Facebook

Govt Jobs : Opening

सावधान रहें, नौकरी लगवाने के झांसे में आकर रुपए न दें: एसपी

यदि आपने व्याख्याता या शिक्षक के पद के लिए व्यापमं में आवेदन किया है और उसकी परीक्षा दे रहे हैं तो सावधान हो जाएं। परीक्षा में सफल प्रतिभागियों की सूची में नाम लाने के नाम पर ठगी का ऑनलाइन ठगों ने जाल बिछा दिया है। वे सीधे आवेदक को फोन करके नौकरी पक्की करने 3 लाख की मांग कर रहे हैं। जिसकी पहली किश्त 30 हजार मांगी जा रही है। रुपए ट्रांसफर करने बकायदा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया रायपुर व नैनीताल का खाता नंबर भी दिया जा रहा है।


व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा व्याख्याता व शिक्षकों के 14580 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है। इसकी चरणबद्ध परीक्षा 14 जुलाई से अलग-अलग पद के लिए शुरू हुई है। व्याख्याताओं के 3177 पद के लिए 14 जुलाई, सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला के लिए 28 जुलाई को परीक्षा हो चुकी है। वहीं सहायक शिक्षक व शिक्षक के पद के लिए 11 अगस्त व 28 अगस्त को परीक्षा होनी है। प्रदेश में सरकार बदलने के बाद शिक्षकों के पद पर पहली बार यह बंपर भर्ती हो रही है। इसके लिए लाखों शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों ने आवेदन किए हैं। आवेदन व परीक्षा के प्रवेश-पत्र की पूरी प्रक्रिया व्यापमं ने ऑनलाइन की है। इसी का लाभ उठाकर ठगों ने परीक्षार्थियों की सारी जानकारी जुटा ली है और अब वे उन्हें सफल आवेदकों की सूची में नाम लाने के नाम पर अपना जाल फैला रहे हैं।

फर्जी कॉल- जल्द ही लिस्ट जारी होगी, क्वालीफाइड होने पर 30 और बाद में दें 50 हजार

जालसाजी का शिकार होने से बालको निवासी राकेश सोनी बच गए। राकेश भारत एल्यूमीनियम मजदूर संघ (एचएमएस) के महामंत्री हैं। उनकी प|ी ने व्याख्याता के लिए 14 जुलाई को परीक्षा दी। सोनी ने बताया कि परीक्षा केंद्र नलिनी प्रभा देव प्रसाद राय कॉलेज सरकंडा बिलासपुर था। मंगलवार की दोपहर उन्हें मोबाइल नंबर-8809288019 से कॉल आया। बात करने वाले ने अपने आप को व्यापमं कर्मचारी ठाकुर बताते हुए कहा कि जल्द ही लिस्ट जारी होने वाली है। उसमें क्वालीफाइड होने 30 हजार देने होंगे। जब नाम आ जाएगा तब 50 हजार ट्रांसफर करने होंगे। चयन के लिए कुल 3 लाख लगेंगे। इसमें से बाकी की राशि चयनित होने पर ट्रांसफर करना। सोनी ने विचार करने समय मांगा। दोबारा कॉल कर कहा कि वे आमने-सामने मिलकर रुपए देंगे। तब उस व्यक्ति ने कहा कि हमारे डायरेक्टर तूली सेनापति से बात कर लो। दूसरे व्यक्ति ने अपने आप को डायरेक्टर बताते हुए कहा कि हम लोग लिस्ट जारी होने तक किसी से नहीं मिल सकते। बाकी आपको भरोसा करना है तो कीजिए फिर जब लिस्ट निकल जाएगी तो मैं कुछ नहीं कर पाऊंगा। पहली किश्त आज रात 12 बजे से पहले ट्रांसफर होने पर ही हम आपका नाम लिस्ट में जोड़ पाएंगे। यदि भरोसा नहीं है तो छोड़ दीजिए। फिर जब रिजल्ट देखिएगा तो समझ आ जाएगा। सोनी ने दैनिक भास्कर से कहा कि अब तक तो इनाम निकलना, एटीएम का पासवर्ड जानकर अलग-अलग तरीके से ठगी की जा रही थी। अब परीक्षार्थियों की ऑनलाइन आवेदन की जानकारियां जुटाकर ऐसा किया जा रहा है। प्रदेश के लाखों युवक-युवतियों ने आवेदन किए है, उन्हें इन ठगों से सावधान रहना चाहिए।

ऐसे मिली है आवेदकों की जानकारी, झारखंड-बिहार का टोन

व्यापमं ने शिक्षक भर्ती के आवेदन ऑनलाइन लिए। एडमिट कार्ड भी ऑनलाइन जारी किए। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आवेदक को अपना पंजीयन नंबर देना होता था। साफ है कि इसके लिए कोई ओटीपी की व्यवस्था नहीं थी। जिसके कारण यदि किसी का पंजीयन नंबर हो तो कोई भी उसका एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकता था। एडमिट कार्ड पर आवेदक का पूरा ब्यौरा है। साथ ही उसके परीक्षा केंद्र की जानकारी तो है ही। यहीं सब जानकारी जुटाकर ऑनलाइन ठग आवेदकों पर अपना ठगी का जाल बिछा रहे हैं। भरोसा दिलाने के लिए वे उनका नाम, पिता का नाम, पता, किस वर्ग के व कहां परीक्षा दी यह बताते हैं। जाहिर है कि नौकरी की चाह रखने वाले लोग इन जानकारियों के शेयर करने पर झांसे में आ सकते हैं। उल्लेखनीय है कि यूं मोबाइल पर कॉल कर लोगों को ठगने वाला एक बड़ा गिरोह झारखंड के जामताड़ा से आपरेट करता है। इनके साथी अब देश के अलग-अलग हिस्से में भी पहुंच गए है। सोनी से हुई बातचीत की रिकार्डिंग भी है। कॉल करने वाले का लहजा ही झारखंड-बिहार के टोन का है।

सावधान रहें, नौकरी लगवाने के झांसे में आकर रुपए न दें: एसपी

दैनिक भास्कर ने जब इस संबंध में एसपी जितेंद्र सिंह मीणा को जानकारी दी तब उन्होंने कहा कि वे देखेंगे कि मामला क्या है। मगर सबसे जरूरी यह है कि बार-बार यूं अलग-अलग तरीके से ऑनलाइन ठगी के शिकार लोग हो रहे हैं। उन्हें सावधान रहना चाहिए। किसी भी लालच में नहीं आना चाहिए। अपने एटीएम का पासवर्ड व बैंक खाते की जानकारी किसी को न बताएं। नौकरी के लिए आवेदन करने वाले युवाओं को खास सतर्क रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि दरअसल होता यह है कि नौकरी के लालच में लोग जानकारी को साझा नहीं करते हैं। जब ठगे जाने का अहसास होता है तब तक काफी देर हो चुकी होती है।

नैनीताल व रायपुर का दिया एकाउंट नंबर

ठगों ने रुपए ट्रांसफर करने एसबीआई के दो एकाउंट नंबर दिए। इनमें 36603951069 के साथ बैंक आईएफएससी कोड-एसबीआईएन 0000701 दिया। यह आईएफएससी कोड नैनीताल, उतराखंड की रामनगर ब्रांच का है। एकाउंट उत्तराखंड का होने का कहने पर ठगों ने दूसरा नंबर 36603951069 व आईएफएससी कोड एसबीआईएन 0000461 दिया। यह आईएफएससी कोड स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के रायपुर मेन ब्रांच का है। इन्होंने यह नंबर एक अलग मोबाइल नंबर से वाट्सएप किए। ये नंबर चालू हैं और उठाने वाले अपने आपको व्यापमं से बोल रहे हैं कहकर बातचीत शुरू करते हैं। 

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();