छत्तीसगढ़ के रायपुर में पिछले 3 महीने से वेतन नहीं मिलने से परेशान तिल्दा ब्लांक के शिक्षाकर्मियों ने शनिवार को आक्रोशित होकर बीईओ ऑफिस का घेराव कर तालाबंदी कर दी. जिला शिक्षा अधिकारी के आश्वासन पर पर शिक्षाकर्मियों नें एक सप्ताह के भीतर मार्च माह तक का भुगतान नहीं करने पर अनिश्चित कालिन हड़ताल पर जाने की बात कही है.
Pay-scale / Merit / Counseling / Appointment / Transfer / Court - case & all Chhatisgarh latest news - Source of Reliable Information
Ads Area
Follow Us
- ख़बरें अब तक
- सरकारी नौकरी
- Big Breaking News :सुप्रीमकोर्ट , शिक्षामित्र केस
- UPTET Merit / Counseling / Appointment
- rss
- MNP
- Online Bill Payment
- Online Booking
- Plan Change
- Registration / Payment Process for Landline
- SMS & Voice Calls
- Unlimited Calls
- Unlimited Internet Plan
- VAS services
- WiFi Hotspots
Breaking News
Govt Jobs : Opening
बीईओ से कमिश्नर ने मांगा जबाव
अंबिकापुर। सरगुजा संभाग के कमिश्नर टीसी महावर ने अंबिकापुर के
विकासखंड शिक्षा अधिकारी डॉ.बृजेश पांडेय को वेतन व मानदेय भुगतान में
लापरवाही की शिकायत पर नोटिस जारी करते हुए तीन दिनों में जवाब प्रस्तुत
करने कहा है,अन्यथा कार्रवाई की चेतावनी दी है।
पानी खोजता रहा, शिक्षक भी नहीं मिले
भोपाल.
राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने मध्यप्रदेश
का दौरा करके कुछ अच्छी बातों की तारीफ की, तो कमियों पर एेतराज भी जताया।
उरांव बोले- झाबुआ घूमा, तो पानी को खोजता फिरा। इंसानों के लिए पानी मिला,
लेकिन पशु-पक्षियों के लिए कहीं नहीं।
प्रयोगशाला सहायक व बेरोजगार कराएंगे व्यापमं की परीक्षा
जांजगीर-चाम्पा। टीसीएल कालेज में व्यापमं की परीक्षा 5 मई को अव्यवस्थाओं के बीच संचालित होगी। यहां कमरों की सापᆬ-सपᆬाई नहीं की गई है साथ ही वीक्षकों की ड्यूटी भी व्यापमं के मापदण्ड के अनुरूप नहीं लगाते हुए प्रयोगशाला स्टापᆬ और कुछ बेरोजगार लोगों की ड्यूटी लगा दी गई है।
अब कॉमिक्स के जरिए मातृभाषा में बच्चे करेंगे पढ़ाई
रायपुर। परम्परागत शिक्षा और शिक्षण पद्धति से ऊब चुके
बच्चों को अब कॉमिक्स के जरिए पढ़ाया जाएगा। पहली-दूसरी के बच्चों को
कॉमिक्स के जरिए पाठ को रोचक बनाकर पढ़ाने के लिए शिक्षकों को ट्रेनिंग दी
जा रही है। कॉमिक्स क्षेत्रीय बोली यानी जिस बोली को बच्चा घर में
सीखता है, उसी के हिसाब से कॉमिक्स बना कर पढ़ाया जाएगा। बस्तर अंचल में
खासकर हल्बी, भतरी मातृभाषा के बच्चों सबसे पहले कॉमिक्स के जरिए
कागजों में काम पूरा, जमीनी हकीकत कुछ और
कांकेर . दिव्यांग बच्चों के लिए फे्रंडली टायलेट योजना अंतर्गत 54 की लागत से बनने वाले शौचालयों का 90 प्रतिशत राशि का भुगतान हो चुका है। कागजों में 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण बताए जा रहे हैं, लेकिन हकीकत में कहीं भी शौचालय पूर्ण नहीं हैं, जिससे बच्चों को सुविधा मिल सके।
स्कूल से गायब शिक्षक 12 दिनों बाद पहुंचा घर
भिलाईनगर ! पिछले 13 दिनो से घर से लापता शिक्षक नरेश यादव अपने घर लौट गये है। उसके घर आने की सूचना से जहां उनके परिवार ने राहत की सास ली है तो पुलिस को भी इस सूचना से सुकुन मिला है। उल्लेखनीय है कि प्रगति नगर निवासी शिक्षक नरेश यादव 20 अप्रैल को अपने घर से न्यू खुर्सीपार स्थित जवाहर लाल नेहरु स्कूल के लिये निकले थे। स्कूल जाने के बाद वे स्कूल से कही चले गये।
जो मेरी मर्जी से काम नहीं करेगा उसे हटा दूंगा: शिक्षा मंत्री
रायपुर. लगातार विवाद और बोर्ड परीक्षाओं में सरकारी स्कूलों के कमजोर प्रदर्शन के बाद शिक्षा विभाग के कामकाज पर लगातार उंगलियां उठ रही हैं। ऐसे में शिक्षा मंत्री केदार कश्यप सबके निशाने पर हैं। दैनिक भास्कर ने मंत्री से सारे मुद्दों को लेकर सीधी बात की। उन पर सबसे बड़ा आरोप यही लग रहा है कि विभाग के अफसर उनकी सुनते नहीं। इस कारण व्यवस्था सुधरने के बजाय बिगड़ रही है।
सरकारी स्कूलों में साल दर साल घट रही दर्ज संख्या
शासकीय शिक्षण संस्थाओं में शिक्षा को बढ़ावा देने और बच्चों की दर्ज संख्या बढ़ाने के उद्धेश्य से केंद्र और राज्य सरकार तमाम शिक्षा से योजनाएं संचालित कर रखी है. शिक्षा विभाग के उदासीनता के कारण महासमुंद जिले में ये योजनाएं फ्लाप नजर आ रही हैं. ये हम नहीं बल्कि शिक्षा विभाग के शासकीय आंकड़े खुद ही बयां कर रहे है.
