Facebook

Govt Jobs : Opening

दूसरे स्कूल में शिक्षक नहीं होंगे अटैच

मुंगेली(निप्र)। कलेक्टर किरण कौशल ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत प्राचार्यों एवं बीईओ की बैठक ली। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों की पढ़ाई कर विशेष ध्यान देंगे। दूसरे स्कूलों में शिक्षकों का अटैचमेंट नहीं करें।
संलग्न शिक्षकों को वापस करने के निर्देश दिये। उन्होंने प्राचार्यों से कहा कि अंग्रेजी विषय का होमवर्क अनिवार्य किया जाए और विद्यार्थियों में लिखने की आदत डालें। सीखना और सिखाना मानव प्रवृत्ति है। पुराना पीढ़ियों में सिखाने की क्षमता विद्यमान है। स्कूल प्रारंभ होने के पहले शौचालय की साफ-सफाई और स्कूलों में पानी की सुविधा सुनिश्चित कर लें। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि दूसरे स्कूलों में शिक्षकों की अटेचमेंट बीईओ देखें। अटेचमेंट नहीं देखने के कारण मुंगेली बीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने प्राचार्यों से कहा कि प्रतिदिन अंग्रेजी और हिन्दी विषय का आधा-आधा घंटा इमला लिखवाना सुनिश्चित करें। शिक्षक ब्लैकबोर्ड में लिखेगा उसे विद्यार्थी लिखेंगे। उन्होंने शिक्षा अधिकारी और प्राचार्यों से कहा कि 16 जून से पहले हैंडपंप के आसपास सोख्ता गड्ढा अवश्य बनवा लें। माह के चौथे शनिवार को शिक्षकों के स्कूल आने के पहले वाट्सएप में प्रश्न डालेंगे। हर स्कूलों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त रहेगा। उन्होंने प्राचार्यों से कहा कि मुख्यालय पर रहना सुनिश्चित करें। परीक्षा परिणाम अपेक्षा के अनुरूप नहीं आने पर संबंधितों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यूनिट टेस्ट परीक्षा में 90 प्रतिशत विद्यार्थी को सफल होना आवश्यक है। बैठक में डीईओ केसी काबरा, उपसंचालक पंचायत आरसी कश्यप, शिक्षा मिशन के परियोजना समन्वयक अम्बष्ट, शासकीय बीआरसाव स्कूल के प्राचार्य आरके बंजारे, सहित विभिन्न शालाओं के प्राचार्य उपस्थित थे।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();