Facebook

Govt Jobs : Opening

आउटसोर्सिंग से जोगी नाराज, शिक्षकों को दी चेतावनी

रायपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि सरकारी स्कूलों में आउटसोर्सिंग से आने वाले शिक्षकों को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सुप्रीमो अजीत जोगी ने चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि अगले चुनाव में उनकी पार्टी की सरकार बनती है, तो निश्चित तौर पर उनकी नौकरी पर पुनर्विचार किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ के बेरोजगारों के फायदा के लिए उन्हें बाहर भी किया जा सकता है। जोगी ने स्कूलों में आउटसोर्सिंग को घिनौना राजनीतिक कृत्य कहा है। उनका आरोप है कि भाजपा ने अपने लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए यह साजिश रची है।
कटोरातालाब स्थित सागौन बंगले में जोगी ने सोमवार को पत्रकार वार्ता लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने हर क्षेत्र में आउटसोर्सिंग की नीति चला रखी है। यह राज्य के युवाओं के लिए विनाशकारी है। मंत्रिमंडल में मंत्रियों के विरोध के बावजूद न केवल पहाड़ी क्षेत्र सरगुजा और बस्तर, बल्कि बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग संभाग के मैदानी इलाकों में भी आउट सोर्सिंग से सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के पद भरने को सहमति दे दी। सरकार का तर्क है कि गणित, विज्ञान और इंग्लिश के लिए शिक्षक नहीं मिल रहे। यह राज्य के 20 लाख बेरोजगार युवाओं पर कुठाराघात है। जोगी का आरोप है कि यह सोची-समझी साजिश है। दूसरे राज्यों से भाजपा के लोगों को मोटी तनख्वाह में यहां लाएंगे। दूसरे राज्यों में भी यही व्यवस्था लागू कर छत्तीसगढ़ से भाजपा के लोगों को ले जाएंगे। जोगी का दावा है कि इस साजिश के तहत भाजपा आउटसोर्स शिक्षकों के माध्यम से पार्टी का प्रचार करने वाला विंग खड़ी कर रही है।
सरकार और अमला छुट्टी पर
जोगी ने कहा कि गर्मी से बचने के लिए मुख्यमंत्री और उनके साथ अधिकारी बहाना बनाकर विदेश प्रवास पर गए हैं। सोमवार को मंत्रालय में कोई भी मंत्री या अधिकारी नहीं मिला। लोग भटकते रहे। पता चला है कि ज्यादातर अधिकारी भी सैर-सपाटे के लिए चले गए हैं। जोगी ने केरल में सरेआम गाय को काटने पर कांग्रेस की निंदा की है।
29 अनुज 02
समय-8.45 बजे
सं. आरकेडी 

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();