Facebook

Govt Jobs : Opening

छात्र को कम नंबर क्यों दिए, रविवि के शिक्षकों को लिखनी होगी टीप

रायपुर | पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की कापियां जांचने वाले शिक्षकों को इस बार टीप भी लिखना होगा। यदि उन्होंने किसी विद्यार्थी को कम या ज्यादा अंक दिए हैं, तो उन्हें कापी में ही इसकी जानकारी देनी होगी। विश्वविद्यालय मूल्यांकन को लेकर इस बार नया सिस्टम बनाने की तैयारी में है।
जल्द ही इसके लिए शिक्षकों को निर्देश भी जाएगा। विवि की वार्षिक परीक्षा 17 मार्च से शुरू होगी। अफसरों का कहना है कि परीक्षा के एक-दो दिन बाद से मूल्यांकन शुरू हो जाएगा। इसके लिए शहर व अन्य जगहों पर मूल्यांकन केंद्र होंगे।

विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा शुक्रवार से शुरू होने वाली है। इसे लेकर तैयारियां की जा रही है। परीक्षा के साथ ही इस बार मूल्यांकन को लेकर भी सावधानी बरतने की तैयारी की जा रही है। पिछले कुछ बरसों में विवि के मूल्यांकन को लेकर सवाल उठते रहे हैं। पिछले साल भी बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के नतीजे पुनर्मूल्यांकन व पुनर्गणना के बाद बदले। इसे लेकर इस बार विवि ने मूल्यांकन पर भी फोकस किया है। अफसरों का कहना है कि मूल्यांकन अच्छे से हो, शिक्षक ध्यान देकर बच्चों की कापियां जांचे। इसे लेकर जल्द ही निर्देश जारी किया जाएगा। शिक्षक ने यदि किसी विद्यार्थी को कम अंक दिए हैं, तो उन्हें इसका कारण भी लिखना होगा। रविवि की वार्षिक परीक्षा में पिछली बार की तुलना में इस बार करीब एक लाख परीक्षार्थी कम शामिल होंगे। करीब 1.58 लाख विद्यार्थियों ने इस बार परीक्षा के लिए आवेदन किया है। करीब सवा सौ केंद्रों पर इनकी परीक्षा होगी। दुर्ग विवि से संबद्ध कॉलेजों के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षा भी इस बार रविवि से ही होगी।

रविवि परीक्षाओं की शुरुअात ग्रेजुएशन अंितम से

रविवि की वार्षिक परीक्षा की शुरुआत ग्रेजुएशन अंतिम के पर्चे के साथ होगी। बीए अंतिम के तहत आधार पाठ्यक्रम प्रथम हिंदी की परीक्षा होगी। बीकॉम अंतिम में आधार पाठ्यक्रम प्रथम (ए) हिंदी भाषा, बीएससी अंतिम में गणित, प्राणी विज्ञान प्रथम की परीक्षा होगी। परीक्षा तीन पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 7 से 10 बजे। दूसरी पाली सुबह 11 से 2 बजे तक। जबकि तीसरी पाली दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक।

60 दिनों की होगी परीक्षा

रविवि की वार्षिक परीक्षा 60 दिनों तक चलेगी। सबसे लंबी परीक्षा बीएससी की है, जो 17 मार्च से शुरू होकर 17 मई तक चलेगी। अन्य परीक्षाओं में बीए की परीक्षा 17 मार्च से 15 मई। बीकॉम 17 मार्च से 26 अप्रैल। बीसीए 20 मार्च से 24 अप्रैल। बीएससी होमसाइंस 14 मार्च से 18 अप्रैल। एमए इतिहास 1 अप्रैल से 26 अप्रैल। एमए इकॉनॉमिक्स 25 मार्च से 25 अप्रैल। एमए राजनीति 24 मार्च से 24 अप्रैल। एमए के बाकी कोर्स 25 मार्च से 18 अप्रैल। 

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();