कोरबा. जिले के
साथ ही प्रदेश भर के शिक्षाकर्मियों के अच्छे दिन आने वाले हैं। पखवाड़े भर
तक चले आंदोलन व धरना प्रदर्शन के बाद अंतत: सरकार ने अब शिक्षाकर्मियों
की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक के बाद एक कई निर्देश दिए गए हैं।
Pay-scale / Merit / Counseling / Appointment / Transfer / Court - case & all Chhatisgarh latest news - Source of Reliable Information
Ads Area
Follow Us
- ख़बरें अब तक
- सरकारी नौकरी
- Big Breaking News :सुप्रीमकोर्ट , शिक्षामित्र केस
- UPTET Merit / Counseling / Appointment
- rss
- MNP
- Online Bill Payment
- Online Booking
- Plan Change
- Registration / Payment Process for Landline
- SMS & Voice Calls
- Unlimited Calls
- Unlimited Internet Plan
- VAS services
- WiFi Hotspots
Breaking News
- क्या रमन सिंह चौथी बार मुख्यमंत्री बन पाएंगे?
- शिक्षक भर्ती बोर्ड ने 2331 रिक्त पदों पर निकाली वैकेंसी, सैलरी जान खुश हो जायेंगे आप
- अतिथि शिक्षक के रूप में नियुक्ति मिलने पर मां-बाप के सपने हुए पूरे-अंजनी बाई
- जहां पहले से हैं शिक्षक वहीं कर दी नई पोस्टिंग
- 57 हजार परीक्षार्थियों के लिए बनाए 142 केंद्र
Govt Jobs : Opening
दूसरे स्कूल में शिक्षक नहीं होंगे अटैच
मुंगेली(निप्र)। कलेक्टर किरण कौशल ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में शिक्षा
गुणवत्ता अभियान के तहत प्राचार्यों एवं बीईओ की बैठक ली। उन्होंने निर्देश
देते हुए कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों की पढ़ाई कर विशेष ध्यान देंगे।
दूसरे स्कूलों में शिक्षकों का अटैचमेंट नहीं करें।
शिक्षाकर्मी के रिक्त पदों के लिए सीधी भर्ती, सीईओ व अध्यक्ष आमने-सामने
जिला
पंचायत के माध्यम से शिक्षाकर्मियों के रिक्त पदों पर होने वाली भर्ती को
लेकर अध्यक्ष माया बेलचंदन व सीईओ जिला पंचायत आमने-सामने आ गए हैं। इस
मामले को लेकर सीईओ जहां रिक्त पदों पर बेहतर शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर
प्रयासरत हैं। वहीं अध्यक्ष के तरफ से पहले म्यूचल व पति-प|ी के प्रकरणों
के आधार पर ट्रांसफर के बाद ही सीधी भर्ती प्रक्रिया पूरी करने को लेकर
कोशिश कर रही हैं।
छुट्टी लेने के लिए बनवाए गए फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट की जांच करेगा स्वास्थ्य विभाग
ट्रांसफर आर्डर के बाद रिलीव होने से बचने 293 शिक्षकों ने बनाया था बीमारी का बहाना
भास्कर न्यूज | रायगढ़ अतिशेष शिक्षकों के फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट के सहारे अवकाश लेने के मामले में स्वास्थ्य विभाग जांच करेगा । रायगढ़ जिले से दूसरे जिले में हुए ट्रांसफर के बाद रिलीव होने से बचने के लिए 564 में से 293 शिक्षकों ने बीमारी का बहाना बनाकर थोक में मेडिकल सर्टिफिकेट जारी किए थे।
भास्कर न्यूज | रायगढ़ अतिशेष शिक्षकों के फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट के सहारे अवकाश लेने के मामले में स्वास्थ्य विभाग जांच करेगा । रायगढ़ जिले से दूसरे जिले में हुए ट्रांसफर के बाद रिलीव होने से बचने के लिए 564 में से 293 शिक्षकों ने बीमारी का बहाना बनाकर थोक में मेडिकल सर्टिफिकेट जारी किए थे।
शासन का आदेश, 31 मई के बाद नहीं होंगे शिक्षाकर्मियों के तबादले
शिक्षक (पंचायत) संवर्ग शिक्षाकर्मियों के तबादले 31 मई के बाद नहीं होंगे। राज्य शासन ने इस बारे में दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। अफसरों ने बताया कि पति प|ी को एक स्थान पर पोस्टिंग देने सहित किसी भी
स्थिति में तयशुदा तारीख के बाद तबादले नहीं किए जाएंगे।
