Facebook

Govt Jobs : Opening

पांच शिक्षकों की बनाई वेबसाइट सैकड़ों को दे रही राहत, जानकारियों की भरमार

कोरबा, रायगढ़ व दुर्ग के पांच शिक्षक पंचायत बच्चों को पढ़ाने के साथ ही एक वेबसाइट भी चला रहे हैं जिसमें म्युचुअल ट्रांसफर, सैलरी, शिक्षा से जुड़ी गतिविधियों के साथ ही शिक्षकों को लेकर कई नई जानकारियां है। नतीजा प्रदेश स्तरीय वेबसाइट से शिक्षकों को फायदा हो रहा है।
ढाई साल पहले बनाई गई वेबसाइट में जानकारियों की भरमार है। शिक्षक पॉजीटिव फीडबैक पोस्ट कर रहे हैं।

कोरबा के डिगम्बर कौशिक, संजय ताम्रकार व अरुण साहू तो रायगढ़ के बृजेश पांडेय और दुर्ग के पंकज पटेल शिक्षक पंचायत है। ये आपस में दोस्त है। इनकी पोस्टिंग दूरस्थ इलाके के स्कूलों में हुई तो ये म्युचुअल ट्रांसफर का प्रयास करने लगे। सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाकर थक गए लेकिन इन्हें सफलता नहीं मिली। ऑफिस जाने में उन्हें अपने जैसे कई शिक्षक पंचायत मिले जो म्युचुअल ट्रांसफर कराने के लिए साथी खोज रहे थे। लोग हताश और निराश होने लगे। ऐसे में शिक्षक पंचायतों की इस सबसे बड़ी समस्या को दूर करने के लिए इन दोस्तों ने कुछ न कुछ करने का मन बनाया। समस्या की बड़ी वजह पता करने पर मालूम हुआ कि कोई ऐसा मंच नहीं जिसमें शिक्षक पंचायत एक-दूसरे की समस्याओं को जान सके। तब अरुण और उनके साथी आईटी कंपनी हेप्टराईस सॉल्यूशन के संपर्क में आए। कंपनी ने उन्हें एक ऐसी वेबसाइट डेवलप कराने की सलाह दी जिससे पूरे छत्तीसगढ़ के शिक्षक पंचायतों के काम की जानकारी व सूचनाएं हो। अरुण व उनके साथी तैयार हो गए। अप्रैल 2015 में वेबसाइट सीजी शिक्षक डॉट इन (http://cgshikshak.in/)लांच कर दिया गया। वेबसाइट लांच होने के बाद ढाई सालों में कई शिक्षक पंचायतों को उनके म्युचुअल ट्रांसफर में मदद मिल चुकी है जबकि वेतन, महंगाई भत्ता के साथ ही नौकरी में आ रही दिक्कतें भी दूर हुई है। वेबसाइट बनने से शिक्षकों को कितना फायदा हुआ, यह वेबसाइट में देखने मिलता है, जहां हजार से भी ज्यादा पॉजीटिव फीड बैक पोस्ट किए गए हैं। वहीं इनमें कई ने यह भी कहा है कि वेबसाइट की वजह से उनका म्युचुअल ट्रांसफर हो सका। वेबसाइट पर शुक्रिया, धन्यवाद, बधाई के सैकड़ों मैसेज है। इसके अलावा बिलासपुर व अन्य जिले के शिक्षकों ने वेबसाइट को और बेहतर बनाने के लिए सुझाव भी दिए हैं। छत्तीसगढ़ में अपनी तरह का यह एक अलग काम है जो शिक्षक कर रहे हैं। वह भी नियमित रूप से बच्चों को पढ़ाने के साथ। वरना तो शिक्षक नेतागिरी की वजह से बदनाम है। वेबसाइट चलाने वाले शिक्षक अन्य शिक्षकों के प्रश्नों का उत्तर भी दे रहे हैं।

केस-3

केस-2

केस-1

इसके चलते ट्रांसफर

वेबसाइट से इच्छा हुई पूरी

जांजगीर-चांपा जिले के माध्यमिक साला कन्हैबंद में पदस्थ शशि साहू के मुताबिक मई 2016 के पहले वह कोरबा के कुरुडीह स्कूल में थी। वेबसाइट के बारे में पता चला। वेबसाइट पर ही म्युचुअल साथी अंजू राठौर मिल। साइट की वजह से ही ट्रांसफर हो सका।

रायपुर निवासी शिक्षक पंचायत विष्णु शर्मा बलौदाबाजार के कोरकोटी स्कूल में पदस्थ थे। शर्मा के मुताबिक इस पर लॉगिन करने पर बेमेतरा के बालसमुंद प्राइमरी स्कूल के डडसेना सर का मो.नंबर मिला, वे बिलाईगढ़ आना चाह रहे थे। हम दोनों का एक ही सब्जेक्ट था। अब मैं बेमेतरा में हूं।

पढ़िए चुनिंदा कमेंट व सुझाव

इतने रिस्पांस की उम्मीद नहीं थी,अब कुछ और आप्शन जोड़ेंगे

ये मिले फायदे

बहुत ही सराहनीय कदम है इस साइट के कारण ही आज मैं आपसी स्थानांतरण करा पाई। आप सभी टीम के सदस्यों को मेरी तरफ से साधुवाद। -शशि साहू

यह पोर्टल हमें हाईटेक टीचर व आधुनिक सिद्ध करता है।अापकी टीम को बहुत बहुत बधाई- विशाल तुमाने

अब तक शिक्षकों को सिर्फ अध्यापन व राजनीति करते देखा था। बहुत गर्व महसूस हुआ इनोवेटिव व अवेरनेस प्रोग्राम के बारे में सुनकर। -रेणुका ठाकुर

फेसबुक की तरह कमेंट को पसंद करने वालों के नाम वेबसाइट पर देखने की सुविधा जोड़ी जाए तो और बेहतर होगा।-बालमुकुंद अग्रवाल

वेबसाइट बनाने वालों में एक अरुण बताते हैं कि लोगों को वेबसाइट की वजह से फायदा हो रहा है। वह बात अलग है कि हम अभी भी कोरबा जिले के दूरस्थ इलाके के स्कूल में पदस्थ हैं। हम लोगों ने अपनी समस्या को बाकी साथियों की परेशानी से जोड़कर देखा और फिर वेबसाइट बनाने का निर्णय लिया। तब नहीं सोचा था कि इसे इतना रिस्पांस मिलेगा। बृजेश के मुताबिक लोगों के फीडबैक की वजह से वेबसाइट को अपडेट करने में मदद मिल रही है। आगे चलकर इसमें और कुछ आप्शन जोड़ेंगे।

चार साल बाद राहत

जितेंद्र केशरवानी चार साल से प|ी नेहा का डोंगरगढ़ से सक्ति ट्रांसफर कराने का प्रयास कर रहे थे।वेबसाइट पर लॉगिन करवाया और म्युचुअल साथी अमरीन सैय्यद मिले। अब नेहा डोंगरगढ़ के प्राइमरी स्कूल कल्याणपुर में पदस्थ है। जितेंद्र ने वेबसाइट पर धन्यवाद दिया है।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();