Facebook

Govt Jobs : Opening

शिक्षक दिवस से पहले शिक्षाकर्मियों ने मांगा वेतन

जगदलपुर (ब्यूरो)। पिछले दो सालों से लगातार वेतन के लिए अनियमित वेतन भुगतान की समस्या से दो चार हो रहे शिक्षक पंचायत संवर्ग के कर्मचारियों ने शिक्षक दिवस के पूर्व बकाया वेतन का भुगतान सुनिश्चित करने का आग्रह अधिकारियों से किया है। तीन दिन पहले छत्तीसगढ़ शिक्षाकर्मी संघ की प्रदेश इकाई द्वारा शिक्षा मंत्री को इस संबंध में अनुरोध पत्र भेजा गया है। इधर बस्तर जिले में सोमवार को शिक्षक पंचायत संवर्ग के कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत से मिलने उनके दफ्तर में पहुंचा था लेकिन सीईओ के लोहंडीगुड़ा प्रवास पर होने के कारण प्रत्यक्ष चर्चा नहीं हो पाई।
बाद में फोन पर चर्चा कर संगठन के पदाधिकारियों ने सीईओ को वेतन, पदोन्नति में देरी सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराया। कर्मचारी नेता जिला शिक्षा कार्यालय भी पहुंचे थे और वहां अधिकारियों से मिलकर अपनी बातें रखी। मिली जानकारी के अनुसार बस्तर जिले में कुछ ब्लाकों में जून से तो कुछ में जुलाई माह का वेतन नहीं मिला है। सर्व शिक्षा अभियान से वेतन पाने वाले कर्मचारियों को भी जुलाई माह का वेतन अभी तक अप्राप्त है। छग शिक्षाकर्मी संघ के जिला अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने बताया कि सामने रक्षाबंधन का त्योहार है, हमारी मांग जुलाई का वेतन रक्षाबंधन के पहले और अगस्त माह का वेतन शिक्षक दिवस के पहले भुगतान करने की है। श्री गुप्ता ने कहा कि वेतन भुगतान को लेकर पिछले दो सालों से काफी समस्याएं झेलनी पड़ रही हैं। कभी भी समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा है। इसके चतले कर्मचारियों को परेशानी उठानी पड़ रही है।
अगले माह से साफ्टवेयर में तैयार होगा वेतन देयक
शिक्षक पंचायत संवर्ग के कर्मचारियों का वेतन देयक अगले माह से एजुकेशन पोर्टल के शिक्षक पंचायत संवर्ग के साफ्टवेयर में तैयार करने के निर्देश शिक्षा सचिव ने दिए हैं। जिला कलेक्टरों को सचिव सुब्रत साहू द्वारा 13अगस्त को एक अर्धशासकीय पत्र जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि जुलाई माह का वेतन पोर्टल में तैयार करने का निर्देश दिया गया था जो नहीं हो पाया। आगे से हर हाल में शिक्षक पंचायत संवर्ग के कर्मचारियों का वेतन देयक एजुकेशन पोर्टल में तैयार कर भुगतान सुनिश्चित किया जाय। नियमित शिक्षकों का वेतन ई-कोष प्रणाली से ही भुगतान करने को कहा गया है। पत्र में बताया गया है कि प्रदेश के सभी जिलों में शिक्षक पंचायत संवर्ग के कर्मचारियों से जुड़ी जानकारियों का एजुकेशन पोर्टल तैयार किया जा चुका है। एजुकेशन पोर्टल साफ्टवेयर में वेतन देयक तैयार होने से वेतन में देरी की समस्या कम होने की बात पत्र में कही गई है।


सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();