महासमुंद/बसना (ब्यूरो)। टॉप-10 में छठवें स्थान पर आई बसना सरस्वती शिशु मंदिर की छात्रा एकता बेहरा का सपना आईएएस कर प्रशासनिक अधिकारी बनने का है। एकता ने 96.83 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रावीण्य सूची में छठा स्थान हासिल की है। गणित विषय लेकर आगे की पढ़ाई करना चाहती है।
एकता ने बताया कि गांव झगरेनडीह के सुमीत उनके रोड मॉडल है। 4-5 पांच साल पहले उनकी मिली सफलता से सम्मान से प्रेरित हुई। उन्हें जब पढ़ाई और अन्य क्षेत्रों में सम्मान मिलता था। उसी से प्रेरित होकर कठिन परिश्रम से सफलता अर्जित की।
कार्टून फिल्म में है रुचि
एकता की रूचि पढ़ाई के अलावा प्रश्नमंच आदि प्रतियोगिता में भाग लेना और फुर्सत के क्षणों में कार्टून फिल्म देखना है। एकता के पिता जयंत कुमार बेहरा हाईस्कूल बसना में शिक्षक और माता बबीता गृहणी हैं। अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरूजनों को देने के साथ ही एकता बताती हैं कि उनके स्वर्गीय बड़े पिताजी का सपना उन्हें अधिकारी बनाना था।
प्रशासनिक सेवा में जाना लक्ष्य
अपने लक्ष्य के बारे में एकता ने बताया कि गणित उनका पसंदीदा विषय है, इसलिए 12 वीं तक की पढ़ाई गणित लेकर करेंगी। बाद प्रशासनिक सेवा में जाना उनका ध्येय है।
बधाई देने वालों का तांता
परिणाम की घोषणा होते ही बसना स्थित निवास पर एकता को बधाई देने वालों का तांता लग गया। वहीं एकता के मोबाइल पर बधाई देने भी कतार लगी रही। दोपहर में जिला मुख्यालय पहुंचकर जिला अधिकारियों से एकता ने शुभकामनाएं ली । 'नईदुनिया' से खास बातचीत में एकता ने बताया कि इस परिणाम के लिए वे पूरी तरह से आशान्वित थी।
ग्राम झगरेनडीह निवासी सरस्वती शिशु मंदिर बसना की छात्रा एकता बेहरा का कहना है कि उनके प्राचार्य रमेश कर को उन पर भरोसा था, साथ ही माता-पिता उन्हें प्रेरित करते रहे कि वह टॉप-10 में आ सकती है।
फेसबुक, वाट्सएप से दूर रहना जरूरी
एकता ने प्रश्नमंच प्रतियोगिताओं में अनेक पुरस्कार अर्जित किए हैं। एकता की रूचि ज्ञानवर्धक, मनोरंजक पुस्तकें पढ़ने में है। साथ ही फुर्सत के पलों में उसे कार्टून फिल्म देखना अच्छा लगता है। लक्ष्य प्राप्ति के लिए तैयारी के संबंध में एकता ने बताया कि हर दिन 2 से 4 घंटे तक पढ़ाई करती थी। सभी विषयों को पढ़ने का समय तय किया। अर्धवार्षिक परीक्षा के परिणाम के बाद जिस विषय में कमजोर थी, उस पर ज्यादा ध्यान केंद्रित किया। गणित का ट्यूशन किया। परीक्षा के एक महीने पहले से एकता ने 14 से 15 घंटे तक पढ़ाई की। एकता ने अन्य विद्यार्थियों के लिए दिए संदेश में कहा कि अच्छे रिजल्ट के लिए पढने का समय प्रबंधन, नियमित अध्ययन करना तथा फेसबुक, ट्वीटर, वाट्सएप से दूर रहना जरूरी है। एकता के पिता जयंत कुमार बेहरा सरकारी हाईस्कूल बसना में शिक्षक हैं, उनका मानना है कि सरकारी स्कूलें अच्छे रिजल्ट देने में किसी भी मामले में कम नहीं हैं, सरकारी स्कूलों ने भी अच्छा रिजल्ट दिया है। हां यह जरूर मानना है कि प्राइवेट स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने वाले पालक, सरकारी स्कूलों के पालकों के बनिस्बत अपने बच्चों की पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देते हैं ।
कलेक्टर से मिलने पहुंची एकता बेहरा
कलेक्टर उमेश कुमार अग्रवाल से उनके कार्यालय में जिले की मेधावी छात्रा एकता बेहरा ने मुलाकात की। एकता बेहरा की इस उपलब्धि के लिए कलेक्टर ने बधाई देते हुए आशीर्वाद दिया। उन्होंने एकता से चर्चा करते हुए उनकी भावी शिक्षा और कॅरियर के बारे में मार्गदर्शन दिया। एकता ने कलेक्टर को बताया कि वह कक्षा बारहवीं तक गणित विषय लेकर पढ़ना चाहती है। इसके बाद कला संकाय से स्नातक करेगी। वे भविष्य में प्रशासनिक सेवा के जरिए जनता की सेवा करने की इच्छुक है। कलेक्टर ने एकता के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए जिला प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
