी कर वेतन काटा

शिक्षा गुणवत्ता सुधारने व स्कूली पढ़ाई में कसावट लाने के उदेश्य से जनपद सीईओ अखिलेश साहू ने गुरुवार को क्षेत्र के स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। मुंगेली कलेक्टर किरण कौशल द्वारा शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश के तहत लगातार औचक निरीक्षण किया जा रहा है।

खाते में गई राशि फिर भी 250 का वेतन जारी नहीं

शिक्षाकर्मियों के वेतन जारी करने में भारी अनियमितता बरती जा रही है। तीन महीने बाद शिक्षाकर्मियों को वेतन नहीं मिल रहा था। काफी हंगामा करने के बाद दो महीने की राशि खातों में डाली गई। उसमें भी नगरीय निकाय में कार्यरत शिक्षाकर्मियों को वेतन जारी नहीं किया गया।

ऑनलाइन आवेदन के बाद भी 100 से ज्यादा विद्यार्थियों के नाम छूटे, हंगामा

शहर के पीडी कामर्स कालेज में ऑनलाइन फार्म भरने के बाद भी सौ से ज्यादा स्टूडेंट्स के नाम मेरिट लिस्ट में नहीं है। च्वाइस सेंटर की लापरवाही से एडमिशन से चूके छात्रों ने गुरुवार को कालेज में हंगामा मचाया और आखिरी तारीख समाप्त होने के बाद इसकी जानकारी देने वाले कालेज प्रबंधन पर भी नाराजगी जाहिर कर एसपी से शिकायत की है।

भगवान भरोसे पढ़ रहे शिक्षकविहीन स्कूलों के विद्यार्थी

बेमेतरा/दाढ़ी . शासकीय स्कूलों में पढ़ाई और विद्यार्थियों के भविष्य को लेकर जिले में शिक्षा विभाग के अधिकारी गंभीर नहीं हैं और लापरवाहीपूर्ण रवैया अपना रहे हैं। जिसका खामियाजा विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है। एक ओर डीईओ अटैचमेंट किए गए शिक्षकों का अटैचमेंट निरस्त कर उन्हें पूर्व पदस्थ स्कूलों में वापस भेजने का आदेश दे चुके होने का हवाला दे रहे हैं।

सेंट्रल टीचर एलिजीबिलीटी टेस्ट देना चाहते हैं तो जानें कुछ ख़ास

अगर आप करियर में टीचर बनने की चाह रखते हैं तो इसका पहला पड़ाव है सीटीईटी का एग्जाम. इस एग्जाम को क्लियर करके आप टीचर बनने की दौड़ में शामिल हो सकते हैं. इसके बाद संबंधित स्कूलों के प्रतियोगी एग्जाम पास करके आप टीचर बन सकते हैं. 

टीसी चाहिए तो 35 हजार दो वरना यहीं पढ़ो!

कोरबा !   ट्रांसपोर्ट नगर के लालूराम कालोनी में संचालित एमसीएमआईटी कालेज में विद्यार्थियों को टीसी देने के एवज में 35000 रुपये जमा कराने या फिर यहीं पढ़ाई करते रहने के दो टूक जवाब ने टीसी के इच्छुक विद्यार्थियों एवं उनके परिजनों को आक्रोशित कर दिया। यहां हंगामा के बाद अंतत: 4 छात्रों को टीसी दी गई व शेष ईच्छुक छात्रों को बिना शर्त टीसी देने पर प्रबंधन राजी हुआ।

शिक्षाकर्मी बनने की होड़ में लगे एलएलबी और पीएचडीधारी

रायपुर- राजनांदगांव जिले में शिक्षकों के रिक्त पद को पूरा करने के लिए शिक्षाकर्मियों की जा रही सीधी भर्ती में हाई एजुकेशन वालों की भी कतार लगी हुई है। व्याख्याता पंचायत के 169 पदों के विरूद्घ जिला पंचायत में करीब 22 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं। दौड़ में इस बार कानून की डिग्री यानी एलएलबी वाले भी हैं।

स्कूली छात्रा पर आ गया शिक्षक का दिल, अब सजा

महासमुंद, ब्यूरो। नाबालिग छात्रा को बहला फुसलाकर भगा ले जाने और अनाचार करने वाले शिक्षक को फास्ट ट्रेक कोर्ट के विशेष न्यायाधीश एडीजे सुनीता टोप्पो ने अलग-अलग धाराओं में 15 साल सश्रम कारावास और दो हजार रुपए अर्थदंड से दंडित किया है। सभी सजाएं साथ-साथ चलेगी इस लिहाज से अभियुक्त को सात साल कैद की सजा भुगतनी होगी।

शिक्षाकर्मी पदोन्नति काउंसिलिंग की होगी वीडियोग्राफी

बिलासपुर। नईदुनिया न्यूज शिक्षाकर्मी वर्ग तीन से दो में पदोन्नति की प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी। इस दौरान काउंसिलिंग कर पात्र शिक्षाकर्मियों के दस्तावेज की जांच की जाएगी। इसमें किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराने का निर्णय लिया गया है।

शिक्षाकर्मियों ने जनपद और बीईओ कार्यालय घेरा

रामानुजगंज। नईदुनिया न्यूज छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष पवन सिंह एवं ब्लाक अध्यक्ष मणी यादव के नेतृत्व में शिक्षक पंचायत संवर्ग की 11 सूत्रीय मांगों को लेकर जनपद पंचायत एवं बीईओ कार्यालय का घेराव लगभग पांच सौ शिक्षाकर्मियों की मौजूदगी में किया गया।

...तो लग जाएगा भनपुरी स्कूल में ताला, 210 विद्यार्थियों का भविष्य अंधेरे में

बालोद. हाईस्कूल से उन्नयन हुए भानपुरी हायर सेंकडरी स्कूल में लंबे समय से शिक्षक की कमी है। शिक्षक की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जनदर्शन में 20 बार आवेदन लगाए, लेकिन उनकी बात किसी अधिकारी ने नहीं सुनी। शिक्षक की कमी के कारण स्कूल में पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

अप्रैल से नहीं मिली सैलेरी, उधार में डूबे लाखों टीचर्स के सूदखोरों ने छीने ATM कार्ड

रायपुर/महासमुंद. पंचायत संवर्ग के शिक्षकों को अप्रैल से वेतन नहीं मिला है। लाखों शिक्षकों के लिए अब घर चलाना दूभर हो गया है। हालत ये हो गई है कि सूद नहीं पटाने या गिरवी जेवर नहीं छुड़ा पाने पर सूदखोरों ने उनके पासवर्ड के साथ एटीएम कार्ड तेंक जब्त कर लिए हैं।

हाई कोर्ट- निजी स्कूलों से पूछा आरटीई की कितनी सीटें खाली

भिलाई. प्रदेश के निजी स्कूलों को अपने यहां आरटीई की सीटों पर प्रवेश पाने वाले छात्रों के साथ-साथ उन छात्रों की भी जानकारी हाईकोर्ट में पेश करनी होगी जिन्हें उन्हें आरटीई कोटे की खाली रही सीटों पर एडमिशन दिया है। भिलाई के सीवी भगवंत राव की याचिका पर हाईकोर्ट ने सभी स्कूलों को 22 अगस्त तक का समय दिया है।

राज्यों पर क्या होगा वेतन बढ़ोतरी का असर

केंद्र सरकार ने हाल में केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों को मंजूरी दे दी है। आयोग ने केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन और भत्तों में 23.5 प्रतिशत तथा पेंशन में 24 फीसदी बढ़ोतरी का सुझाव दिया था। अब सबकी नजरें राज्य सरकारों पर है कि वे अपने कर्मचारियों के लिए समान वेतन बढ़ोतरी लागू करते हैं या नहीं।

सीईओ : और पद देना होगा, डीईओ- जितना था, दे दिए, प्रमोशन करें या फिर सीधी भर्ती

व्याख्याता पंचायत को ट्रांसफर पर बुुलाने का खेल ऐसा चला कि जिले में इस संवर्ग के पद ही कम हो गए हैं। इससे सीधी भर्ती पर खतरा मंडराने लगा है। दरअसल, जिला पंचायत को प्रमोशन व सीधी भर्ती के लिए 181 पद चाहिए, जबकि शिक्षा विभाग का दावा है कि जिले में 129 से ज्यादा पद रिक्त नहीं है।

शिक्षक पंचायत में पद अधिक, उम्मीदवार कम

बिलासपुर(निप्र)। जिले में शिक्षक पंचायत के रिक्त पद पदोन्नति से भरे जाएंगे। इसके लिए जिला पंचायत ने कवायद शुरू कर दी है। इसी कड़ी में शिक्षा विभाग से जिला पंचायत को 129 पद मिले हैं,लेकिन इसमें 110 उम्मीदवार ही पात्र मिले हैं। इसे काउंसिलिंग के जरिए भरा जाएगा। इस तरह शिक्षक पंचायत के 19 पद रिक्त रह जाएंगे।

उम्मीदवार नहीं मिले, 16 पद रह गए रिक्त

बिलासपुर। नईदुनिया न्यूज जिला पंचायत को दिव्यांग शिक्षाकर्मी नहीं मिल पा रहे हैं। 19 पदों को भरने जारी किए गए विज्ञापन में सिर्फ 3 की ही नियुक्ति हो सकी है। जबकि 16 पद रिक्त रह गए हैं।
प्रदेशभर में निःशक्त कोटे से भर्ती के लिए अभियान चलाया गया था। अन्य सरकारी विभागों के अलावा जिला पंचायत को भी शिक्षाकर्मी वर्ग एक और दो (शिक्षक पंचायत व व्याख्याता पंचायत) की नियुक्ति का शासन ने अनुमति मिली थी।

शिक्षक ज्यादा थे, 95 और बुला लिए, इसलिए लेनदेन का शक

जिले के कई स्कूल एकल शिक्षकीय हैं तो कई स्कूलों में एक ही विषय के दो से चार टीचर पदस्थ हैं। इस समस्या का निपटारा करने के बजाय जिला पंचायत ने दूसरे जिले के 95 व्याख्याता पंचायत को ट्रांसफर पर बुलाकर पदस्थापना दे दी। इससे जिले के अंदर ही अतिशेष का आंकड़ा बढ़कर 188 हो गया है। इस मामले को लेकर जिला शिक्षा विभाग और जिला पंचायत के बीच गहरी खाई हो गई है।

7th pay commission : सातवें वेतन में ग्रेड पे की जगह 18 लेवल

सातवें वेतन में ग्रेड पे की जगह 18 लेवल रखे गए, केन्द्र सरकार ने दी मंजूरी, नौ लेवल वाले कर्मचारी दस लेवल वालों से तीन हजार रुपये महीने का नुकसान उठाएंगे

Recent in Fashion

Random Posts