बिलासपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
गृह,पीडब्ल्यूडी मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आला अधिकारियों से दोटूक कहा कि केंद्र व राज्य शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर सरकार की नजर लगी हुई है। ये मत समझना कि लापरवाही और गड़बड़ी के बाद तबादला करवाकर दूसरी जगह चले जाएंगे। प्रदेश के किसी भी जिले में रहें,कार्रवाई तब भी होगी ।
कलेक्टोरेट के मंथन सभाकक्ष में आयोजित पहली ही बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री ने विभागीय अधिकारियों पर जमकर दबाव बनाया । विभिन्न विभागों के अधिकारियों को राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं में तेजी लाने के साथ ही क्रियान्वयन में गंभीरता बरतने की हिदायत दी । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा दलगत राजनीति से ऊपर उठकर जनहित के कार्य करने की है। योजनाओं के क्रियान्वयन में देरी होने पर स्थानांतरित अधिकारी की भी जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि योजनाएं समय पर पूरी करें और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। सभी विभाग अनुशासित होकर कार्य करें। यदि लापरवाही की शिकायत मिलती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। अफसरों की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि बीते डेढ़ दशक से विभाग के कामकाज का निपटारा कैसे करते रहे। किस अंदाज में फाइल आगे सरकती रही,इससे हमें लेना देना नहीं है। अब हर हाल में कार्यशैली में बदलाव लाना होगा। हर एक काम का परफारमेंस रिपोर्ट मंगाई जाएगी। योजनाओं का क्रियान्वयन हमारी पहली प्राथमिकता है। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। फाइलों को चर्चा के नाम पर अनावश्यक रूप से पेंडिंग न रखें। यदि किसी विषय पर चर्चा करना ही है तो तुरंत फोन पर चर्चा कर फाइल को आगे बढ़ाएं । किसी काम के लिए इस्टीमेट ऐसा बनाएं कि बार-बार रिवाइज न करना पड़े । नरवा,गरुवा,घुरवा व बाड़ी योजना पर चर्चा करते हुए जिला पंचायत के सीईओ को बारिश के दिनों में गौठान में पौधारोपण कराने का निर्देश दिया। फलदार के साथ ही छायादार पौधा रोपने की बात कही। गांवों में फलदार पौधे लगाकर स्व सहायता समूहों को देखभाल के लिए सौंप दें। जिससे फल आने पर वे आय कर सकें। पौधारोपण का कार्य जनपद स्तर पर अभियान के रूप में कराने की बात कही। इसमें गांव के स्कूली बच्चों, नागरिकों और जनप्रतिनिधियों की सहभागिता को भी अनिवार्य रूप से रहने की बात कही।
नाली का पानी अरपा में न जाए
जिले के प्रभारी मंत्री ने निगम आयुक्त को अरपा को साफ सुथरा रखने व शहर की नालियों का गंदा पानी अरपा नदी में जाने इसके लिए योजना बनाने की बात कही। ट्रीटमेंट प्लांट लगाकर नालों के पानी को साफ कर उपयोग में लाने कहा । अंडरग्राउंड सीवरेज सिस्टम के कार्य को जल्द पूर्ण करने के लिये कलेक्टर को विशेषज्ञों से बात करने के निर्देश दिए।
रेस्ट हाउस निर्माण के लिए बनाएं प्रस्ताव
प्रभारी मंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि जिन ब्लॉक में रेस्ट हाउस नहीं है वहां निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजें। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सिंचित क्षेत्रों में नाले-नालियों की मरम्मत मनरेगा से करने के निर्देश दिये। बारिश के बाद सभी नहरों में मरम्मत का कार्य प्राथमिकता से करने की बात कही।
बैठक में छाया रहा बिजली कटौती का मुद्दा
मंथन सभाकक्ष में जब बिजली विभाग के अधिकारियों की बारी आई तो पूरे समय बिजली आपूर्ति व्यवस्था को लेकर चर्चा होती रही । आलम ये कि जनप्रतिनिधि तो बिजली आपूर्ति व्यवस्था को लेकर अधिकारियों की खिंचाई कर रहे थे इसके अलावा दूसरे विभाग के अफसर भी कटौती को लेकर चर्चा करने से अपने आपको रोक नहीं पा रहे थे। आलम ये कि चौतरफा बिजली अफसरों की खिंचाई हो रही थी। प्रभारी मंत्री ने बिजली विभाग के अधिकारियों को ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिये। कस्बों में दोहरी विद्युत लाइन लगाने के लिए सर्वे करें। जिससे यदि एक लाइन में फॉल्ट हो तो दूसरी लाईन से सप्लाई की जा सके। पुराने हो चुके तारों को तुरंत बदलने और नये तारों की गुणवत्ता पर ध्यान देने कहा । पीएचई के अधिकारियों से कहा कि जहां भी पेयजल समस्या है वहां यदि पाइप लाइन विस्तार करके पानी लाया जा सकता है तो व्यवस्था करें। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जर्जर स्कूलों की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कई स्कूलों में शिक्षकों की कमी है। ऐसी स्थिति को अधिक शिक्षक संख्या वाले स्कूलों से समायोजन कर ठीक करें।
विधायक की शिकायत को मंत्री ने लिया गंभीरता से
बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय ने सकरी-कोटा रोड में ठेकेदार द्वारा पौधारोपण न कराये जाने की बात कही। जिस पर प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये। विधायक ने कहा कि शहर का जलस्तर बहुत नीचे चला गया है। भूजल स्तर को रिचार्ज करने और जल स्तर को बनाए रखने के लिए मिशन मोड पर पौधारोपण की आवश्यकता है। प्रभारी मंत्री ने पौधारोपण के कार्य को मिशन के रूप में संचालित करने कलेक्टर को निर्देशित किया। समीक्षा बैठक के दौरान बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, तखतपुर विधायक रश्मि सिंह, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, मस्तूरी विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बांधी सहित जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी रही ।
गृह,पीडब्ल्यूडी मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आला अधिकारियों से दोटूक कहा कि केंद्र व राज्य शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर सरकार की नजर लगी हुई है। ये मत समझना कि लापरवाही और गड़बड़ी के बाद तबादला करवाकर दूसरी जगह चले जाएंगे। प्रदेश के किसी भी जिले में रहें,कार्रवाई तब भी होगी ।
कलेक्टोरेट के मंथन सभाकक्ष में आयोजित पहली ही बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री ने विभागीय अधिकारियों पर जमकर दबाव बनाया । विभिन्न विभागों के अधिकारियों को राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं में तेजी लाने के साथ ही क्रियान्वयन में गंभीरता बरतने की हिदायत दी । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा दलगत राजनीति से ऊपर उठकर जनहित के कार्य करने की है। योजनाओं के क्रियान्वयन में देरी होने पर स्थानांतरित अधिकारी की भी जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि योजनाएं समय पर पूरी करें और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। सभी विभाग अनुशासित होकर कार्य करें। यदि लापरवाही की शिकायत मिलती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। अफसरों की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि बीते डेढ़ दशक से विभाग के कामकाज का निपटारा कैसे करते रहे। किस अंदाज में फाइल आगे सरकती रही,इससे हमें लेना देना नहीं है। अब हर हाल में कार्यशैली में बदलाव लाना होगा। हर एक काम का परफारमेंस रिपोर्ट मंगाई जाएगी। योजनाओं का क्रियान्वयन हमारी पहली प्राथमिकता है। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। फाइलों को चर्चा के नाम पर अनावश्यक रूप से पेंडिंग न रखें। यदि किसी विषय पर चर्चा करना ही है तो तुरंत फोन पर चर्चा कर फाइल को आगे बढ़ाएं । किसी काम के लिए इस्टीमेट ऐसा बनाएं कि बार-बार रिवाइज न करना पड़े । नरवा,गरुवा,घुरवा व बाड़ी योजना पर चर्चा करते हुए जिला पंचायत के सीईओ को बारिश के दिनों में गौठान में पौधारोपण कराने का निर्देश दिया। फलदार के साथ ही छायादार पौधा रोपने की बात कही। गांवों में फलदार पौधे लगाकर स्व सहायता समूहों को देखभाल के लिए सौंप दें। जिससे फल आने पर वे आय कर सकें। पौधारोपण का कार्य जनपद स्तर पर अभियान के रूप में कराने की बात कही। इसमें गांव के स्कूली बच्चों, नागरिकों और जनप्रतिनिधियों की सहभागिता को भी अनिवार्य रूप से रहने की बात कही।
जिले के प्रभारी मंत्री ने निगम आयुक्त को अरपा को साफ सुथरा रखने व शहर की नालियों का गंदा पानी अरपा नदी में जाने इसके लिए योजना बनाने की बात कही। ट्रीटमेंट प्लांट लगाकर नालों के पानी को साफ कर उपयोग में लाने कहा । अंडरग्राउंड सीवरेज सिस्टम के कार्य को जल्द पूर्ण करने के लिये कलेक्टर को विशेषज्ञों से बात करने के निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि जिन ब्लॉक में रेस्ट हाउस नहीं है वहां निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजें। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सिंचित क्षेत्रों में नाले-नालियों की मरम्मत मनरेगा से करने के निर्देश दिये। बारिश के बाद सभी नहरों में मरम्मत का कार्य प्राथमिकता से करने की बात कही।
मंथन सभाकक्ष में जब बिजली विभाग के अधिकारियों की बारी आई तो पूरे समय बिजली आपूर्ति व्यवस्था को लेकर चर्चा होती रही । आलम ये कि जनप्रतिनिधि तो बिजली आपूर्ति व्यवस्था को लेकर अधिकारियों की खिंचाई कर रहे थे इसके अलावा दूसरे विभाग के अफसर भी कटौती को लेकर चर्चा करने से अपने आपको रोक नहीं पा रहे थे। आलम ये कि चौतरफा बिजली अफसरों की खिंचाई हो रही थी। प्रभारी मंत्री ने बिजली विभाग के अधिकारियों को ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिये। कस्बों में दोहरी विद्युत लाइन लगाने के लिए सर्वे करें। जिससे यदि एक लाइन में फॉल्ट हो तो दूसरी लाईन से सप्लाई की जा सके। पुराने हो चुके तारों को तुरंत बदलने और नये तारों की गुणवत्ता पर ध्यान देने कहा । पीएचई के अधिकारियों से कहा कि जहां भी पेयजल समस्या है वहां यदि पाइप लाइन विस्तार करके पानी लाया जा सकता है तो व्यवस्था करें। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जर्जर स्कूलों की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कई स्कूलों में शिक्षकों की कमी है। ऐसी स्थिति को अधिक शिक्षक संख्या वाले स्कूलों से समायोजन कर ठीक करें।
बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय ने सकरी-कोटा रोड में ठेकेदार द्वारा पौधारोपण न कराये जाने की बात कही। जिस पर प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये। विधायक ने कहा कि शहर का जलस्तर बहुत नीचे चला गया है। भूजल स्तर को रिचार्ज करने और जल स्तर को बनाए रखने के लिए मिशन मोड पर पौधारोपण की आवश्यकता है। प्रभारी मंत्री ने पौधारोपण के कार्य को मिशन के रूप में संचालित करने कलेक्टर को निर्देशित किया। समीक्षा बैठक के दौरान बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, तखतपुर विधायक रश्मि सिंह, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, मस्तूरी विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बांधी सहित जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी रही ।