Facebook

Govt Jobs : Opening

10वीं बोर्ड परीक्षा, मैथ के पेपर में भी दिखी व्यवस्था की खामियां

बिलासपुर. छात्रों ने भारी अव्यवस्थाओं के बीच दसवीं बोर्ड की दूसरा पर्चा भी दिया। सोमवार को 10वीं का गणित का पेपर था। इस पेपर में भी एक भी नकल प्रकरण नहीं बना। वहीं सोमवार को भी 10 उड़नदस्ता दल में से केवल 8 दल ही केंद्रों का भ्रमण करने 8 रूटों पर गए। इसमें दो दल ने गाड़ी को कंडम बता कर जाने से मना कर दिया।
वहीं बोर्ड के निर्देश के बाद भी परीक्षा केंद्रों में छात्रों के लिए फर्स्ट एड बाक्स भी उपलब्ध नहीं है। सोमवार की परीक्षा में लाखासार केंद्र में परीक्षा दे रही छात्रा बेहोश हो गई, उसे वहां कोई मेडिकल की सुविधा नहीं मिली। परिजनों छात्रा को आधी परीक्षा से ही इलाज के लिए अस्पताल ले गए।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं की दूसरी परीक्षा सोमवार को हुई। सोमवार को होने वाला दूसरा प्रश्नपत्र गणित का था।
यह पेपर भी छात्रों ने अव्यवस्थाओं के बीच दी पहली परीक्षा के बाद जिला शिक्षा विभाग का दावा किया गया था कि दूसरे पेपर में व्यवस्था सुधार ली जाएगी, लेकिन बैठक व्यवस्था काफी खराब केंद्रों में मिली। एक लोगों के बैठने वाले बेंच पर दो छात्रों को बैठाया गया था। जिससे दोनों छात्र अपने पेपर हल नहीं कर पा रहे थे। दोनों छात्रों के हाथ आपस में टकरा जा रहे थे।
वहीं जब एक छात्र अपनी उत्तरपुस्तिका फैला रहा था तो दूसरा नहीं फैला पा रहा था। जबकि इसकी शिकायत छात्र पहले ही पेपर में की थी। वहीं उड़नदस्ता टीम भी भ्रमण के दौरान केंद्राध्यक्षों को व्यवस्था सुधारने निर्देश दिए थे। इसके बाद वेदपरसदा में जमीन पर बैठने कर परीक्षा देने वाले छात्रों को केवल 90 फर्नीचर उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा सभी केंद्रों में पहले पेपर जैसी ही व्यवस्था है। वहीं इन्हीं अव्यवस्थाओं के बीच 14 फरवरी को 12वीं के छात्र भी परीक्षा देंगे।
गाड़ी कंडम बता नहीं गए दो उड़नदस्ता दल
परीक्षा के लिए जिला शिक्षा विभाग द्वारा 10 उड़नदस्ता दल बनाया गया है। सभी दलों की कमान विभाग प्रमुख को सौंपी गई है। इसमें पहले पेपर में भी 9 दल गए थे। इसमें 7 दलों के प्रभारी नहीं पहुंचे थे। वहीं स्थित दूसरे पेपर में भी हुई। इसमें 8 दल भ्रमण करने गए। इसमें भी कई दलों के प्रभारी नहीं पहुंचे। पर्यवेक्षकों को बुलाकर उड़नदस्ता दल में शामिल किया गया। पहली परीक्षा में भी जिला पुनर्वास अधिकारी चमेली चंद्राकर नहीं गई थी, दूसरे पेपर में भी नहीं पहुंची। वहीं मछली पालन विभाग के उपसंचालक एके महेश्वर इस परीक्षा में गाड़ी कंडम हो गई है बता कर नहीं आए। इस तरह दो दल नहीं गए। जबकि की गाड़ी के व्यवस्था के लिए बोर्ड द्वारा पैसे स्वीकृत किए जाते हैं।
त्रिभुज के क्षेत्रफल ने परीक्षार्थियों को उलझाया
सोमवार को 10वीं के गणित का पेपर था। इसमें छात्रों को बहुलक और त्रिभुज का क्षेत्रफल निकालना छात्रों को खूब उलझाया। परीक्षा देकर निकले छात्र दीपक राजपूत ने बताया कि गणित का पेपर बहुत ही कठिन आया था। इसे हल करने में समय कम पड़ गया। वहीं राहुल ध्रुव ने बताया कि बहुलक और समानान्तर माध्य निकालने में ज्यादा समय लग गया। वहीं दिलखुश चौधरी और राजीव गेंदले ने बताया कि त्रिभुज का क्षेत्रफल निकालना काफी कठिन था। इसके कारण सभी प्रश्न हल नहीं कर पाए। इन प्रश्नों को हल करने में ही ज्यादा समय लग गया।
परीक्षा केंद्रों में नहीं है मेडिकल व्यवस्था
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सभी परीक्षा केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं को पूर्ण करने जिला शिक्षा विभाग को निर्देश दिया है। जिला शिक्षा विभाग द्वारा बोर्ड के निर्देशों का भी पालन नहीं किया जा रहा है, जबकि बोर्ड ने इन सुविधाओं के लिए बजट भी पास किया है। केंद्रों में न ही सही फर्नीचर की व्यवस्था और न ही पानी की। वहीं शहर के किसी भी केंद्र में मेडिकल की व्यवस्था नहीं हैं। सोमवार की परीक्षा के दौरान लाखासार परीक्षा केंद्र में छात्रा बेहोश हो गई। इस दौरान उसे न ही केंद्र में कोई मेडिकल व्यवस्था मिली और न ही वहीं घंटों तक कोई डॉक्टर पहुंचा।
नहीं बना एक भी प्रकरण
10वीं के गणित के पेपर में भी जिले के 142 केंद्रों में एक भी नकल प्रकरण नहीं बनाए गए। इसमें उड़नदस्ता दल और अधिकारियों का कहना था कि सेंटर में फर्नीचर को लेकर थोड़ी अव्यवस्था रही, परंतु नकल प्रकरण कहीं नहीं बना। सभी जगह पेपर सामान्य हुआ।
12वीं की पहली परीक्षा आज
हायर सेकेंडरी स्कूल की पहली परीक्षा मंगलवार को होगी। इसके लिए भी जिले में 142 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12.15 बजे तक चलेगी। 12वीं की परीक्षा में जिले में 23 हजार 219 छात्र परीक्षा देंगे। 12वीं का पहला पेपर हिंदी का है।
की गई है सुविधा
जिला शिक्षा अधिकारी हेमंत उपाध्याय ने बताया कि कहीं भी कोई नकल प्रकरण नहीं बना है। सभी केंद्रों में मेडिकल व्यवस्था के लिए सीएमएचओ को लेटर भेजा गया था। वहीं सीएमएचओ बीबी बोर्ड का कहना है कि मुझे देखना पड़ेगा कि शिक्षा विभाग से लेटर आया है कि नहीं।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();