रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना ड्यूटी में लगे शिक्षकों की लगातार हो रही मौत की वजह से शिक्षा विभाग अलर्ट मोड में आ गया है. इसके लिए अब शिक्षा विभाग ड्यूटी के दौरान मरने वाले शिक्षकों का ऑडिट करेगा. जानकारी के मुताबिक विभाग की तरफ से इसके लिए जिलेवार शिक्षकों की रिपोर्ट भी मंगवाई जा रही है.
Pay-scale / Merit / Counseling / Appointment / Transfer / Court - case & all Chhatisgarh latest news - Source of Reliable Information
Ads Area
Follow Us
- ख़बरें अब तक
- सरकारी नौकरी
- Big Breaking News :सुप्रीमकोर्ट , शिक्षामित्र केस
- UPTET Merit / Counseling / Appointment
- rss
- MNP
- Online Bill Payment
- Online Booking
- Plan Change
- Registration / Payment Process for Landline
- SMS & Voice Calls
- Unlimited Calls
- Unlimited Internet Plan
- VAS services
- WiFi Hotspots
Breaking News
Govt Jobs : Opening
EMRS स्कूलों में शिक्षक भर्ती की डेट बढ़ी, 31 May तक कर कर सकेंगे अप्लाई, यहां जानिए नया शिड्यूल
Eklavya Model Residential Schools (EMRS) में टीचर भर्ती के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया गया है. पहले लास्ट डेट 30 अप्रैल थी. 31 मई 2021 तक recruitment.nta.nic.in या tribal.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. अब इस एप्लीकेशन को भरने के लिए आप 1 जून तक फीस जमा कर सकते हैं. इस भर्ती के जरिए देश भर के 17 राज्यों के अलग अलग एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में खाली पडी पोस्टों पर भर्ती होनी है.
बच्चों को पढ़ाते खुद 14 डिग्रियां जीतने वाले शिक्षक हार गए जिंदगी
कोरबा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। शिक्षक थे, तो 42 साल पढ़ाया, पर खुद भी एक शिक्षार्थी की भूमिका निभाते रहे। जब नौकरी में आए तो सिर्फ एमएससी की डिग्री थी। फिर बीएड-बीटीआइ व एक-एक कर अनेक विषयों में 11 डिग्री व न जाने कितने डिप्लोमा हर साल बटोरते रहे। वे यहीं न रुके और एलएलबी, एलएलएम के साथ पीएचडी कर दो बार डाक्टरेट की उपाधि भी हासिल की। उम्र के बढ़ते क्रम में नई उपाधियां व डिग्री जीतने के जुनूनी शिक्षक जिंदगी की जंग हार गए। कोरोना की चपेट में आने से डाइट के सेवानिवृत्त व्याख्याता व ख्यातिलब्ध कवि डा यूपी साहू अब हमारे बीच नहीं रहे।
6 सूत्रीय मांग पूरी कराने छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक संघ ने लिखा सीएम को पत्र
रायपुर। कोविड ड्यूटी में लगे शिक्षकों को सुरक्षा मिले, इसलिए छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक संघ ने शनिवार को सीएम भूपेश बघेल और स्कूल शिक्षा सचिव डॉ आलोक शुक्ला को पत्र लिखा है। शिक्षकों के हित में राज्य सरकार निर्णय ले, यह अपील संघ के पदाधिकारियों ने की है।
Demands of Teachers to CG Govt: मध्य प्रदेश व बिहार की तर्ज पर शिक्षकों को मिले बीमा व अनुकंपा नियुक्ति का लाभ
बिलासपुर। Demands of Teachers to CG Govt: शिक्षक संघ ने मध्य प्रदेश व बिहार की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी 50 लाख का बीमा और अनुकंपा नियुक्ति की मांग की है। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री सहित स्वास्थ्य मंत्री, शिक्षा मंत्री, मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव व शिक्षा सचिव को पत्र लिखकर अपनी नाराजगी जाहिर की है।
शिक्षक प्रतिदिन 50 घर में सर्वे करें, अनुपस्थित रहे तो नो वर्क नो पे
कोरबा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जिला शिक्षा अधिकारी ने वेबिनार लेते वक्त शिक्षकों को प्रतिदिन अपने स्कूल में उपस्थिति दर्ज कराने, एक्टिव सर्विलांस सर्वे का कार्य करने व रोज कम से कम 50 घरों में जाकर प्रपत्र भरने का मौखिक आदेश दे दिया। इसमें यह भी कहा गया है कि अगर कोई शिक्षक अपने कार्य का निष्पादन नहीं करता तो उसे अनुपस्थित मानकर नो वर्क नो पे की तर्ज पर वेतन रोकने की कार्रवाई की जाएगी। इस निर्देश से क्षुब्ध शिक्षकों ने गुरूवार को कलेक्टोरेट पहुंचकर शिकायत की है। कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए राहत का आग्रह किया गया है।