जगदलपुर। निप्र प्राथमिक स्तरीय शिक्षा में बस्तर के बधाों ने
जहां मैदानी क्षेत्र के बधाों को पछाड़ते हुए अव्वल स्थान हासिल किया वहीं
हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूल के बधाों की शैक्षणिक गुणवत्ता को बेहतर
बनाने के लिए श्रवण दृश्य के माध्यम से विषय आधारित प्रदर्शन एवं सीखने की
विधि को प्रभावी बनाने के लिए बस्तर जिला प्रशासन द्वारा एक अभिनव प्रयास
किया जा रहा है।
बस्तर के बधो विज्ञान, गणित और अंग्रेजी की पढ़ाई अब हाईटेक तरीके से करेंगे। बस्तर जिला प्रशासन द्वारा जिले के 40 हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों के लिए टीवी और सेल्फ लर्निंग माड्यूल वाली हाई डिस्क की व्यवस्था की है। शनिवार को सांसद दिनेश कश्यप द्वारा इन 40 स्कूलों के प्राचार्यों को यह टीवी और हार्डडिस्क प्रदान किया गया। टीवी और हार्डडिस्क उन स्कूलों को पहले दिए गए है, जहां विज्ञान, गणित और अंग्रेजी के विषय शिक्षकों की कमी है। जिले में विषय शिक्षकों की इस कमी दूर करने हेतु बस्तर के दूरस्थ विकासखंडों को प्राथमिकता के क्रम में रखते हुए टीवी एवं सेल्फ लर्निंग माड्यूल वाली हाई डिस्क प्रदान किए गए। इससे गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी की अवधारणाओं को समझाने में सहायता मिलेगी बल्कि विषय विशेषज्ञ शिक्षक न होने पर भी सम्बन्धित शाखा के शिक्षक द्वारा इसके द्वारा अध्यापन करवाया जा सकेगा।
इस अवसर पर चित्रकोट विधायक दीपक बैज, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जबीता मण्डावी, जनपद अध्यक्ष बकावण्ड परीस बेसरा, बस्तर कलेक्टर अमित कटारिया एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। सांसद द्वारा इलेक्ट्रानिक उपकरण के समुचित उपयोग की हिदायत दी गई वहीं कलेक्टर अमित कटारिया द्वारा उपकरण के रखरखाव व शिक्षक सहयोग से विषय की गुणवता बढ़ाने पर जोर दिया।
बस्तर के बधो विज्ञान, गणित और अंग्रेजी की पढ़ाई अब हाईटेक तरीके से करेंगे। बस्तर जिला प्रशासन द्वारा जिले के 40 हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों के लिए टीवी और सेल्फ लर्निंग माड्यूल वाली हाई डिस्क की व्यवस्था की है। शनिवार को सांसद दिनेश कश्यप द्वारा इन 40 स्कूलों के प्राचार्यों को यह टीवी और हार्डडिस्क प्रदान किया गया। टीवी और हार्डडिस्क उन स्कूलों को पहले दिए गए है, जहां विज्ञान, गणित और अंग्रेजी के विषय शिक्षकों की कमी है। जिले में विषय शिक्षकों की इस कमी दूर करने हेतु बस्तर के दूरस्थ विकासखंडों को प्राथमिकता के क्रम में रखते हुए टीवी एवं सेल्फ लर्निंग माड्यूल वाली हाई डिस्क प्रदान किए गए। इससे गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी की अवधारणाओं को समझाने में सहायता मिलेगी बल्कि विषय विशेषज्ञ शिक्षक न होने पर भी सम्बन्धित शाखा के शिक्षक द्वारा इसके द्वारा अध्यापन करवाया जा सकेगा।
इस अवसर पर चित्रकोट विधायक दीपक बैज, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जबीता मण्डावी, जनपद अध्यक्ष बकावण्ड परीस बेसरा, बस्तर कलेक्टर अमित कटारिया एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। सांसद द्वारा इलेक्ट्रानिक उपकरण के समुचित उपयोग की हिदायत दी गई वहीं कलेक्टर अमित कटारिया द्वारा उपकरण के रखरखाव व शिक्षक सहयोग से विषय की गुणवता बढ़ाने पर जोर दिया।