Facebook

Govt Jobs : Opening

आधे-अधूरे सिलेबस के साथ बस्तर विवि की 9 दिसंबर से परीक्षा होगी शुरू, जानिए कहां रह गई चूक

जगदलपुर . बस्तर विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं 15 केंद्रों में 9 जनवरी से शुरू होंगे। पिछले वर्ष की तुलना में चार नए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रश्नपत्रों का वितरण शनिवार से किया जाएगा। प्रश्नपत्र परीक्षा केंद्र के नजदीकी थानो में रखे जाएंगे। वहीं प्रवेश पत्र कॉलेजों से वितरित किए जा रहे हैं।
इसके अलावा ऑनलाइन भी प्रवेश पत्र विवि की वेबसाइट से निकाला जा सकता है। सेमेस्टर परीक्षाएं फरवरी माह तक चलेंगी। इसमें लगभग 5 हजार विद्यार्थी परीक्षा में बैठेंगे।
विश्वविद्यालय अध्ययन शाला में सेमेस्टर कक्षाओं का सिलेबस पूर्ण नहीं हो पाया था, संविदा प्राध्यापक की सेवाएं दिसंबर के प्रथम सप्ताह में ही समाप्त हो गई थी, जिसके बाद विवि की अध्ययनशाला में आगे की पढ़ाई नहीं हो पाई। इसके अलावा अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति भी अभी तक नहीं हो पाई है। जिसकी वजह से अध्ययन अध्ययनशाला में प्रभावित हुआ। परीक्षा विभाग के सहायक कुलसचिव एआर चौरे ने बताया कि प्रश्नपत्रों का वितरण परीक्षा केंद्रों के नजदीकी थानों में होगा। सेमेस्टर परीक्षाओं की तैयारी पूरी हो गई है।
अब तक नहीं हो पाई अतिथि शिक्षकों की भर्ती
बस्तर विवि के विद्यार्थियों ने नाम गोपनीय रखने कहते हुए बताया कि प्राध्यापको की कमी से सिलेबस अब तक पूरा नहीं हो पाया है, अधूरी तैयारी के साथ ही परीक्षा देने जा रहे हैं। हमे कोर्स से संबंधित गाइडों का सहारा लेकर पढ़ाई करनी पड़ रही है। जब अध्ययनशाला में ही यह हाल है तो बाकी कॉलेजों का क्या होगा। गौारतलब हो कि बस्तर विवि में बिच सत्र में ही संविदा प्राध्यापको की सेवा समाप्ति कर दिया गया और विवि ने अब तक अतिथि शिक्षक भर्ती भी नहीं की हैं।
इन कोर्स की परीक्षाएं
एमए/एमएससी, एम कॉम, एमएसडब्ल्यू, बीएड (प्रथम, द्वितीय, तृतीय, मुख्य, एटीकेटी, भूतपूर्व) व एमए, एमएससी, एमकॉम, एमएसडब्ल्यू, एमसीए, बीबीए, पीजीडीसीए, विधि भाग 1,2,3 द्वितीय सेमेस्टर (एटीकेटी)
ये हैं परीक्षा केंद्र
बस्तर विवि, पीजी कॉलेज धरमपुरा, दंतेश्वरी महिला महाविद्यालय, क्राइस्ट कॉलेज, सूर्या कॉलेज, शा. गुंडाधुर महाविद्यालय, शासकीय भानुप्रतापपुर, शाकीय महर्षि वाल्मिकी भानुप्रताप पुर, शासकीय शहीद, शासकीय वीर गेंदसिंह महाविद्यालय पखांजुर, स्वामी आत्मानंद, शासकीय दंतेश्वरी महाविद्यालय दंतेवाड़ा, अरविंद महाविद्यालय कांकेर, शहीद बापूराव महाविद्यालय सुकमा, शहीद वेंकेटराव महाविद्यालय बीजापुर को बनाया गया है।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();