रायपुर- राजनांदगांव जिले में शिक्षकों के रिक्त पद को पूरा करने के लिए
शिक्षाकर्मियों की जा रही सीधी भर्ती में हाई एजुकेशन वालों की भी कतार लगी
हुई है। व्याख्याता पंचायत के 169 पदों के विरूद्घ जिला पंचायत में करीब
22 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं। दौड़ में इस बार कानून की डिग्री यानी
एलएलबी वाले भी हैं। इसके अलावा पीएचडीधारी और कम्प्यूटर में मास्टर्स
डिग्री हासिल करने वालों ने भी आवेदन किया हुआ है। जिला पंचायत ने सोमवार
को सभी आवेदनों की जांच के बाद पात्र आवेदनों को दावा आपत्ति के लिए चस्पा
भी कर दिया है, जिसके बाद भर्ती की प्रक्रिया पूरी की जानी है, लेकिन
व्याख्यता पंचायत के पद के लिए पीएचडी पास लोगों के आवेदनों ने चयन कमेटी
को चौका दिया है।
इन उच्च शिक्षितों ने भरा आवेदन
केस-1 ः पाटन से सुमन शर्मा नामक महिला ने जीव विज्ञान के शिक्षक के लिए आवेदन प्रस्तुत किया है। जिसमें निर्धारित स्नातकोत्तर की डिग्री के अलावा उन्होंने अपनी अन्य डिग्रियां भी प्रस्तुत की है। जिसमें उनके द्वारा पीएचडी पास की भी जानकारी दी गई है। हांलाकि महिला के पीएचडी के विषय की जानकारी नहीं मिल पायी है।
केस- 2 ः आदर्श नगर बोसरी से सुशांत श्रीवास्तव ने भी व्याख्यात पंचायत के पद के लिए आवेदन किया है। जिसमें भौतिक के शिक्षक के लिए निर्धारित स्नातकोत्तर की डिग्री के साथ सुशांत ने मास्टर आफ कम्प्युटर मैनेजमेंट की भी डिग्री लगाई है। कम्प्यूटर के क्षेत्र के इस डिग्री को एमबीए के समकक्ष ही माना जाता है।
केस -3 ः रायगढ़ के ग्राम पटेलपाली ग्राम की एलएलबी पास आशा रामजी ने रासायन शास्त्र में एमएससी भी किया है। जिसका आवेदन व्याख्याता पंचायत के लिए जमा किया गया है। आवेदन में आशा रामजी ने अपने एलएलबी की डिग्री भी सम्मिट की है। आशा के आवेदन को पात्रों की श्रेणी में भी रखा गया है।
केस – 4 ः दल्लीराजहरा के कालीबेड़ा गांव से सुचिता मंडल नाम की युवती ने भी व्याख्याता पंचायत बनने आवेदन किया था। हांलाकि इसके आवेदन को विषय के स्पष्ट उल्लेख नहीं करने की वजह से निरस्त कर दिया गया है, लेकिन युवती ने इंदिरा कला संगीत विवि से कत्थक में स्नातक की पढ़ाई करने के साथ ही संस्कृत विषय में स्नातकोत्तर की डिग्री आवेदन में प्रस्तुत की है।
सभी वर्ग 1 के पद
जिलेभर में शिक्षकों के रिक्त पद को भरने के लिए विज्ञान, गणित, अंग्रेजी व कला के अलग-अलग विषयों के लिए आवेदन मंगाए गए है। व्याख्तया पंचायत के सभी पद शिक्षाकर्मी वर्ग-1 के हैं। जिसकी पात्र आवेदकों की सूची भी जारी कर दी है। अब प्रवीण्यता व बीएड की अनिवार्यता के आधार पर इन्हें पदों के लिए वरीयता दी जाएगी।
पांच बोरों में आवेदन
जिला पंचायत को 169 पदों के लिए मिले आवेदनों को जब बंच किया गया। तो ये आवेदन करीब पांच बोरों में भरकर रखे जा सके थे। हांलाकि करीब 3 हजार आवेदन को त्रूटियों व योग्यता नही होने की वजह से अपात्र भी कर दिया गया है। पंचायत के अफसरों के मुताबिक मिले आवेदनों की संख्या करीब 22 हजार रही है।
कुछ ऐसे भी रहे आवेदन
