Facebook

Govt Jobs : Opening

110 पदोन्नत शिक्षक पंचायत को काउंसिलिंग के साथ ही दिया पोस्टिंग आॅर्डर

जिला पंचायत प्रशासन ने 110 पदोन्नत शिक्षक पंचायत को काउंसिलिंग के साथ ही तत्काल पदस्थापना आदेश भी थमा दिया। उन्हें एक सप्ताह के भीतर संबंधित स्कूलों में कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। शिक्षाकर्मियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग में लेनदेन का आरोप झेलने के बाद जिला पंचायत ने इस बार पोस्टिंग में पारदर्शिता बरती है।
जिले के शिक्षाकर्मी वर्ग तीन (अब सहायक शिक्षक पंचायत) लंबे समय से पदोन्नति की मांग कर रहे थे। सत्र 2013 में इन्हें पदोन्नति देने की प्रक्रिया शुरू हुई थी, लेकिन किसी कारणवश पदोन्नति नहीं हो सकी। जनवरी 2016 में शिक्षाकर्मी संघ ने जिला पंचायत सीईओ का घेराव करते हुए तत्काल पदोन्नति देने की मांग की थी। बैठक में तय हुआ था कि जुलाई तक पात्र शिक्षाकर्मी वर्ग दो व तीन को पदोन्नति दे दी जाएगी। जिपं ने दो माह पहले ही पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू की थी। जिपं को शिक्षा विभाग ने वर्ग तीन से दो में पदोन्नति के लिए 129 पद दिए थे। इसके आधार पर ब्लॉकों से पदोन्नति के लिए पात्र शिक्षाकर्मियों की सूची मंगाई गई। विषयवार यानी कि अंग्रेजी, गणित, विज्ञान के आधार पर स्क्रूटनी करने पर 110 शिक्षाकर्मी वर्ग तीन पात्र मिले, जिन्हें वर्ग दो (अब शिक्षक पंचायत) के पद पदोन्नति देने के लिए सूची का प्रकाशन किया गया। इस पर आई दावा-आपत्तियों का निराकरण करने के बाद पात्र शिक्षाकर्मियों के दस्तावेज का सत्यापन किया गया। इस बीच पति-प|ी के आधार पर शिक्षाकर्मियों का ट्रांसफर हुआ, जिनकी पोस्टिंग को लेकर जिला पंचायत प्रशासन पर गंभीर आरोप लगे। इससे सबक लेते हुए जिला पंचायत ने प्रमोशन पाने वाले शिक्षाकर्मियों की पदस्थापना ओपन काउंसिलिंग के जरिए करने का निर्णय लिया।

19 पद पर प्रमोशन के लिए योग्य शिक्षाकर्मी नहीं मिले

अंग्रेजी व गणित विषय के 19 पद पर प्रमोशन के लिए जिला पंचायत को योग्य शिक्षाकर्मी नहीं मिले। अलबत्ता, ये पद रिक्त रह गए हैं। जब राज्य शासन शिक्षक पंचायत की सीधी भर्ती की अनुमति देगा, तब इसे सीधी भर्ती से भरा जा सकेगा। जिले के कोटा ब्लॉक के मिडिल स्कूल छुहिया, बगधरा, मस्तूरी के कुकुर्दीकला, बिल्हा के चोरहामैना, मरवाही के उषाढ़, कांसबहरा, पोखरीडांड, बगैहाटोला, अमेराटिकरा, सचराटोला, गौरेला ब्लॉक के टीडी, पैरीटिकरी, बगरा, डाहीबहरा व तवाडबरा में अंग्रेजी विषय के पद रिक्त रह गए हैं।

Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();