सरकारी जॉब न्यूज : सरकारी नौकरी - Government Jobs - Alerts : 19/05/2016
- यूपीएसएसएससी भर्ती में 405 आबकारी कांस्टेबल के पद : अंतिम तिथि – 27 मई 2016
- यूपीएसएसएससी भर्ती में 478 जूनियर इंजीनियर के पद : अंतिम तिथि – 25 मई 2016
- रेलटेल कारपोरेशन भर्ती में 21 डिस्ट्रिक्ट मैनेजर व डेस्क सपोर्टस इंजीनियर के पद : अंतिम तिथि – 10 जून 2016
- बीएसएफ भर्ती में 622 हेड कांस्टेबल (एचसी) और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) के पद : अंतिम तिथि – 15 जुलाई 2016
Job : व्याख्याता पंचायत के 99 पदों पर भर्ती होगी
जिले में व्याख्याता पंचायत के 99 पदों पर भर्ती को हरी झंडी मिल गई है। जिले में सबसे अधिक 26 पद गणित के खाली हैं। सभी पद 15 जुलाई तक भरने कहा गया है।
यूजीसी का नया फरमान बना शिक्षकों के गले की फांस
नई दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की एकेडमिक परफार्मेंस इंडेक्स (एपीआइ) स्कीम देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के भविष्य पर संकट के बादल लेकर आई है।
केंद्र सरकार आधार कार्ड के जरिए बनाएगी हर बच्चे का रिपोर्ट कार्ड
देशभर के सभी स्कूली बच्चों का अब आधार कार्ड या यूनिक नंबर के जरिए रिपोर्ट कार्ड तैयार होगा। यानी, आधार कार्ड या यूनिक नंबर बच्चे की पहचान बनेगा। मानव संसाधन विकास मंत्रालय इसी नंबर से बच्चे के
सीएम के सामने बच्चे ने सुनाया पहाड़ा, 9 एकम 9 और 9 दूनी दस
कोरबा (निप्र)। लामपहाड़ में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह
ने प्राइमरी स्कूल के बच्चों की क्लास ली। दो बच्चों को बुलाया व गिनती
सुनाने कहा। एक बच्चा नौ एकम नौ और नौ दूनी दस का पहाड़ा बोलकर चुप हो गया
और दूसरे ने 17 तक गिनती पूरी कर रमन से कहा कि एकर आगू नई जानव । शिक्षा
गुणवत्ता अभियान के कदम यहां नहीं पड़े।
102 शिक्षकर्मियों की नहीं हुई पदस्थापना
जांजगीर-चांपा. जिला
मुख्यालय जांजगीर और चांपा नगरपालिका में 102 शिक्षक संवर्ग की नियुक्ति
हुई थी। लेकिन ज्यादातर शिक्षक संवर्ग ने समय पर ज्वाइनिंग नहीं ली। वहीं
ऐनवक्त पर मामला न्यायालय चला गया। जिसके चलते वर्ग दो व तीन की भर्ती पर
रोक लग गई। यह मामला अब तक न्यायालय में लंबित है।
अंग्रेजी विषय में पदोन्नति के लिए 77 पद, पात्र अभ्यर्थी सिर्फ 5
धमतरी (ब्यूरो)। शिक्षक पंचायत के रिक्त पदों में पदोन्नति के लिए जिले
के 2500 सहायक शिक्षक कतार में है, जिसमें सिर्फ 5 शिक्षकों के पास
अंग्रेजी साहित्य विषय है, जबकि अंग्रेजी विषय में पदोन्नति के लिए जिले
में 77 पद रिक्त है। वहीं अन्य विषयों में रिक्त पदों की संख्या काफी कम
है।
अपने ही विभाग के आंकड़ों काे झुठला गए शिक्षा मंत्री केदार कश्यप
छत्तीसगढ़ की सरकारी शिक्षण संस्थाओं में शिक्षा को बढ़ावा देने और बच्चों की दर्ज संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से केन्द्र और राज्य दोनों ही सरकारों ने शिक्षा से संबंधित तमाम योजनाएं संचालित कर रखी हैं, लेकिन हैरत की बात यह है कि जिस विभाग की तमाम योजनाएं स्कूलों में संचालित हो रही हैं उसी विभाग के विभागीय मंत्री को सरकारी स्कूलों में घट रहे विद्यार्थियों का आंकड़ा तक नहीं पता.
एक साल की हो सकती है M.Ed. की डिग्री
शिमला: एम.एड. कोर्स को एक साल कोर्स करने की सिफारिश की गई है। बी.एड. के 2 वर्षीय कोर्स किए जाने के बाद एम.एड. को एक वर्षीय कोर्स करने की सिफारिश की गई है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एम.एच.आर.डी.) द्वारा गठित की गई उच्च स्तरीय समिति ने यह सिफारिश की है।
खाली पड़े हैं लाखों के वेतन वाले ये पद...
