जिले के सरकारी स्कूलों के रिजल्ट में सुधार लाने के लिए प्रश्न बैंक तैयार
किए जा रहे हैं। इन प्रश्न बैंक को सरकारी स्कूलों में बांटा जाएगा। इसके
लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला शिक्षा विभाग ने सत्र
2016-17 में मिशन बेटर एजुकेशन के तहत प्रश्न बैंक तैयार किए थे।
जिला शिक्षा विभाग का कहना है कि जिले में बनाए गए प्रश्न पत्रों के बैंक प्रदेश के अन्य जिलों में भी वितरित किए गए। जिससे रिजल्ट में सुधार भी आया है। पिछले सत्र के लिए बनाए गए प्रश्न बैंक को प्रोत्साहन मिलने पर जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं शिक्षक उत्साहित हैं। जिला शिक्षा विभाग के मुताबिक प्रश्न बैंक की मदद से पढ़ाई कराने पर 85 से 95 प्रतिशत लाने वाले स्टूडेंट्स की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। वहीं थर्ड डिविजन के साथ उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या में कमी आई है। इसलिए नए सत्र के स्टूडेंट्स को समय से पहले प्रश्न पत्र बैंक उपलब्ध कराने के लिए कवायद की जा रही है। नए सत्र के लिए विभाग ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है।
वहीं सीजी बोर्ड ने भी प्रश्न पत्र बैंक तैयार करने के लिए वेबसाइट पर ब्लू प्रिंट अपलोड किया है। जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष चावरे ने बताया कि शिक्षकों के लिए कार्यशाला रखी गई। इसमें प्रश्न पत्र बैंक तैयार करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया।
जिला शिक्षा विभाग का कहना है कि जिले में बनाए गए प्रश्न पत्रों के बैंक प्रदेश के अन्य जिलों में भी वितरित किए गए। जिससे रिजल्ट में सुधार भी आया है। पिछले सत्र के लिए बनाए गए प्रश्न बैंक को प्रोत्साहन मिलने पर जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं शिक्षक उत्साहित हैं। जिला शिक्षा विभाग के मुताबिक प्रश्न बैंक की मदद से पढ़ाई कराने पर 85 से 95 प्रतिशत लाने वाले स्टूडेंट्स की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। वहीं थर्ड डिविजन के साथ उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या में कमी आई है। इसलिए नए सत्र के स्टूडेंट्स को समय से पहले प्रश्न पत्र बैंक उपलब्ध कराने के लिए कवायद की जा रही है। नए सत्र के लिए विभाग ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है।
वहीं सीजी बोर्ड ने भी प्रश्न पत्र बैंक तैयार करने के लिए वेबसाइट पर ब्लू प्रिंट अपलोड किया है। जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष चावरे ने बताया कि शिक्षकों के लिए कार्यशाला रखी गई। इसमें प्रश्न पत्र बैंक तैयार करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया।