कोरबा ! ट्रांसपोर्ट नगर
के लालूराम कालोनी में संचालित एमसीएमआईटी कालेज में विद्यार्थियों को टीसी
देने के एवज में 35000 रुपये जमा कराने या फिर यहीं पढ़ाई करते रहने के दो
टूक जवाब ने टीसी के इच्छुक विद्यार्थियों एवं उनके परिजनों को आक्रोशित
कर दिया। यहां हंगामा के बाद अंतत: 4 छात्रों को टीसी दी गई व शेष ईच्छुक
छात्रों को बिना शर्त टीसी देने पर प्रबंधन राजी हुआ।
जानकारी के अनुसार एमसीएमआईटी कालेज में विभिन्न संकाय में अध्यनरत विद्यार्थियों द्वारा अन्यान्य कारणों से इस महाविद्यालय से ट्रांसफर सर्टिफिकेट लेकर दूसरे कालेज में अध्ययन की मंशा से टीसी हेतु आवेदन दिया गया था। विद्यार्थियों ने जब टीसी के लिए कालेज पहुंचकर संपर्क किया तो यहां उपथित श्रीमती फरहत अंसारी जो कि कालेज का कामकाज संभालती हैं, ने इन विद्यार्थियों को अगले दो साल के होने वाले कालेज के आर्थिक नुकसान का हवाला देकर टीसी के एवज में प्रति छात्र 35000 रूपये देने के लिए कहा। छात्रों ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी व छात्र नेताओं को भी बताया। अभिभावकों के पहुंचने पर भी उन्हें वही जवाब मिला जिससे आक्रोश उत्पन्न हुआ। थोड़ी देर में यहां छात्र नेता व विद्यार्थी और उनके परिजन पहुंच गए तथा नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। एक छात्र के अभिभावक ने बताया कि जब उन्होंने चेयरमेन बहाउद्दीन अहमद से बात की तो उन्होंने भी नुकसान का हवाला देकर 35000 रूपये देकर टीसी ले जाने का सुझाव दिया। उनके जवाब से बात और बढ़ गई तथा कालेज का माहौल हंगामामय हो गया। अंतत: कालेज प्रबंधन ने अपनी गलती स्वीकार की और मौके पर ही चार विद्यार्थियों प्रतीक स्वामी बीबीए प्रथम वर्ष व अन्य संकाय के उबेद मेमन, आशु राजवाड़े, राहुल अग्रवाल को टीसी बिना किसी शर्त व राशि के प्रदान किया। यहां उपस्थित विद्यार्थियों और छात्र नेताओं ने बताया कि कालेज में अध्यापन कार्य बेहतर नहीं होने के कारण पढ़ाई समझ में नहीं आती और अपेक्षित सुविधाएं भी यहां नहीं हैं। शिक्षक अपने हिसाब से आना जाना करते और क्लास लगाते हैं। व्यवस्था उचित नहीं होने के बाद भी सालाना 30 से 40 हजार रूपये फीस देना पड़ता है। इससे बेहतर है कि यहां से टीसी निकालकर दूसरे कालेज में एडमिशन ले लिया जाए। इस दौरान छात्रनेता मिजऱ्ा आसिफ़ बेग, दीपक वर्मा , मोहसीन मेमन, जसीम मेमन, पूजा सिंग, बंटी दीवान, महमूद खान, मनमीत राजपूत, अंशु तिवारी, सागर राजपूत, योगेश मिश्रा, आसिफ़ खान, ज्योति आदिले, शुभम कुमार, सागर टेवानी व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
मैं अभी शहर में नहीं हूं : बहाउद्दीन
एमसीएमआईटी कालेज के चेयरमेन बहाउद्दीन अहमद से इस विषय में जानकारी चाहने पर उन्होंने कहा कि मैं अभी शहर में नहीं हूं। कुछ बच्चे कालेज आए थे और शोरगुल कर रहे थे, कोरबा लौटने के बाद कुछ जानकार बता पाऊंगा।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
जानकारी के अनुसार एमसीएमआईटी कालेज में विभिन्न संकाय में अध्यनरत विद्यार्थियों द्वारा अन्यान्य कारणों से इस महाविद्यालय से ट्रांसफर सर्टिफिकेट लेकर दूसरे कालेज में अध्ययन की मंशा से टीसी हेतु आवेदन दिया गया था। विद्यार्थियों ने जब टीसी के लिए कालेज पहुंचकर संपर्क किया तो यहां उपथित श्रीमती फरहत अंसारी जो कि कालेज का कामकाज संभालती हैं, ने इन विद्यार्थियों को अगले दो साल के होने वाले कालेज के आर्थिक नुकसान का हवाला देकर टीसी के एवज में प्रति छात्र 35000 रूपये देने के लिए कहा। छात्रों ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी व छात्र नेताओं को भी बताया। अभिभावकों के पहुंचने पर भी उन्हें वही जवाब मिला जिससे आक्रोश उत्पन्न हुआ। थोड़ी देर में यहां छात्र नेता व विद्यार्थी और उनके परिजन पहुंच गए तथा नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। एक छात्र के अभिभावक ने बताया कि जब उन्होंने चेयरमेन बहाउद्दीन अहमद से बात की तो उन्होंने भी नुकसान का हवाला देकर 35000 रूपये देकर टीसी ले जाने का सुझाव दिया। उनके जवाब से बात और बढ़ गई तथा कालेज का माहौल हंगामामय हो गया। अंतत: कालेज प्रबंधन ने अपनी गलती स्वीकार की और मौके पर ही चार विद्यार्थियों प्रतीक स्वामी बीबीए प्रथम वर्ष व अन्य संकाय के उबेद मेमन, आशु राजवाड़े, राहुल अग्रवाल को टीसी बिना किसी शर्त व राशि के प्रदान किया। यहां उपस्थित विद्यार्थियों और छात्र नेताओं ने बताया कि कालेज में अध्यापन कार्य बेहतर नहीं होने के कारण पढ़ाई समझ में नहीं आती और अपेक्षित सुविधाएं भी यहां नहीं हैं। शिक्षक अपने हिसाब से आना जाना करते और क्लास लगाते हैं। व्यवस्था उचित नहीं होने के बाद भी सालाना 30 से 40 हजार रूपये फीस देना पड़ता है। इससे बेहतर है कि यहां से टीसी निकालकर दूसरे कालेज में एडमिशन ले लिया जाए। इस दौरान छात्रनेता मिजऱ्ा आसिफ़ बेग, दीपक वर्मा , मोहसीन मेमन, जसीम मेमन, पूजा सिंग, बंटी दीवान, महमूद खान, मनमीत राजपूत, अंशु तिवारी, सागर राजपूत, योगेश मिश्रा, आसिफ़ खान, ज्योति आदिले, शुभम कुमार, सागर टेवानी व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
मैं अभी शहर में नहीं हूं : बहाउद्दीन
एमसीएमआईटी कालेज के चेयरमेन बहाउद्दीन अहमद से इस विषय में जानकारी चाहने पर उन्होंने कहा कि मैं अभी शहर में नहीं हूं। कुछ बच्चे कालेज आए थे और शोरगुल कर रहे थे, कोरबा लौटने के बाद कुछ जानकार बता पाऊंगा।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC