पीईटी-पीपीएचटी को कुछ घंटे पहले रद्द करने और चिप्स के सर्वर सिस्टम पर
उठे सवालों के बीच व्यापमं की कई और परीक्षाओं पर रद्द होने का खतरा मंडरा
रहा है। खबर है कि सर्वर की खराबी में शिक्षक भर्ती परीक्षा और नर्सिंग
प्रवेश परीक्षा के आवेदन भी फंस गए हैं क्योंकि इनके अाॅनलाइन अावेदन ही
नहीं हो पा रहे हैं।
विशेषज्ञों का मानना है कि हालात में जल्द सुधार नहीं हुअा तो फिर पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा (पीपीटी) और प्री-एमसीए का आयोजन भी मुश्किल है। पॉलिटेक्निक और एमसीए की प्रवेश परीक्षा 9 मई को होगी। इसके लिए प्रवेश पत्र कुछ दिन पहले ऑनलाइन जारी किए गए। सर्वर की खराबी से यह भी नहीं निकल पा रहे हैं। इससे पहले, पीईटी व पीपीएचटी 2 मई को आयोजित होने वाली थी। इसके लिए करीब 38 हजार परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र 24 जुलाई को ऑनलाइन जारी किए गए थे। 30 को दोपहर तक प्रवेश पत्र डाउनलोड हुए। शाम से इन प्रवेश पत्र को निकालना मुश्किल था। एक अनुमान के मुताबिक करीब दस हजार परीक्षार्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं कर पाए थे। इसकी सूचना व्यापमं को मिली। इसके बाद परीक्षा निरस्त हुई।
गुरुवार को केंद्रों से लौटे परीक्षार्थी
व्यापमं से पीईटी व पीपीएचटी निरस्त होने की सूचना बुधवार की शाम को जारी की गई। सैकड़ों छात्र और उनके पैरेंट्स इस जानकारी से दूर रहे। इस वजह से गुरुवार को वे परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे। बाद में परीक्षा निरस्त होने की सूचना मिली और वापस लौटे। व्यापमं से एक दिन पहले परीक्षा निरस्त किए जाने को लेकर कई पैरेंट्स ने नाराज थे। उनका कहना है कि प्रवेश परीक्षा के अनुसार दूसरे अन्य कार्यक्रम तय किए थे। परीक्षा निरस्त होने से समस्या आई।
नाकामी से शुरुअात, जून तक परीक्षाएं
राज्य के कई शिक्षण संस्थानों में दाखिले के लिए व्यापमं से प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसकी शुरुआत 2 मई से होने वाली थी। लेकिन अब 9 मई को पीपीटी व प्री-एमसीए के साथ पहली प्रवेश परीक्षा होगी। 23 जून तक 11 कोर्स में दाखिले के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। पहली प्रवेश परीक्षा में ही सिस्टम फेल होने से सवाल उठने लगे हैं।
शिक्षक भर्ती के अावेदन रुके
लंबे अरसे बाद राज्य में शिक्षक भर्ती परीक्षा होने वाली है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। व्याख्याता रसायन, वाणित्य, गणित, भौतिकी, जीव विज्ञान, अंग्रेजी की भर्ती परीक्षा के लिए लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 12 मई है। सर्वर में खराबी आने से इसके आवेदन पर भी प्रभाव पड़ा है। आवेदन स्वीकार नहीं किए जा रहे हैं।
पर्चा लीक से रद्द हुई थी पीएमटी
साल 2011 के बाद व्यापमं से अचानक कोई प्रवेश परीक्षा निरस्त की गई। तब प्री मेडिकल टेस्ट (पीएमटी) व्यापमं से अायाेजित की जाती थाी। पर्चा लिक हाेने की वजह से पीएमटी निरस्त हुई थी। तब विवाद इतना बड़ा हो गया था कि व्यापमं के तात्कालीन परीक्षा नियंत्रक पर गाज गिरी थी, उन्हें पद से हटाया गया था।
परीक्षा में देरी से बढ़ेगी परेशानी
शिक्षाविदों का कहना है कि देशभर में तकनीकी शिक्षण संस्थानों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा और काउंसिलिंग की प्रक्रिया मई से शुरू हो जाती है। पिछले बरसों में भी पीईटी मई के पहले सप्ताह में आयोजित की जाती थी। इसका मंशा यह थी कि मई के शुरुआत सप्ताह में परीक्षा होने से जून में नतीजे आते और फिर काउंसिलिंग की प्रक्रिया भी 15 जून से बाद शुरू हो जाती। इस बार की पीईटी निरस्त होने से मामला फंसा है। इस महीने यह परीक्षा आयोजित नहीं होने से समस्या आएगी।
