राजनांदगांव। लंबी प्रक्रिया व दावा-आपत्ति के निराकरण के बाद आखिरकार सहायक शिक्षक से उच्च श्रेणी में पदोन्नत शिक्षकों की पदस्थापना प्रक्रिया शुरू कर दी गई। पहले ही ब्लाक स्तर के 300 पदोन्नत शिक्षकों को काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से रिक्त पदों वाले स्कूलों में पदस्थ किया गया। जिसमें क्रमशः विकलांग, महिला व अंत में पुरूष शिक्षकों को काउंसलिंग में शामिल किया गया।
काउंसलिंग प्रक्रिया के दूसरे दिन शहरी क्षेत्र के 459 शिक्षकों को रिक्त पदों वाले स्कूलों में पदस्थ किया जाएगा। शिक्षकों की उच्चस्तरीय मांग के बाद शुरू हुई काउंसलिंग से पदस्थापना की प्रक्रिया पूरी तरह औपचारिक ही बनी रही। पदोन्नत प्रत्येक शिक्षकों को काउंसलिंग के दौरान शाला चयन के लिए केवल 5 से 7 मिनट का ही समय दिया गया। शिक्षकों की बड़ी संख्या को देखते हुए देर शाम तक सभी निर्धारित शिक्षकों की काउंसलिंग जैसे तैसे प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरी कर ली।
विवाद के बाद औपचारिकता
काउंसलिंग में शामिल हुए शिक्षकों ने पूरी प्रक्रिया को केवल प्रशासन की औपचारिकता बताई। शिक्षकों के मुताबिक उन्हे पहले से तय स्कूलों का ही विकल्प काउंसलिंग के दौरान दिया गया था। पहले ही वरिष्ठता सूची के बाद सीधे पदस्थापना के फैसले का विरोध शिक्षकों द्वारा किया गया था, जिसके सुधार के नाम पर प्रशासनिक अधिकारियों ने काउंसलिंग की औपचारिकता पूरी की है। हांलाकि काउंसलिंग में मौजूद अफसरों ने काउंसलिग पूरी पारदर्शिता के साथ पूरी करने के साथ सभी विकल्पों को अभ्यर्थियों के सामने रखने की बात कही है।
759 शिक्षकों के सामने 11045 स्कूल
सहायक शिक्षक से उच्च श्रेणी में पदोन्नत शिक्षकों को जिलेभर के 11045 रिक्त पदों में पदस्थ किया जाएगा। जिसके विरूद्घ 759 शिक्षकों को पदोन्नत किया गया है। रिक्त पदों में अधिकांश पद वनांचल क्षेत्र के स्कूलों के है, जिसके चलते शिक्षक इन स्कूलों से दूर रहने अलग-अलग तरीकें अपना रहे है। पहले नजदीकी स्कूल की आस में शिक्षकों ने वरिष्ठता सूची में गड़बड़ी होने की भी शिकायत बड़ी संख्या में की थी, जिसके बाद अब काउंसलिंग के दौर में अधिकांश स्कूलों के नाम प्रक्रिया के दौराना विलोपित कर देने की भी शिकायत इन शिक्षकों द्वारा की जा रही है।
आज शहरी शिक्षकों की बारी
ग्रामीण क्षेत्र के 300 शिक्षकों की काउंसलिंग पूरी होने के बाद आज शहर ब्लाक के 459 शिक्षकों की काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी की जाएगी। हालाकि शिक्षक संघ ने पहले ही काउंसलिंग के निर्धारित समय को कम बताकर इसके विरोध में जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा है।
सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening
काउंसलिंग प्रक्रिया के दूसरे दिन शहरी क्षेत्र के 459 शिक्षकों को रिक्त पदों वाले स्कूलों में पदस्थ किया जाएगा। शिक्षकों की उच्चस्तरीय मांग के बाद शुरू हुई काउंसलिंग से पदस्थापना की प्रक्रिया पूरी तरह औपचारिक ही बनी रही। पदोन्नत प्रत्येक शिक्षकों को काउंसलिंग के दौरान शाला चयन के लिए केवल 5 से 7 मिनट का ही समय दिया गया। शिक्षकों की बड़ी संख्या को देखते हुए देर शाम तक सभी निर्धारित शिक्षकों की काउंसलिंग जैसे तैसे प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरी कर ली।
विवाद के बाद औपचारिकता
काउंसलिंग में शामिल हुए शिक्षकों ने पूरी प्रक्रिया को केवल प्रशासन की औपचारिकता बताई। शिक्षकों के मुताबिक उन्हे पहले से तय स्कूलों का ही विकल्प काउंसलिंग के दौरान दिया गया था। पहले ही वरिष्ठता सूची के बाद सीधे पदस्थापना के फैसले का विरोध शिक्षकों द्वारा किया गया था, जिसके सुधार के नाम पर प्रशासनिक अधिकारियों ने काउंसलिंग की औपचारिकता पूरी की है। हांलाकि काउंसलिंग में मौजूद अफसरों ने काउंसलिग पूरी पारदर्शिता के साथ पूरी करने के साथ सभी विकल्पों को अभ्यर्थियों के सामने रखने की बात कही है।
759 शिक्षकों के सामने 11045 स्कूल
सहायक शिक्षक से उच्च श्रेणी में पदोन्नत शिक्षकों को जिलेभर के 11045 रिक्त पदों में पदस्थ किया जाएगा। जिसके विरूद्घ 759 शिक्षकों को पदोन्नत किया गया है। रिक्त पदों में अधिकांश पद वनांचल क्षेत्र के स्कूलों के है, जिसके चलते शिक्षक इन स्कूलों से दूर रहने अलग-अलग तरीकें अपना रहे है। पहले नजदीकी स्कूल की आस में शिक्षकों ने वरिष्ठता सूची में गड़बड़ी होने की भी शिकायत बड़ी संख्या में की थी, जिसके बाद अब काउंसलिंग के दौर में अधिकांश स्कूलों के नाम प्रक्रिया के दौराना विलोपित कर देने की भी शिकायत इन शिक्षकों द्वारा की जा रही है।
आज शहरी शिक्षकों की बारी
ग्रामीण क्षेत्र के 300 शिक्षकों की काउंसलिंग पूरी होने के बाद आज शहर ब्लाक के 459 शिक्षकों की काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी की जाएगी। हालाकि शिक्षक संघ ने पहले ही काउंसलिंग के निर्धारित समय को कम बताकर इसके विरोध में जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा है।
सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening