जांजगीर-चांपा। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आज दसवीं का परीक्षा परिणाम जारी किया गया। जिले का परीक्षा परिणाम 50.49 फीसदी रहा। परीक्षा में इस बार भी बेटियों ने बाजी मारी है। जिले के 5 होनहार विद्यार्थियों ने टापटेन में दूसरा, सातवा, नौवा व दसवां स्थान हासिल किया है।
Pay-scale / Merit / Counseling / Appointment / Transfer / Court - case & all Chhatisgarh latest news - Source of Reliable Information
Ads Area
Follow Us
- ख़बरें अब तक
- सरकारी नौकरी
- Big Breaking News :सुप्रीमकोर्ट , शिक्षामित्र केस
- UPTET Merit / Counseling / Appointment
- rss
- MNP
- Online Bill Payment
- Online Booking
- Plan Change
- Registration / Payment Process for Landline
- SMS & Voice Calls
- Unlimited Calls
- Unlimited Internet Plan
- VAS services
- WiFi Hotspots
Breaking News
Govt Jobs : Opening
जानकी ने बनाया क्लास की पढ़ाई को मूल मंत्र
रायपुर। आज के छात्र स्कूल के बजाय घर की पढ़ाई में ज्यादा ध्यान देते हैं। वहीं जानकी सपहा, जिन्होंने घर में कम और क्लास रूम में शिक्षकों के द्वारा पढ़ाए जाने वाले विषय की थ्योरी व प्रैक्टिकल पर ज्यादा ध्यान दिया। इसी का परिणाम है कि उन्होंने दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 96.83 प्रतिशत अंक हासिल कर राज्य में छठवां स्थान प्राप्त किया।
उच्च वर्ग शिक्षकों को मिलेगी एचएम की वरिष्ठता
बिलासपुर(निप्र)। शासन ने हाईकोर्ट को बताया है कि उच्च वर्ग शिक्षकों (यूटीडी) को भी एचएम की वरिष्ठता देने का निर्णय लिया है। इस जवाब के बाद हाईकोर्ट ने अवमानना याचिका को निराकृत किया है। याचिकाकर्ता लक्ष्मण सिंह क्षत्री व अन्य ने अधिवक्ता अजय श्रीवास्तव के माध्यम से उच्च वर्ग शिक्षकों को हेडमास्टर प्राथमिक शाला की वरिष्ठता नहीं दिए जाने के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी।
दसवीं की टॉप-10 में आई एकता का सपना प्रशासनिक अधिकारी बनना
महासमुंद/बसना (ब्यूरो)। टॉप-10 में छठवें स्थान पर आई बसना सरस्वती शिशु मंदिर की छात्रा एकता बेहरा का सपना आईएएस कर प्रशासनिक अधिकारी बनने का है। एकता ने 96.83 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रावीण्य सूची में छठा स्थान हासिल की है। गणित विषय लेकर आगे की पढ़ाई करना चाहती है।
बड़े शहर टापर्स के लिए तरसे, रायगढ़-जांजगीर से थोक में निकले मेधावी
रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं बोर्ड के नतीजे गुरुवार को घोषित कर दिए। इस बार भी बड़े शहरों रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग -भिलाई और कोरबा को टापर्स के लिए तरसना पड़ा है। रायगढ़ और जांजगीर से थोक में बच्चे मेरिट लिस्ट में आए हैं।
शिक्षाकर्मियों का जिले से बाहर तबादला, पंचायत सचिव को नोटिस
बिलासपुर(निप्र)। सहायक शिक्षक पंचायतों का युक्तियुक्तकरण के तहत जिले से बाहर तबादला करने को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। इस पर कोर्ट ने सचिव पंचायत सहित अन्य को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। मामले में13 मई को सुनवाई होगी।
ट्रेनिंग पर लाखों खर्च..कोर्स पूरा फिर भी फेल
बिलासपुर(निप्र)। शिक्षकों की ट्रेनिंग में लाखों रुपए फूंकने वाले स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों का दावा है कि 10 वीं कक्षा का कोर्स समय पर पूरा कर लिया गया था। जिले में शिक्षक की कमी भी काफी हद तक दूर कर ली गई है। इसके बाद भी निराशाजनक परिणाम ने विभाग की योजनाओं की हवा निकाल कर रख दी है।
SSC result : मां करती हैं मजदूरी, बेटी ने 10वीं बोर्ड मेरिट में पाया दूसरा स्थान
जाजंगीर। छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट गुरुवार सुबह जारी कर दिया गया। जांजगीर की ही सुरुचि साहू ने टॉप टेन में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वे अपने नाना के घर में रहकर पढ़ती हैं और आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहती हैं। सुरुचि की मां मजदूरी करती हैं।
पटवारी और सचिव पर गिरी गाज
मुंगेली(निप्र)। कलेक्टर किरण कौशल ने गुरुवार को लोक सुराज अभियान के दूसरे दिन जिले के विकासखंड लोरमी के आधा दर्जन से अधिक गांवों का सघन भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान ग्रामीणों की शिकायत पर ग्राम लालपुर के पटवारी सुशील एक्का और शौचालय निर्माण कार्यों में प्रगति कम पाए जाने पर एवं लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत सचिव ढ़ाल भार्गव को मौके पर निलंबित करने के निर्देश दिए।
जयप्रकाश का दसवीं बोर्ड परीक्षा में नौंवा स्थान
धमतरी। धमतरी के सरस्वती शिशु मंदिर उमावि के छात्र जयप्रकाश साहू ने दसवी बोर्ड परीक्षा के प्रदेश के टॉप टेन में 96.33 प्रति अंक हासिल कर नौंवा स्थान बनाया है। गणित विषय में 100 में 100 अंक हासिल किया है। वह इसी विषय पर आगे की पढ़ाई कर साफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता है।
Subscribe to:
Posts (Atom)