Facebook

Govt Jobs : Opening

कड़ी सुरक्षा के बीच हुई टीईटी

अंबिकापुर। नईदुनिया न्यूज छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल की शिक्षक पात्रता परीक्षा रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित की गई। प्राथमिक स्तर की शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 10 तथा पूर्व माध्यमिक स्तर की परीक्षा के लिए नौ केंद्र बनाए गए थे। निर्देशों के बावजूद ओरिजनल आइडी पू्रफ लेकर केंद्रों में न पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को वापस लौटना पड़ा।
उड़नदस्ता दलों द्वारा एक-एक केंद्र में पहुंचकर औचक जांच की गई। प्रश्नपत्र अथवा परीक्षा संचालन व्यवस्था को लेकर किसी प्रकार की कोई शिकायत सामने नहीं आई है।
छत्तीसगढ़ में शिक्षाकर्मी और शिक्षक संवर्ग के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने को अनिवार्य किया गया है। इस परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी ही शिक्षाकर्मी तथा शिक्षक संवर्ग के रिक्त पदों पर होने वाली नियुक्तियों में शामिल हो सकते हैं। यही वजह है कि शिक्षक पात्रता परीक्षा का के्रेज बढ़ा हुआ है और बड़ी तादाद में इस परीक्षा में परीक्षार्थी शामिल होते हैं। छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा रविवार को दो पाली में शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की गई। सुबह की पाली में प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए दस केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा में कुल पंजीकृत 5638 परीक्षार्थियों में से 4990 उपस्थित तथा 648 अनुपस्थित रहे। दोपहर की पाली में पूर्व माध्यमिक स्तर की परीक्षा के लिए नौ केंद्रों में पंजीकृत 4860 परीक्षार्थियों में से 4404 उपस्थित तथा 456 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रत्येक परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। प्रवेश द्वार के समीप एक-एक परीक्षार्थी के फोटो आईडी व दस्तावेजों की जांच कर कक्ष में प्रवेश करने दिया जा रहा था। एक-एक परीक्षार्थी की वीडियोग्राफी भी कराई गई। परीक्षा के कोआर्डिनेटर व पीजी कालेज के प्राचार्य डा. एसके त्रिपाठी ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुई। जिला प्रशासन की ओर से उड़नदस्ता दल भी बनाए गए थे। इन दलों द्वारा एक-एक केंद्र में पहुंचकर औचक जांच की गई। किसी भी केंद्र से परीक्षा संचालन व्यवस्था अथवा प्रश्नपत्र को लेकर किसी प्रकार की कोई शिकायत सामने नहीं आई है।
लौटना पड़ा परीक्षार्थियों को-
छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों के लिए ओरिजनल फोटो आइडी को अनिवार्य किया गया था। इस बाबत सूचना भी पहले ही दे दी गई थी। परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र में भी परीक्षा से संबंधित नियमों का उल्लेख किया गया था। इसके बावजूद कई परीक्षार्थी ऐसे थे जो ओरिजनल फोटो आइडी लेकर नहीं पहुंचे थे। ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होने का अवसर नहीं दिया गया। कई परीक्षार्थी ऐसे थे जो सुबह व दोपहर दोनों पाली में परीक्षा के लिए पंजीकृत थे। सुबह की पाली में ओरिजनल फोटो आईडी के अभाव में परीक्षा से वंचित हुए परीक्षार्थी द्वितीय पाली की परीक्षा में शामिल होने ओरिजनल फोटो आइडी लेकर पहुंचे थे।
औसत दर्जे के सवाल-
शिक्षक पात्रता परीक्षा दो वर्ग में आयोजित की गई। प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक स्तर की शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए व्यापमं द्वारा पहले ही पाठ्यक्रम घोषित कर दिया गया था। इन परीक्षाओं के लिए नामी प्रकाशकों द्वारा बाजार में पाठ्य सामग्री भी उपलब्ध कराई गई थी। इन पाठ्य सामग्रियो के आधार पर परीक्षा की तैयारी करने वाले अधिकांश परीक्षार्थियों ने परीक्षा में पूछे गए सवालों को औसत दर्जे का आसान सवाल बताया। परीक्षार्थियों की माने तो जो भी थोड़ी तैयारी कर परीक्षा में शामिल होने आया होगा उसका पर्चा जरूर अच्छा हल हुआ होगा। आसान सवालों से परीक्षार्थियों के चेहरे खिले नजर आए।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();