Facebook

Govt Jobs : Opening

शिविर में स्कूलों में शिक्षकों की व्यवस्था करने की मांग

ओड़गी विकासखंड के ग्राम पंचायत उमझर स्कूल प्रांगण में आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में मिले 134 आवेदनों में से मौके पर 70 आवेदनों का निराकरण किया गया। शेष 64 लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए गए।
शिविर के दौरान भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े ने ग्रामीण इलाकों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए शिक्षकों की व्यवस्था कराने की मांग की। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कमी वाले स्कूलों में अतिथि शिक्षक की व्यवस्था करने कहा।

शिविर में जिला पंचायत उपाध्यक्ष गिरीश गुप्ता ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत प्रत्येक घरों में टायलेट बनवाए गए हैं, उसका लोग उपयोग करें। उन्होंने पटवारियों को किसानों के साथ जुड़कर कार्य करने की बात कही, ताकि जाति, निवास व आय जैसे प्रमाण पत्रों में विलंब न हो। कार्यक्रम को कलेक्टर जीआर चुरेंद्र एवं जिला पंचायत सीईओ संजीव कुमार झा ने भी संबोधित करते हुए ग्राम पंचायतों में समूह का गठन कर गांव को नशा मुक्त बनाने की बात कही। शिविर में महिला बाल विकास विभाग द्वारा छोटे बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया, वहीं गर्भवती महिलाओं की गोदभराई कराई गई। खाद्य विभाग द्वारा उज्जवला योजना के तहत हितग्राहियों को निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किया गया। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत दो हितग्राहियों को दस-दस हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया। इस दौरान ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां बांटी गईं। शिविर में जिला पंचायत सदस्य विजय प्रताप सिंह, ओड़गी एसडीएम केपी साय, जनपद सीईओ श्रवण कुमार मरकाम आदि उपस्थित थे। 

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();