Facebook

Govt Jobs : Opening

बच्चे अब मिनटों में हल करेंगे गणित के सवाल और फर्राटे से बोलेंगे अंग्रेजी

रायपुर. प्रदेश के 32 हजार प्राथमिक स्कूल में पढऩे वाले बच्चे स्मार्ट पढ़ाई करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राजधानी के न्यू सर्किट हाउस में इन बच्चों के लिए गणित और अंग्रेजी की सहायक सामग्री (लर्निंग किट) का लोकार्पण किया।
स्कूल शिक्षा विभाग ने एपीजे अब्दुल कलाम शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत यह किट देने का फैसला लिया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राथमिक शालाओं में स्मार्ट क्लास संचालित होने से शिक्षा के क्षेत्र में नई क्रांति आएगी।

शिक्षकों को गणित एवं अंग्रेजी का किट मिलने से प्राथमिक शालाओं में अध्ययन-अध्यापन में शिक्षकों को छात्रों से संवाद स्थापित करने में मदद मिली है और क्लास रूम में शिक्षक एवं छात्रों के बीच की दूरी कम हुई है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेश के आंगनबाड़ी में आने वाले नन्हे-मुन्हे बच्चों की पढ़ाई के लिये सहायक सामग्री तैयार करने संपर्क फाउंडेशन के अध्यक्ष विनीत नायर से आग्रह किया।

स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि प्रायोगिक एवं व्यावहारिक ढंग से पढ़ाने से बच्चों का जटिल विषयों के प्रति भय समाप्त होता है। इस दौरान स्कूल शिक्षा सचिव विकासशील ने कहा कि छत्तीसगढ़ के शासकीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लास के माध्यम से पढ़ाई के साथ वहां पुस्तकालय भी बनाया जा रहा है।


रूम टू रीड संस्था द्वारा 1400 शालाओं में पुस्तकालय विकसित किया जा रहा है। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि और विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();