भारत में जहां बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। कुशल कर्मियों को भी नौकरियां नहीं मिल रही हैं, वहीं दूसरी ओर ब्रिटेन कुशल कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा है। एक वेबसाइट के मुताबिक इंजीनियर, नर्स, डेवलपर्स, टीचर्स और शैफ के पदों के लिए कुशल कर्मचारियों की तलाश है।
Expose : ट्रांसफर आर्डर के बाद बीमार हुए 293 शिक्षक रिलीविंग से बचने दिया मेडिकल सर्टिफिकेट
जिले में अतिशेष शिक्षकों के ट्रांसफर आर्डर के बाद 293 शिक्षाकर्मी बीमार हो गए हैं। दूसरे जिलों में जाने से बचने के लिए शिक्षाकर्मियों ने थाेक में मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाकर जनपदों एवं बीइओ कार्यालय में जमा कराए हैं । जिला प्रशासन अब इसकी जांच कराने की बात कह रहा है।
जांजगीर-चाम्पा जिला CEO ने निकाला आदेश 20 मई तक अप्रैल का वेतन भुगतान न करने पर BEO & CEO का वेतन रूकेगा...
जांजगीर-चाम्पा जिला CEO ने निकाला आदेश 20 मई तक अप्रैल का वेतन भुगतान न करने पर BEO & CEO का वेतन रूकेगा...
शिक्षक पंचायत के ट्रांसफर के लिए मिले सैकड़ों आवेदन
जांजगीर चांपा. शिक्षक
पंचायत संवर्ग के लगभग पांच सौ से अधिक दंपती ऐसे हैं। जो नौकरी तो कर रहे
हैं पर दोनों एक दूसरे से वर्षों से अलग रहते हैं। शासन ने कार्यरत दंपत्ति
को एक ही स्थान पर पदस्थ करने ट्रांसफ नीति घोषित की है।
स्कूलों से सीसीई पद्धति हटाने की तैयारी
कोरबा (निप्र)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीबीएसई) एक बार फिर
शिक्षा प्रणाली में संशोधन करने की तैयारी कर रहा है। नए सिस्टम में जहां
पिछले 5-6 वर्षों से लागू जनरल प्रमोशन की सुविधा को खत्म किया जा रहा है,
वहीं कंटीन्यूस एंड कॉम्प्रहेंसिव एवेल्यूशन (सीसीई) पद्धति को भी हटाए
जाने पर भी विचार किया जा
जमानत पर छूटे और बन गए शिक्षा विभाग के मुखिया
बिलासपुर(निप्र)। रायगढ़ डीईओ एनके द्विवेदी पर गंभीर आरोप होने के बाद
भी ऊपर वाले की कृपा बरसती रही है। मुंगेली जिले में फर्जी अनुकंपा नियुक्त
करने के मामले में जमानत पर छूटे तो सीधे रायगढ़ जिला शिक्षा अधिकारी जैसे
महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी मिल गई। ऊपर बैठे अपने आकाओं के दम पर जहां
चाही पोस्टिंग कराई और शहर व आसपास जमीन जायदाद खरीदने में जमकर पैसा
लगाया।
शराब पीकर स्कूल आता है प्रधानपाठक, करता है दुर्व्यवहार
लवन नगर। विकासखंड बलौदाबाजार के ग्राम पंचायत मरदा के प्राथमिक स्कूल
के प्रभारी प्रधानपाठक का गैरिजम्मेदाराना मामला सामने आया है। शिक्षकों के
अनुसार वे रोज शराब पीकर स्कूल आते हैं और शराब के नशे में दुर्व्यवहार
करता है। प्रभारी प्रधानपाठक की हरकतों से शिक्षक काफी परेशान हैं।
स्कूल में गणित के शिक्षक नहीं, फिर भी लाए 100 में 100 अंक
राजनांदगांव। सरकारी स्कूल की अव्यवस्थाओं को दरकिनार
कर छोटे से गांव पेंड्रीकला के एक मजदूर के बेटे ने अपनी लगन व मेहनत से
फिर ऐसा कारनामा कर दिखाया है कि लोगों के मन से सरकारी स्कूल को लेकर जमी
भावना बदल जाएगी। कक्षा दसवी के गणित के पर्चे में छात्र नोहर साहू ने 100
में 100 अंक हासिल किया है।
सरकार ने शिक्षकों से की वादा खिलाफी : संघ
मिहिजाम, जामताड़ा : रविवार को आदर्श मध्य विद्यालय गोराईनाला में
मिहिजाम अंचल के पारा शिक्षकों की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता विजय यादव ने
की। बैठक में सरकार द्वारा 25 फीसद मानदेय एवं 10 फीसद वार्षिक वृद्धि का
लिखित समझौता को वादा खिलाफी बताया।
पंचायत शिक्षकों को मई के अंत तक मिलेगी पदोन्नति
कवर्धा। विगत दो वर्षों से पदोन्नति की बांट जोह रहे पंचायत शिक्षकांें
को मई माह के अंत तक पदोन्नति का सौगात मिलेगी। पति-पत्नी के तहत जिले से
बाहर जाने के इच्छुक सभी पात्र 154 पंचायत शिक्षकों को अनापत्ति प्रमाण
पत्र जारी करते हुए संबंधित जिला पंचायत को पत्र प्रेषित कर दिया गया है।
Subscribe to:
Posts (Atom)