शिक्षा विभाग की लापरवाही की वजह से इस साल भी स्कूलों को विषय विशेषज्ञ
शिक्षक नहीं मिल पाए हैं। पहले शिक्षा सत्र शुरू होने के साथ ही अतिथि
शिक्षकों के लिए जिला स्तर पर आवेदन मंगाए गए। 1500 से अधिक युवा
बेरोजगारों ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आवेदन जमा कराए।
इसी बीच राज्य शासन का अादेश विद्यामितान को प्राथमिकता देने का आ गया। लेकिन इसमें भी विभाग फेल हो गया। अक्टूबर में फिर नया आदेश शिक्षा विभाग ने जारी कर आवेदन मंगाकर 31 अक्टूबर तक भर्ती करने प्रक्रिया शुरू की। स्कूलों में रिक्त 151 पदों पर अतिथि शिक्षकों की भर्ती का दायित्व शाला प्रबंधन समिति को सौंप दिया गया है। समितियां चयन करने में जुटी हैं पर अब तक भर्ती सभी स्कूलों में नहीं हो सकी हैै। शासन के बार-बार निर्णय बदलने से स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित हो रही है। ये छात्र उन स्कूलों के हैं जहां अतिथि शिक्षकों की भर्ती होनी थी। भर्ती प्रक्रिया के दौरान विभाग नियमित शिक्षकों के ट्रांसफर में उलझा रहा। जिला शिक्षा अधिकारी ने शासन के आदेश पर जुलाई-अगस्त में 121 अतिथि शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन मंगाए थे।
1500 से अधिक युवा बेरोजगारों ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आवेदन जमा कराए
हाईस्कूल और हायर सेकंडरी स्कूलों में चल रही भर्ती प्रक्रिया
सबसे अधिक हाई व हायर सेकंडरी स्कूलों के 41 विषय शिक्षकों की कमी खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। शिक्षा सत्र के पांचवें महीने का एक पखवाड़ा बीत गया लेकिन भर्ती प्रक्रिया में सफल नहीं हो सके हैं। जिन स्कूलों में भर्ती होनी है उनमें से कुछ में संपर्क किया गया तो पता चला कि अभी तक अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो पाई है, लेकिन चयन प्रक्रिया चल रही है। जबकि जिला शिक्षा अधिकारी सभी रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की भर्ती होना बता रहे हैं।
विद्यामितान भी नहीं जाना चाहते दूर के स्कूल
प्रदेश सरकार ने बीते सत्र में आउट सोर्सिंग के माध्यम से स्कूलों में रिक्त पदों को भरने की कवायद की थी। विद्यामितान का नाम देकर पढ़ाने की जिम्मेदारी दी गई थी, इसके बाद भी जिले के दूरस्थ ग्रामीण अंचलों के स्कूलों में विद्यामितान भी अपनी सेवाएं नहीं दिए जिसके कारण पूरे सत्र के दौरान पढ़ाई नहीं हो सकी थी।
ब्लाॅक में शिक्षकों की है जरूरत
ब्लाॅक प्रायमरी मिडिल हाई व हायर सेकेंडरी
करतला 0 5 4
कटघोरा 2 1 7
कोरबा 9 16 13
पाली 20 6 9
पोड़ीउपरोड़ा 19 32 8
कुल 50 60 41
मदनपुर का प्राइमरी स्कूल जहां एक ही शिक्षक होने से छात्रों को पढ़ाई करने करना पड़ता है इंतजार।
जिले में 51 स्कूल हैं एकल शिक्षकीय
कोरबा जिले में 1479 प्रायमरी तो 524 मिडिल स्कूल हैं। इनमें से 51 ऐसे स्कूल हैं जो एकमात्र शिक्षक के भरोसे संचालित हैं। एकल शिक्षकों को स्कूलों का प्रभारी प्रधानपाठक का भी दायित्व निभाना होता है। बैठकों में जाने समेत स्कूल की जानकारी अपडेट करनी होती है। एकल शिक्षकीय में प्रायमरी स्कूलों की संख्या अधिक है।
पोड़ी-उपरोड़ा में सबसे अधिक जरूरत
जिले के पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक में सबसे अधिक 59 शिक्षकों के पद रिक्त हैं। ये पद अतिथि शिक्षक से भरे जाने हैं। यहां प्रायमरी के 19 स्कूलों में शिक्षकों की जरूरत है। मिडिल स्कूल में 7 अंग्रेजी विषय के, 21 गणित तो 4 विज्ञान विषय के लिए चाहिए। जबकि हाई व हायर सेकंडरी स्कूल में अंग्रेजी के 13, गणित के 26, भौतिक शास्त्र के 1 तो रसायन शास्त्र के 1 शिक्षक की नियुक्ति होनी है।
इन हाई व हायर सेकंडरी स्कूलों में होनी है भर्ती
पोड़ी उपरोड़ा ब्लाॅक के हायर सेकंडरी स्कूल लमना में रसायन शास्त्र, करतला के हायर सेकेंडरी स्कूल उमरेली में अंग्रेजी, कटघोरा के हायर सेकेंडरी स्कूल सुमेधा में अंग्रेजी, कोरबा ब्लाॅक के कोरकोमा हायर सेकंडरी स्कूल में अंग्रेजी, करतला के बड़मार हाई स्कूल में गणित, पाली के हायर सेकेंडरी स्कूल मदनपुर में गणित समेत कई स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की भर्ती नहीं हो सकी है।
कुछ स्कूलों में नहीं हुई होगी भर्ती: डीईओ
जिला शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय ने बताया कि 31 अक्टूबर तक रिक्त स्कूलों में शिक्षकों के पद पर अतिथि शिक्षकों की भर्ती शाला प्रबंधन समितियों को कहा गया था। 1 नवंबर से भर्ती कर भी ली गई है। आवेदन सीधे स्कूलों में जमा करने आवेदकों से कहा गया था। कुछेक स्कूल अपवाद हो सकते हैं जहां भर्ती नहीं हो पाई होगी।
इसी बीच राज्य शासन का अादेश विद्यामितान को प्राथमिकता देने का आ गया। लेकिन इसमें भी विभाग फेल हो गया। अक्टूबर में फिर नया आदेश शिक्षा विभाग ने जारी कर आवेदन मंगाकर 31 अक्टूबर तक भर्ती करने प्रक्रिया शुरू की। स्कूलों में रिक्त 151 पदों पर अतिथि शिक्षकों की भर्ती का दायित्व शाला प्रबंधन समिति को सौंप दिया गया है। समितियां चयन करने में जुटी हैं पर अब तक भर्ती सभी स्कूलों में नहीं हो सकी हैै। शासन के बार-बार निर्णय बदलने से स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित हो रही है। ये छात्र उन स्कूलों के हैं जहां अतिथि शिक्षकों की भर्ती होनी थी। भर्ती प्रक्रिया के दौरान विभाग नियमित शिक्षकों के ट्रांसफर में उलझा रहा। जिला शिक्षा अधिकारी ने शासन के आदेश पर जुलाई-अगस्त में 121 अतिथि शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन मंगाए थे।
1500 से अधिक युवा बेरोजगारों ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आवेदन जमा कराए
हाईस्कूल और हायर सेकंडरी स्कूलों में चल रही भर्ती प्रक्रिया
