Facebook

Govt Jobs : Opening

अगले सत्र में भी सरकारी स्कूलों को नए शिक्षक मिलने पर संशय

 भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। प्रदेश में अगले शैक्षणिक सत्र से भी सरकारी स्कूलों को संभवत: नए शिक्षक नहीं मिल पाएंगे। इस बार भी अतिथि शिक्षकों के भरोसे ही शिक्षण व्यवस्था रहेगी। स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत

20,670 पदों पर भर्ती होनी है। वहीं आदिम जाति कल्‍याण विभाग के करीब नौ हजार पदों पर भर्ती होनी है। 2018 में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई, लेकिन तीन साल बाद भी अब तक नियुक्ति नहीं हो पाई। 2019 फरवरी व मार्च में शिक्षक पात्रता परीक्षा ली गई थी और रिजल्ट भी घोषित हो गया। पात्र अभ्यर्थियों की मेरिट सूची जारी कर आवेदन भी करा लिए गए। यहां तक कि जुलाई 2020 में दस्तावेज सत्यापन कराकर बीच में रोक लिया गया। इस मामले में पात्र अभ्यर्थी स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन दे-देकर परेशान हो चुके हैं। अधिकारियों का कहना है कि हाईकोर्ट में मामला विचाराधीन है, जिससे शिक्षकों की नियुक्ति में देरी हो रही है। विभाग द्वारा निकाली गई रिक्तियों में चार विषय हिंदी, उर्दू, जीवविज्ञान और सामाजिक विज्ञान के लिए 228 पदों पर भर्ती की जानी है, जबकि इन विषयों में शिक्षक बनने के लिए 1,59,887 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है।

उच्चतर माध्यमिक के लिए पात्रता परीक्षा क्‍वालिफाइ उम्मीदवार-43723

उच्चतर माध्यमिक शिक्षक के कुल पद- 15000

माध्यमिक शिक्षक के क्वालिफाइ उम्मीदवार- 2,16,240

माध्यमिक शिक्षक के कुल पद- 5670

माध्यमिक शिक्षक की विषयवार रिक्तियां

कुल पद -5670

विषय खाली पद पात्र उम्मीदवार

हिंदी 100 56,327

अंग्रेजी 3358 6,629

संस्कृत 772 11,700

उर्दू 18 592

गणित 1312 38,024

जीवविज्ञान 50 41,699

सामाजिक विज्ञान 60 61,269

उच्चतर माध्यमिक शिक्षक की विषयवार रिक्तियां

कुल पद - 15,000

हिंदी - 1401

अंग्रेजी- 2827

संस्कृत- 1823

उर्दू - 70

गणित - 1800

जीवविज्ञान-1699

रसायनशास्त्र- 700

भौतिकी- 1001

इतिहास - 800

राजनीतिशास्त्र-900

भूगोल - 400

अर्थशास्त्र- 550

समाजशास्त्र- 664

कॉमर्स - 664

कृषि - 176

गृहविज्ञान - 29

इस तरह चली प्रक्रिया

- 10 सितंबर 2018 को विज्ञापन जारी हुआ।

- 1 से 11 फरवरी 2019 तक उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा चली।

- 16 फरवरी से 10 मार्च तक माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा हुई।

- 28 अगस्त 2019 को उच्चतर माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट आया।

- 26 अक्टूबर 2019 को माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट आया।

- 6 मार्च 2020 से काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू हुई।

- 1 जुलाई 2020 से शिक्षक भर्ती के लिए सत्यापन प्रक्रिया शुरू हुई।

हाइकोर्ट से स्टे है, इसलिए अंतिम सूची अभी जारी नहीं हो सकती। शासन से मंजूरी मिलते ही प्रक्रिया शुरू की जाएगी। - जयश्री कियावत, आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय

2011-12 से सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती नहीं हुई है। सभी रिक्त पदों पर शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से स्थायी शिक्षकों की भर्ती शीघ्र होना चाहिए। रिक्त पदों की संख्या भी बढ़ानी चाहिए। -रंजीत गौर, प्रदेश संयोजक, शिक्षक पात्रता संघ 

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();