Facebook

Govt Jobs : Opening

शिक्षाकर्मियों ने भी शिक्षक पात्रता परीक्षा दी, अब बदले नियम से अपात्र होने का डर

व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने रविवार को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) आयोजित की। दो पॉली में हुई इस परीक्षा में जिले के 5 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए। इनमें कई शिक्षाकर्मी भी थे, जो सरकार द्वारा नियम बदले जाने के कारण अपात्र होने को लेकर भयभीत थे।

शिक्षक की पात्रता लेने परीक्षार्थियों ने की जोर आजमाइश, आठ केंद्रों में 7835 परीक्षार्थी हुए शामिल

कोरबा . छग शिक्षक पात्रता (टीईटी) की परीक्षा रविवार को जिले के आठ केन्द्रों में हुई। पहली पाली में 369 तथा दूसरी पाली में 326 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रायमरी कक्षाओं के सवालों से परीक्षार्थियों को थोड़ी उलझन जरूर हुई। वहीं मिडिल कक्षाओं के परीक्षार्थियों को सवाल आसान लगे।

टीईटी परीाक्षा: दोनों पैर से अपंग हूं तो क्या हुआ..दिमाग से बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की काबिलियत रखता हूं...

बालोद. दोनों पैर नहीं तो क्या, पर शिक्षक बनकर स्कूल में बच्चों को पढ़ाने की इच्छा ने दिव्यांग युवक में उत्साह भर दिया। 26 साल दिव्यांग का रविवार को आयोजित टीईटी यानि शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होकर गुरुजी बनने परीक्षा दिलाने पहुंचा था।

शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 8 केंद्रों में आज 7 हजार 835 परीक्षार्थी शामिल होंगे

छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल की शिक्षक पात्रता परीक्षा 17 दिसंबर को शहर के 8 केन्द्रों में आयोजित है। जिसमें 7 हजार 835 परीक्षार्थी शामिल होंगे। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक होगी। जिसमें 4132 परीक्षार्थियों को बैठने की पात्रता होगी।

Recent in Fashion

Random Posts