एकता ने बताया कि गांव झगरेनडीह के सुमीत उनके रोड मॉडल है। 4-5 पांच साल पहले उनकी मिली सफलता से सम्मान से प्रेरित हुई। उन्हें जब पढ़ाई और अन्य क्षेत्रों में सम्मान मिलता था। उसी से प्रेरित होकर कठिन परिश्रम से सफलता अर्जित की।
कार्टून फिल्म में है रुचि
एकता की रूचि पढ़ाई के अलावा प्रश्नमंच आदि प्रतियोगिता में भाग लेना और फुर्सत के क्षणों में कार्टून फिल्म देखना है। एकता के पिता जयंत कुमार बेहरा हाईस्कूल बसना में शिक्षक और माता बबीता गृहणी हैं। अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरूजनों को देने के साथ ही एकता बताती हैं कि उनके स्वर्गीय बड़े पिताजी का सपना उन्हें अधिकारी बनाना था।
प्रशासनिक सेवा में जाना लक्ष्य
अपने लक्ष्य के बारे में एकता ने बताया कि गणित उनका पसंदीदा विषय है, इसलिए 12 वीं तक की पढ़ाई गणित लेकर करेंगी। बाद प्रशासनिक सेवा में जाना उनका ध्येय है।
बधाई देने वालों का तांता
परिणाम की घोषणा होते ही बसना स्थित निवास पर एकता को बधाई देने वालों का तांता लग गया। वहीं एकता के मोबाइल पर बधाई देने भी कतार लगी रही। दोपहर में जिला मुख्यालय पहुंचकर जिला अधिकारियों से एकता ने शुभकामनाएं ली । 'नईदुनिया' से खास बातचीत में एकता ने बताया कि इस परिणाम के लिए वे पूरी तरह से आशान्वित थी।
ग्राम झगरेनडीह निवासी सरस्वती शिशु मंदिर बसना की छात्रा एकता बेहरा का कहना है कि उनके प्राचार्य रमेश कर को उन पर भरोसा था, साथ ही माता-पिता उन्हें प्रेरित करते रहे कि वह टॉप-10 में आ सकती है।
फेसबुक, वाट्सएप से दूर रहना जरूरी
एकता ने प्रश्नमंच प्रतियोगिताओं में अनेक पुरस्कार अर्जित किए हैं। एकता की रूचि ज्ञानवर्धक, मनोरंजक पुस्तकें पढ़ने में है। साथ ही फुर्सत के पलों में उसे कार्टून फिल्म देखना अच्छा लगता है। लक्ष्य प्राप्ति के लिए तैयारी के संबंध में एकता ने बताया कि हर दिन 2 से 4 घंटे तक पढ़ाई करती थी। सभी विषयों को पढ़ने का समय तय किया। अर्धवार्षिक परीक्षा के परिणाम के बाद जिस विषय में कमजोर थी, उस पर ज्यादा ध्यान केंद्रित किया। गणित का ट्यूशन किया। परीक्षा के एक महीने पहले से एकता ने 14 से 15 घंटे तक पढ़ाई की। एकता ने अन्य विद्यार्थियों के लिए दिए संदेश में कहा कि अच्छे रिजल्ट के लिए पढने का समय प्रबंधन, नियमित अध्ययन करना तथा फेसबुक, ट्वीटर, वाट्सएप से दूर रहना जरूरी है। एकता के पिता जयंत कुमार बेहरा सरकारी हाईस्कूल बसना में शिक्षक हैं, उनका मानना है कि सरकारी स्कूलें अच्छे रिजल्ट देने में किसी भी मामले में कम नहीं हैं, सरकारी स्कूलों ने भी अच्छा रिजल्ट दिया है। हां यह जरूर मानना है कि प्राइवेट स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने वाले पालक, सरकारी स्कूलों के पालकों के बनिस्बत अपने बच्चों की पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देते हैं ।
कलेक्टर से मिलने पहुंची एकता बेहरा
कलेक्टर उमेश कुमार अग्रवाल से उनके कार्यालय में जिले की मेधावी छात्रा एकता बेहरा ने मुलाकात की। एकता बेहरा की इस उपलब्धि के लिए कलेक्टर ने बधाई देते हुए आशीर्वाद दिया। उन्होंने एकता से चर्चा करते हुए उनकी भावी शिक्षा और कॅरियर के बारे में मार्गदर्शन दिया। एकता ने कलेक्टर को बताया कि वह कक्षा बारहवीं तक गणित विषय लेकर पढ़ना चाहती है। इसके बाद कला संकाय से स्नातक करेगी। वे भविष्य में प्रशासनिक सेवा के जरिए जनता की सेवा करने की इच्छुक है। कलेक्टर ने एकता के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए जिला प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC