Facebook

Govt Jobs : Opening

SSC result : मां करती हैं मजदूरी, बेटी ने 10वीं बोर्ड मेरिट में पाया दूसरा स्थान

जाजंगीर। छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट गुरुवार सुबह जारी कर दिया गया। जांजगीर की ही सुरुचि साहू ने टॉप टेन में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वे अपने नाना के घर में रहकर पढ़ती हैं और आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहती हैं। सुरुचि की मां मजदूरी करती हैं।

टॉपर्स की लिस्ट में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली जांजगीर की आकृति राठौर ने कहा कि वे रोज 6 घंटे पढ़ाई करती थीं। ज्ञानदीप उमा विद्यालय की छात्रा आकृति ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि वे पहले स्थान पर आएंगी। वे आईएएस बनना चाहती हैं। आकृति से सफलता से उनके माता-पिता और परिवार के सभी लोग बहुत खुश हैं।

महासमुंद की एकता ने पाया छठवां स्थान

महासमुंद में सरस्वती शिशु मंदिर बसना की छात्रा एकता बेहरा ने दसवी बोर्ड की परीक्षा में टॉप-10 में छठवां स्थान हासिल की है। 96.83 प्रतिशत अंकों के साथ जिले से टॉप-10 में आने वाली एकमात्र छात्रा है। एकता गणित से आगे की पढ़ाई कर प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहती हैं। नियमित स्वअध्ययन से उन्होंने यह सफलता हासिल की है। एकता के पिता हाई स्कूल बसना में शिक्षक हैं।

प्रशासनिक सेवा में जाने की इच्छा

जांजगीर।आलोक कुमार होता ने दसवीं की मेरिट में 9 वां स्थान हासिल किया है। सरस्वती शिशु मन्दिर चन्द्रपुर का छात्र बुनगा जिला रायगढ़ निवासी है। आलोक प्रशासनिक सेवा में जाने की इच्छा रखता है । वह बैडमिंटन का भी अच्‍छा खिलाड़ी है। आलोक ने बताया कि वह 6 घंटे पढ़ाई करता था।

हम्माल की बेटी और किसान के बेटे ने रचा इतिहास

बालोद । 10 की बोर्ड परीक्षा में बालोद जिले से मेरिट सूची में दो बच्चों ने स्थान बनाया है। सूची में 97 प्रतिशत अंक के साथ पांचवें स्थान पर रही चन्द्रकला ग्राम देवारभाट की निवासी एवं गांव के ही शासकीय स्कूल की छात्रा है। उसके पिता देवलाल बालोद एफसीआई में हम्माल का काम करते हैं। चन्द्रकला बड़ी होकर सेना में जाना चाहती है। वह शुरू से प्रतिभाशाली रही है।

इसके अलावा मेरिट सूची में 96.33 प्रतिशत अंक लेकर 9 वें स्थान पर रहने वाले सौरव देशमुख बालोद के समीपस्थ ग्राम पापरा का निवासी है और बालोद के कान्हा स्कूल का छात्र है। शुरू से मेधावी रहे सौरव के पिता युगल देशमुख किसान हैं। सौरव बड़ा होकर वैज्ञानिक बनना चाहता है। दोनों ही बच्चे अपने-अपने गांव से टापटेन सूची में स्थान बनाने वाले पहले बच्चे हैं।

वैज्ञानिक बनना चाहती है दामिनी

भिलाई । दसवी कक्षा के टाप टेन सूची में दसवा स्थान पाने वाली दामिनी सिन्हा झीट हाईस्कूल ब्‍लॉक पाटन की छात्रा है। उसके पिता संतोष सिन्हा भिलाई चरोदा निगम में कार्यरत हैं। दामिनी शुरू से ही प्रतिभावान रही है और वैज्ञानिक बनना चाहती है। दो भाई बहनों में दामिनी छोटी है। दामिनी ने 96 प्रतिशत अंक हासिल किए ।

प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहती हैं पूजा

कोरबा।सरस्वती हायर सेकेंडरी स्कूल सीतामणी की छात्रा पूजा पटेल ने मेरिट सूची में आठवां स्थान प्राप्त कर ऊर्जाधानी का नाम रोशन किया। चर्चा के दौरान पूजा ने बताया कि वह प्रशासनिक अधिकारी बन लोगों की सेवा करना चाहती है। इसके लिए रोजाना आठ घंटे पढाई करती थी। प्रारंभ से ही मेधावी छात्रा रही पूजा ने नवमी कक्षा में भी 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में दूसरा स्थान बनाया था। उसने बताया कि ग्रामीण परिवेश में पढाई के लिए उसे अच्छा माहौल मिला। इसका भी फायदा उसे मिला। पूजा के पिता दिलेराम पटेल तरदा स्कूल में शिक्षक पंचायत के पद पर हैं। माता बसंती बाई गृहणी है।

बिलासपुर जिले से एकमात्र

बिलासपुर। टापर की सूची में जिले से एकमात्र छात्रा काजल पाटनवार ने दसवां स्थान हासिल किया। काजल ने बताया कि किन विषम परिस्थिति के बीच वे टापर की सूची में स्थान बनाने कामयाब हुई। काजल ने सुबह पिता के साथ खेत में काम करने के बाद दोपहर को स्कूल में पढ़ाई के बाद रात को पढ़ाई कर सफलता हासिल की।

ये हैं शीर्ष विद्यार्थी

1- हेमंत कुमार साहू, 99 फीसदी अंक, महेंद्र सिंह पटले उमा विद्यालय, नंदेली(रायगढ़)

2 - आकृति राठौर, 97.50 फीसदी अंक, ज्ञानदीप उमा विद्यालय, जांजगीर

2- सुरुचि साहू, 97.50 फीसदी अंक, विवेकानंद हासे स्कूल, जांजगीर

3- वर्तिका कुमारी, 97.33 फीसदी अंक , सेठ करोडीमल आदर्श गर्ल्स स्कूल, रायगढ़

4- सोमनाथ यादव, 97.17 फीसदी अंक, सरस्वती शिशु मंदिर, मुंगेली

5- चंद्रकला, 97 फीसदी अंक, शासकीय स्कूल, देवारभट

6- ऐकता बेहरा, 96.83 फीसदी अंक, सरस्वती शिशु मंदिर, महासमुंद

6- जानकी सापहा, 96.83 फीसदी अंक, सेंट विसेंट पालोथी स्‍कूल, रायपुर

6- निशिका गुप्ता, 96.83 फीसदी अंक, शासकीय स्कूल, लोइंग(रायगढ़)

6- कपित साहू, 96.83 फीसदी अंक, अभिनव वीएम स्कूल, पुसोरे (रायगढ़)

स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट cgbse.net पर भी विजिट कर सकते हैं। रिजल्‍ट पता करने की प्रक्रिया बेहद सरल और आत्‍म विवरण से भरी है जिससे कि रिजल्ट जानना अपने आप में एक आसान बात हो जाती है। सभी स्टूडेंट्स महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर आदि अपने साथ ही लेकर जाएं ताकि आखिरी समय पर किसी भी प्रकार की देरी से बचा जा सके।

टोल फ्री हेल्पलाइन काउंसिलिंग सेवा

माशिमं ने परीक्षा रिजल्ट के दौरान परीक्षार्थियों को होने वाले मानसिक तनाव को दूर करने के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन काउंसिलिंग सेवा भी शुरू की है।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();