सबसे अधिक हाई व हायर सेकंडरी स्कूलों के 41 विषय शिक्षकों की कमी खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। शिक्षा सत्र के पांचवें महीने का एक पखवाड़ा बीत गया लेकिन भर्ती प्रक्रिया में सफल नहीं हो सके हैं। जिन स्कूलों में भर्ती होनी है उनमें से कुछ में संपर्क किया गया तो पता चला कि अभी तक अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो पाई है, लेकिन चयन प्रक्रिया चल रही है। जबकि जिला शिक्षा अधिकारी सभी रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की भर्ती होना बता रहे हैं।
विद्यामितान भी नहीं जाना चाहते दूर के स्कूल
प्रदेश सरकार ने बीते सत्र में आउट सोर्सिंग के माध्यम से स्कूलों में रिक्त पदों को भरने की कवायद की थी। विद्यामितान का नाम देकर पढ़ाने की जिम्मेदारी दी गई थी, इसके बाद भी जिले के दूरस्थ ग्रामीण अंचलों के स्कूलों में विद्यामितान भी अपनी सेवाएं नहीं दिए जिसके कारण पूरे सत्र के दौरान पढ़ाई नहीं हो सकी थी।
ब्लाॅक में शिक्षकों की है जरूरत
ब्लाॅक प्रायमरी मिडिल हाई व हायर सेकेंडरी
करतला 0 5 4
कटघोरा 2 1 7
कोरबा 9 16 13
पाली 20 6 9
पोड़ीउपरोड़ा 19 32 8
कुल 50 60 41
मदनपुर का प्राइमरी स्कूल जहां एक ही शिक्षक होने से छात्रों को पढ़ाई करने करना पड़ता है इंतजार।
जिले में 51 स्कूल हैं एकल शिक्षकीय
कोरबा जिले में 1479 प्रायमरी तो 524 मिडिल स्कूल हैं। इनमें से 51 ऐसे स्कूल हैं जो एकमात्र शिक्षक के भरोसे संचालित हैं। एकल शिक्षकों को स्कूलों का प्रभारी प्रधानपाठक का भी दायित्व निभाना होता है। बैठकों में जाने समेत स्कूल की जानकारी अपडेट करनी होती है। एकल शिक्षकीय में प्रायमरी स्कूलों की संख्या अधिक है।
पोड़ी-उपरोड़ा में सबसे अधिक जरूरत
जिले के पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक में सबसे अधिक 59 शिक्षकों के पद रिक्त हैं। ये पद अतिथि शिक्षक से भरे जाने हैं। यहां प्रायमरी के 19 स्कूलों में शिक्षकों की जरूरत है। मिडिल स्कूल में 7 अंग्रेजी विषय के, 21 गणित तो 4 विज्ञान विषय के लिए चाहिए। जबकि हाई व हायर सेकंडरी स्कूल में अंग्रेजी के 13, गणित के 26, भौतिक शास्त्र के 1 तो रसायन शास्त्र के 1 शिक्षक की नियुक्ति होनी है।
इन हाई व हायर सेकंडरी स्कूलों में होनी है भर्ती
पोड़ी उपरोड़ा ब्लाॅक के हायर सेकंडरी स्कूल लमना में रसायन शास्त्र, करतला के हायर सेकेंडरी स्कूल उमरेली में अंग्रेजी, कटघोरा के हायर सेकेंडरी स्कूल सुमेधा में अंग्रेजी, कोरबा ब्लाॅक के कोरकोमा हायर सेकंडरी स्कूल में अंग्रेजी, करतला के बड़मार हाई स्कूल में गणित, पाली के हायर सेकेंडरी स्कूल मदनपुर में गणित समेत कई स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की भर्ती नहीं हो सकी है।
कुछ स्कूलों में नहीं हुई होगी भर्ती: डीईओ
जिला शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय ने बताया कि 31 अक्टूबर तक रिक्त स्कूलों में शिक्षकों के पद पर अतिथि शिक्षकों की भर्ती शाला प्रबंधन समितियों को कहा गया था। 1 नवंबर से भर्ती कर भी ली गई है। आवेदन सीधे स्कूलों में जमा करने आवेदकों से कहा गया था। कुछेक स्कूल अपवाद हो सकते हैं जहां भर्ती नहीं हो पाई होगी।