Facebook

Govt Jobs : Opening

शिक्षा विभाग के 63 कर्मचारियों पर गिरी गाज,बीइओ के भाई व् बीआरसी की बहन है शामिल

भोपालपटनम(मो.इमरान खांन)।शिक्षा सत्र के पहला दिन खण्ड शिक्षा अधिकारी, बीआरसी, ए बीओ की टीम ने ब्लाक के समस्त स्कूल आश्रमो का निरीक्षण किया जिसमे आधे से अधिक स्कूलो में ताले लगे हुए मिले। व कई स्कूलो में शिक्षक नदारत थे। बीइओ सुखराम चिंतूर द्वारा नदारद मिले कर्मचारियों पर कारवाही की गई। शिक्षक एलबी-: तोडेम मतैया, चिंतूर दशरथ, समर सिंह ठाकुर, के प्रभावती, कुसमा सोनी, परवीन खान, सत्यवल्लभ बंदम, मधुसूदन बन्दम, रविंद्र मोरला, उर्मिला घोड़े, गोटा  लक्ष्मैया

सहायक शिक्षक एलबी-: कृष्ण कुमार चिडेम, सुशीला गुरला, सुजय कसोजी, जोगेश जंगम, पारेट बचैया, हरे राम शर्मा, आरती चिडेम, आर. पवन,  निरोजा कन्नूर, पी लक्ष्मीकांता, गुरला सत्यनारायण, संपूर्ण स्वामी, लीलावती गुरला, एट्टी अशोक,  रुकमणी गुरला, पी. वेणुगोपाल, दिलीप गोलीवार, पार्वती चिडेम वासम आनंद, यालम् शंकर, ललैया माझी, सुशील कुमार गुरला, सत्यनारायण जंगटी, वासन सुरेश, ओमप्रकाश फागें, पाल देव प्रवीण, सवलम रामाराव, आनंद गोटा, आलोक पुलसे, नक्का देवेन्द्र, कोड़े गणपत, गोतूर संतोष, बड़दि कंतैया, मरकेला जितेंद्र, शैलेंद्र वाडेकर, तमडी समैया, एन. रामाराव, बोगुल ललैया,  शेख शौकत, ज्ञान सिंह पिस्दा, वासम संटी,
प्रधानाध्यापक-: सुशील दममूर्, मांटूर तीरतपैया, प्रवीण लाल कुड़ेम, देवेन्द्र गुरला, कामेश्वर एट्टी,
उच्च श्रेणी शिक्षक-: के. सत्यनारायण, पी. शकुंतला अनुदेशक ममता यालम्, सुजाता पालदेव
भृत्य-: तौसीफ कल्लूडी
व्याख्याता-: विजय झाड़ी अनुपास्तिथ रहे सभी 63 कर्मचारियों को कारन बताओ नोटिस व् एक दिन की तनख्वाह काटने की कार्यवाही की गई। स्कूली शिक्षा सत्र के पहले दिन इस बड़ी कार्यवाही से शिक्षको में हड़कंप मचा हुआ है। मजे की बात यह है की कारवाही किये हुए शिक्षकों में बीइओ के भाई व् बीआरसी बहन शामिल है।
इस मामले में बीइओ का कहना है की शिक्षा के क्षेत्र में लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी। लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कठोर कार्यवाही होगी।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();