व्याख्याता पंचायत के लिए किए गए आवेदन में कई आवेदन ऐसे भी रहे जो त्रूटि जांचने वालों के लिए हास्यास्पद भी रहे। कई आवेदकों ने मांगे गए योग्यता के विपरित नर्सिंग, पैथालॉजी डिप्लोमा व कम्प्युटर डिग्री की भी जानकारी देकर पदों के लिए आवेदन प्रस्तुत किया है। हांलाकि इन आवेदकों ने स्नातक डिग्री सही रही पर स्नातकोत्तर की जगह इनके द्वारा कम्प्यूटर डिग्री या पैथालाजी टेक्निशियन जैसे कोर्स शामिल रहे।S
ponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
इन उच्च शिक्षितों ने भरा आवेदन
केस-1 ः पाटन से सुमन शर्मा नामक महिला ने जीव विज्ञान के शिक्षक के लिए आवेदन प्रस्तुत किया है। जिसमें निर्धारित स्नातकोत्तर की डिग्री के अलावा उन्होंने अपनी अन्य डिग्रियां भी प्रस्तुत की है। जिसमें उनके द्वारा पीएचडी पास की भी जानकारी दी गई है। हांलाकि महिला के पीएचडी के विषय की जानकारी नहीं मिल पायी है।
केस- 2 ः आदर्श नगर बोसरी से सुशांत श्रीवास्तव ने भी व्याख्यात पंचायत के पद के लिए आवेदन किया है। जिसमें भौतिक के शिक्षक के लिए निर्धारित स्नातकोत्तर की डिग्री के साथ सुशांत ने मास्टर आफ कम्प्युटर मैनेजमेंट की भी डिग्री लगाई है। कम्प्यूटर के क्षेत्र के इस डिग्री को एमबीए के समकक्ष ही माना जाता है।
केस -3 ः रायगढ़ के ग्राम पटेलपाली ग्राम की एलएलबी पास आशा रामजी ने रासायन शास्त्र में एमएससी भी किया है। जिसका आवेदन व्याख्याता पंचायत के लिए जमा किया गया है। आवेदन में आशा रामजी ने अपने एलएलबी की डिग्री भी सम्मिट की है। आशा के आवेदन को पात्रों की श्रेणी में भी रखा गया है।
केस – 4 ः दल्लीराजहरा के कालीबेड़ा गांव से सुचिता मंडल नाम की युवती ने भी व्याख्याता पंचायत बनने आवेदन किया था। हांलाकि इसके आवेदन को विषय के स्पष्ट उल्लेख नहीं करने की वजह से निरस्त कर दिया गया है, लेकिन युवती ने इंदिरा कला संगीत विवि से कत्थक में स्नातक की पढ़ाई करने के साथ ही संस्कृत विषय में स्नातकोत्तर की डिग्री आवेदन में प्रस्तुत की है।
सभी वर्ग 1 के पद
जिलेभर में शिक्षकों के रिक्त पद को भरने के लिए विज्ञान, गणित, अंग्रेजी व कला के अलग-अलग विषयों के लिए आवेदन मंगाए गए है। व्याख्तया पंचायत के सभी पद शिक्षाकर्मी वर्ग-1 के हैं। जिसकी पात्र आवेदकों की सूची भी जारी कर दी है। अब प्रवीण्यता व बीएड की अनिवार्यता के आधार पर इन्हें पदों के लिए वरीयता दी जाएगी।
पांच बोरों में आवेदन
जिला पंचायत को 169 पदों के लिए मिले आवेदनों को जब बंच किया गया। तो ये आवेदन करीब पांच बोरों में भरकर रखे जा सके थे। हांलाकि करीब 3 हजार आवेदन को त्रूटियों व योग्यता नही होने की वजह से अपात्र भी कर दिया गया है। पंचायत के अफसरों के मुताबिक मिले आवेदनों की संख्या करीब 22 हजार रही है।
कुछ ऐसे भी रहे आवेदन
व्याख्याता पंचायत के लिए किए गए आवेदन में कई आवेदन ऐसे भी रहे जो त्रूटि जांचने वालों के लिए हास्यास्पद भी रहे। कई आवेदकों ने मांगे गए योग्यता के विपरित नर्सिंग, पैथालॉजी डिप्लोमा व कम्प्युटर डिग्री की भी जानकारी देकर पदों के लिए आवेदन प्रस्तुत किया है। हांलाकि इन आवेदकों ने स्नातक डिग्री सही रही पर स्नातकोत्तर की जगह इनके द्वारा कम्प्यूटर डिग्री या पैथालाजी टेक्निशियन जैसे कोर्स शामिल रहे।S
ponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC