Facebook

Govt Jobs : Opening

तबादले को लेकर अफसर व शिक्षक संगठनों में ठनी

अध्यापन व्यवस्था के तहत ब्लॉक में शिक्षकों के किए जा रहे स्थानांतरण को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं शिक्षक संगठनों के मध्य ठन गई है। छत्तीसगढ़ पंचायत एवं नगरीय निकाय शिक्षक संघ का आरोप है कि शिक्षा विभाग के स्थानीय अधिकारी नियमों के परे जाकर शिक्षक का स्थानांतरण कर रहे हैं।
शिकायत है कि शिक्षा विभाग के अधिकारी यहां पर शिक्षकों का स्थानांतरण चेहरा देखकर कर रहे हैं।

छत्तीसगढ पंचायत एवं नगरीय निकाय शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष अवधेश शुक्ला, प्रवीण रावटे, कलीम खान, मुकेश शुक्ला, राजेश साहू, संकेत गुप्ता, भारद्वाज वर्मा ने शिकायत की है कि अंबागढ़ चौकी ब्लॉक में शिक्षकों का स्थानांतरण शिक्षा विभाग के अधिकारी नियमों के परे जाकर कर रहे हैं। शिक्षक संघ के पदाधिकारियों का आरोप है कि ब्लाक में डीईओ के निर्देश का हवाला देकर अध्यापन व्यवस्था के तहत शिक्षकों का जो स्थानांतरण किया जा रहा है उसमें कहीं भी नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है।

शिक्षा अधिकारी अपने पद का दुरुपयोग करते हुए यहां चेहरा देखकर शिक्षकों को इधर से उधर भेज रहे हैं। शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने 28 जुलाई को जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश 7113 के निर्देश पर जारी किए गए 22 शिक्षकों के स्थानांतरण में भी गड़बडिय़ों की शिकायत की है। संघ के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि यहां पर वरिष्ठ शिक्षकोंं को अतिशेष बताकर स्थानांतरित किया गया है। जिन स्कूलों में अतिशेष शिक्षक बताकर शिक्षको को हटाया गया है वहीं पर दोबारा शिक्षकों की पदस्थापना की गई है। संघ ने राघोटोला, थैलीटोला, मोहड, कोरचाटोला, केषरीटोला, बेलरपुर, जाडेटोला आदि स्थानों के स्कूलों से हुए शिक्षकों के स्थानांतरण को गलत बताते हुए इसकी जांच की मांग की है।

नियमानुसार हुए तबादले

अध्यापन व्यवस्था के तहत शिक्षकों का स्थानांतरण शासन की गाइड लाइन एवं वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। नियमों से हटकर तबादले की शिकायत निराधार है। एआर देवांगन, बीईओ

शिक्षक संघ कलेक्टर से आज करेंगे शिकायत

छत्तीसगढ़ पंचायत एवं नगरीय निकाय शिक्षक संघ के पदाधिकारी अंबागढ़ चौकी ब्लॉक में अध्यापन व्यवस्था के तहत किए जा रहे शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर बुधवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेगा। संघ के पदाधिकारियों का आरोप है कि शिक्षा विभाग के अधिकारी यहां पर नियमों से हटकर शिक्षकों को स्थानांतरित कर रहे हैं। इसकी जांच एवं दोषियों पर कार्रवाई की मांग की जाएगी। संघ ने कहा कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे आंदोलन के साथ-साथ न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();