Facebook

Govt Jobs : Opening

ट्रेंड शिक्षकों के बिना इंग्लिश मीडियम के स्कूल शुरू, न बच्चे मिल रहे न किताबें आईं

भास्कर संवाददाता । अंबिकापुर

जिले के सभी ब्लाॅकों में शिक्षा विभाग ने अंग्रेजी माध्यम से सीबीएसई पाठ्यक्रम वाले एक-एक प्राइमरी व मिडिल स्कूल नए सत्र से शुरू तो कर दिए लेकिन यहां की बेसिक तैयारियां ही पूरी नहीं की जा सकी हैं। इन स्कूलों की नींव ही कमजोर है।


शिक्षा विभाग ने मॉडल स्कूलों के परिणाम से भी सबक नहीं लिया। यहीं वजह है कि किसी भी स्कूल में सेटअप के अनुसार ट्रेंड शिक्षकों की पोस्टिंग तक नहीं की गई है, जबकि इसके लिए विभाग के पास पर्याप्त समय था। अभी तक स्कूलों को किताबें भी नहीं मिली है। इससे बच्चों में कोई उत्साह नहीं है। यही वजह है कि सत्र शुरू होने के पखवाड़े बाद भी किसी स्कूल में पांच तो कहीं 20 से 25 एडमिशन ही अभी तक हो पाए हैं। किताबें नहीं आने से शिक्षकों को भी नहीं पता कि उन्हें पढ़ाना क्या है? सबसे खास बात यह है कि सभी स्कूलों में पुराने हिंदी माध्यम वाले शिक्षकों की पोस्टिंग की गई है। इससे इंग्लिश मीडियम वाले सभी स्कूल पुराने ढर्रे पर ही शुरू हुए हैं। सरगुजा के भी सभी ब्लाॅकों में शिक्षा विभाग द्वारा 18 जून से सीबीएसई कोर्स के एक-एक प्राइमरी व मिडिल स्कूल शुरू किए गए हैं। भास्कर ने शुक्रवार को शहर सहित ग्रामीण इलाकों में स्कूलों का जायजा लिया, कहीं भी स्थिति ठीक नहीं मिली। नमनाकला इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल में तो अभी तक सिर्फ पांच बच्चों का ही एडमिशन हो पाया है।

प्राइमरी में 3 व मिडिल में 4 ट्रेंड शिक्षकों की करनी थी पोस्टिंग पर कहीं भी नार्म्स पूरे नहीं

मैनपाट के नर्मदापुर प्राइमरी स्कूल में सबसे अधिक 25 बच्चों का प्रवेश अंग्रेजी माध्यम से पढ़ने के लिए हुआ है लेकिन पुराने प्राइमरी स्कूल के शिक्षक ही यहां पढ़ाने वाले हैं। बतौली प्राइमरी स्कूल पुराना बस स्टैंड व पूर्व माध्यमिक शाला नवापारा के शिक्षकों को तो यही नहीं पता कि उनके स्कूल का चयन सीबीएसई अंग्रेजी माध्यम के लिए हुआ है।

पहले से चल रहे मॉडल स्कूलों का रिजल्ट खराब

शासन ने इससे पहले सभी ब्लाॅकों में अंग्रेजी माध्यम वाले मॉडल स्कूल शुरू किए थे। इसके लिए पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा किया गया था लेकिन शिक्षकों को लेकर समस्या शुरू से बनी रही। यही वजह रही कि ये स्कूल बेहतर साबित नहीं हो पाए और अंत में सभी को पीपीपी मॉडल में देना पड़ा।

इन सरकारी स्कूलों में शुरू हो रहे अंग्रेजी माध्यम के नए स्कूल

ब्लाॅक प्राइमरी मिडिल

अंबिकापुर नमनाकला मल्टीपरपज स्कूल अंबिकापुर

सीतापुर कटनईपारा माध्यमिक शाला सीतापुर

लुंड्रा प्राइमरी स्कूल लुंड्रा माध्यमिक शाला लुंड्रा

मैनपाट प्रा.शा. कन्या आश्रम नर्मदापुर माध्यमिक शाला नर्मदापुर

लखनपुर प्राइमरी स्कूल वार्ड 6 माध्यमिक शाला लखनपुर

बतौली प्राइमरी स्कूल पुराना बस स्टैंड माध्यमिक शाला नवापारा

उदयपुर प्राइमरी स्कूल पतारापारा माध्यमिक शाला उदयपुर

इंग्लिश मीडियम वाले स्कूलों में पहली व 6वीं में नए एडमिशन

अंग्रेजी माध्यम वाले नए प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में पहली व 6वीं में अंग्रेजी माध्यम के लिए नए एडमिशन होंगे। इनमें जो बच्चे अगली क्लास में होंगे वे आगे की कक्षा में बढ़ते जाएंगे व अंग्रेजी माध्यम वाले बच्चे अगले साल अगली कक्षा में जाएंगे। इस तरह पूरा स्कूल निर्धारित समय में अंग्रेजी माध्यम का हो जाएगा।

नमनाकला इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल में सिर्फ 5 बच्चों का एडमिशन

अंबिकापुर ब्लॉक में जिला मुख्यालय के नमनाकला प्राइमरी स्कूल का अंग्रेजी माध्यम प्राइमरी स्कूल के लिए चयन किया गया है। अभी तक सिर्फ 5 छात्रों के एडमिशन हुए हैं। यहां पढ़ाने सिर्फ एक शिक्षिका की नियुक्ति हुई है। वे पहले से ही यहां पदस्थ थीं और अंग्रेजी की टीचर हैं। शुक्रवार को यहां 5 बच्चों में सिर्फ 4 ही स्कूल आए थे। अभी तक बच्चों को अंग्रेजी मीडियम की किताबें भी नहीं मिली है। शिक्षिका को भी नहीं पता कि कोर्स क्या है और उन्हें क्या पढ़ाना है?

केस-1

नर्मदापुर में 20 बच्चों का एडमिशन, मैथ्स व साइंस पढ़ाने वाला कोई नहीं

मैनपाट ब्लॉक में नर्मदापुर मिडिल स्कूल का अंग्रेजी माध्यम के लिए शिक्षा विभाग द्वारा चयन किया गया है। यहां छठवीं में अभी तक 20 बच्चों का एडमिशन हो चुका है लेकिन बच्चों को किताबें नहीं मिली है। ये सभी बच्चे पहली से पांचवीं तक हिंदी माध्यम में पढ़े हैं। छठवीं से अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई करेंगे। पढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग ने तीन शिक्षकों की पोस्टिंग की है। सभी पहले से ही यहां पदस्थ थे। तीनों अंग्रेजी में एमए हैं। यहां मैथ्स व साइंस के लिए शिक्षक नहीं है।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();