अावेदन का समय देंगे
विशेषज्ञों का मानना है कि हालात में जल्द सुधार नहीं हुअा तो फिर पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा (पीपीटी) और प्री-एमसीए का आयोजन भी मुश्किल है। पॉलिटेक्निक और एमसीए की प्रवेश परीक्षा 9 मई को होगी। इसके लिए प्रवेश पत्र कुछ दिन पहले ऑनलाइन जारी किए गए। सर्वर की खराबी से यह भी नहीं निकल पा रहे हैं। इससे पहले, पीईटी व पीपीएचटी 2 मई को आयोजित होने वाली थी। इसके लिए करीब 38 हजार परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र 24 जुलाई को ऑनलाइन जारी किए गए थे। 30 को दोपहर तक प्रवेश पत्र डाउनलोड हुए। शाम से इन प्रवेश पत्र को निकालना मुश्किल था। एक अनुमान के मुताबिक करीब दस हजार परीक्षार्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं कर पाए थे। इसकी सूचना व्यापमं को मिली। इसके बाद परीक्षा निरस्त हुई।
गुरुवार को केंद्रों से लौटे परीक्षार्थी
व्यापमं से पीईटी व पीपीएचटी निरस्त होने की सूचना बुधवार की शाम को जारी की गई। सैकड़ों छात्र और उनके पैरेंट्स इस जानकारी से दूर रहे। इस वजह से गुरुवार को वे परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे। बाद में परीक्षा निरस्त होने की सूचना मिली और वापस लौटे। व्यापमं से एक दिन पहले परीक्षा निरस्त किए जाने को लेकर कई पैरेंट्स ने नाराज थे। उनका कहना है कि प्रवेश परीक्षा के अनुसार दूसरे अन्य कार्यक्रम तय किए थे। परीक्षा निरस्त होने से समस्या आई।
नाकामी से शुरुअात, जून तक परीक्षाएं
राज्य के कई शिक्षण संस्थानों में दाखिले के लिए व्यापमं से प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसकी शुरुआत 2 मई से होने वाली थी। लेकिन अब 9 मई को पीपीटी व प्री-एमसीए के साथ पहली प्रवेश परीक्षा होगी। 23 जून तक 11 कोर्स में दाखिले के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। पहली प्रवेश परीक्षा में ही सिस्टम फेल होने से सवाल उठने लगे हैं।
शिक्षक भर्ती के अावेदन रुके
लंबे अरसे बाद राज्य में शिक्षक भर्ती परीक्षा होने वाली है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। व्याख्याता रसायन, वाणित्य, गणित, भौतिकी, जीव विज्ञान, अंग्रेजी की भर्ती परीक्षा के लिए लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 12 मई है। सर्वर में खराबी आने से इसके आवेदन पर भी प्रभाव पड़ा है। आवेदन स्वीकार नहीं किए जा रहे हैं।
पर्चा लीक से रद्द हुई थी पीएमटी
साल 2011 के बाद व्यापमं से अचानक कोई प्रवेश परीक्षा निरस्त की गई। तब प्री मेडिकल टेस्ट (पीएमटी) व्यापमं से अायाेजित की जाती थाी। पर्चा लिक हाेने की वजह से पीएमटी निरस्त हुई थी। तब विवाद इतना बड़ा हो गया था कि व्यापमं के तात्कालीन परीक्षा नियंत्रक पर गाज गिरी थी, उन्हें पद से हटाया गया था।
परीक्षा में देरी से बढ़ेगी परेशानी
शिक्षाविदों का कहना है कि देशभर में तकनीकी शिक्षण संस्थानों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा और काउंसिलिंग की प्रक्रिया मई से शुरू हो जाती है। पिछले बरसों में भी पीईटी मई के पहले सप्ताह में आयोजित की जाती थी। इसका मंशा यह थी कि मई के शुरुआत सप्ताह में परीक्षा होने से जून में नतीजे आते और फिर काउंसिलिंग की प्रक्रिया भी 15 जून से बाद शुरू हो जाती। इस बार की पीईटी निरस्त होने से मामला फंसा है। इस महीने यह परीक्षा आयोजित नहीं होने से समस्या आएगी।
अावेदन का समय देंगे