स्कूल शिक्षामंत्री ने प्राचार्यों को दिखाया तेवर, कहा- रिजल्ट चाहिए बेहतर
रायपुर(निप्र)। स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने मंगलवार को छत्तीसगढ़
माध्यमिक शिक्षा मंडल कार्यालय के सभागार में सरकारी स्कूलों के
प्राचार्यों की बैठक ली। उन्होंने सभी प्राचार्यों को अपने-अपने स्कूल में
बेहतर से बेहतर परिणाम लाने के लिए कहा। मंत्री ने कहा कि समय रहते परिणाम
सुधारें, नहीं खैर नहीं ।
प्रयोगशाला सहायक व बेरोजगार कराएंगे व्यापमं की परीक्षा
जांजगीर-चाम्पा। टीसीएल कालेज में व्यापमं की परीक्षा 5 मई को
अव्यवस्थाओं के बीच संचालित होगी। यहां कमरों की सापᆬ-सपᆬाई नहीं की गई है
साथ ही वीक्षकों की ड्यूटी भी व्यापमं के मापदण्ड के अनुरूप नहीं लगाते हुए
प्रयोगशाला स्टापᆬ और कुछ बेरोजगार लोगों की ड्यूटी लगा दी गई है।
सुकमा में ग्रीष्मकालीन अवकाश रद्द
सुकमा | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के बस्तर के सुकमा जिले के कलेक्टर ने सभी शिक्षक-शिक्षकाओं का ग्रीष्मकालीन अवकाश रद्द कर दिया है. सुकमा कलेक्टर ने यह कदम 21वीं के परीक्षा परिणाम अत्यंत खराब रहने के कारण उठाया है.
दसवीं में टॉप करने वाले छात्रों को शिक्षक ने दिया हवाई यात्रा का ऑफर
गुमनाम रहकर अपने छात्रों में शिक्षा की अलख जगा रहे शिक्षकों के अनेको उदाहरण आपने सुने होंगे लेकिन छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के एक शिक्षक ने दसवीं कक्षा के अपने छात्रों को प्रोत्साहन देने का अलग तरीका निकाला है।
शिक्षाकर्मियों का जिले से बाहर तबादला, पंचायत सचिव को नोटिस
बिलासपुर(निप्र)। सहायक शिक्षक पंचायतों का युक्तियुक्तकरण के तहत जिले
से बाहर तबादला करने को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। इस पर कोर्ट ने सचिव
पंचायत सहित अन्य को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। मामले में13 मई को
सुनवाई होगी।
पदोन्नति के लिए नहीं बचा पद, शिक्षाकर्मियों में आक्रोश
कोरबा |
जिला पंचायत शासन की अधिसूचना के विपरीत शिक्षाकर्मियों के 50 प्रतिशत
पदोन्नति के रिक्त पदों पर भी सीधी भर्ती कर दी है। जबकि नियम यह है कि
रिक्त 50 प्रतिशत पदों पर सीधी भर्ती तो 50 प्रतिशत पदों की पूर्ति
पदोन्नति से की जानी है।
दूसरों के लिए सहारा बनी उर्मिला, मंजू सहित 11 को सरगुजा श्रम श्री सम्मान
भास्कर संवाददाता | अंबिकापुर सालों मजदूरी करने के बाद खुद का होटल खोला और अब खुद के साथ दूसरों को
सहारा दे रही हैं। ये कहानी है सीतापुर क्षेत्र के राधापुर क्षेत्र की
मंजू चौबे की जिन्होेंने खुद की मेहतन से यह सब हासिल किया है। उनके साथ कई
महिलाओं को इससे जुड़कर सहारा मिल रहा है।
शिक्षक संघ की बैठक आज
भानुप्रतापपुर
| छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ की संभाग स्तरीय बैठक 1 मई को दोपहर 12 बजे शासकीय
कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर में रखी गई है। इसमें संभाग के
बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, बस्तर, कोंडागांव, नारायणपुर, कांकेर के
पदाधिकारी भाग लेंगे।
10वीं की मेरिट सूची में छत्तीसगढ़ के राहुल देवांगन ने मारी बाजी
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं की परीक्षा में शामिल कुछ छात्रों के रोके गए परीणाम जारी कर दियें है. इसमें भिलाई के पंडित जवाहर लाल नेहरू विद्यालय खुर्सीपार के छात्र राहुल देवांगन ने मेरिट सूची में 95 फीसदी अंक लाकर टॉप टेन में 6वां स्थान हासिल किया है.
Subscribe to:
Posts (Atom)