Facebook

Govt Jobs : Opening

4994 में मात्र 93 शिक्षाकर्मी पढ़ाने आए, 50 फीसदी कोर्स बाकी, दिसंबर तक करना है पूरा

शिक्षाकर्मियों की हड़ताल को 8 दिन पूरे हो गए। इनकी मांगें पूरी हों या न हों पर सरकारी स्कूलों में पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। प्राइमरी, मिडिल स्कूलों में कोर्स पिछड़ रहा है।
अनेक स्कूलों में तो अभी 50 फीसदी कोर्स भी पूरा नहीं हुआ है, जबकि जिला शिक्षा कार्यालय से हर हाल में दिसंबर तक कोर्स पूरा करने के लिए स्कूलों को कहा गया है। शासन की सख्ती के बाद अब तक सिर्फ 93 शिक्षाकर्मी ही काम पर लौटे हैं।

भास्कर ने स्कूलों में जाकर कोर्स की जानकारी ली तो अधिकांश जगह आधा ही कोर्स हो पाने की जानकारी मिली। प्राथमिक शाला चमेली चौक, र|ाबांधा, आबादीपारा, सिविल लाइंस, गोकुलपुर, हटकेशर स्कूल में 55 से 60 फीसदी कोर्स ही पूरा हो पाना बताया गया।

इसी तरह धमतरी ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र के मड़वापथरा, बरपानी, उरपुटी, कादरी, छाती, सारंगपुरी, बोरिदखुर्द, खिरकीटोला स्कूल में 50 फीसदी ही कोर्स पूरा हो पाया है। बच्चों ने बताया कि शिक्षकों के हड़ताल पर जाने के बाद ठीक से पढ़ाई नहीं हो रही है।

भास्कर ने स्कूलों की पड़ताल की, तो बच्चों की पढ़ाई अधिकांश जगह बुरी तरह प्रभावित होती नजर आई। प्राइमरी स्कूल हटकेशर में 200 की दर्ज संख्या है। 10 में से 9 शिक्षक हड़ताल पर हैं। यहां शिक्षिका गीता मेहता तीन कक्षाओं को अकेले पढ़ाती मिलीं। प्रथम संस्था से सोमवार को शिक्षक देवानंद महमल्ला पढ़ाने पहुंचे थे। प्राइमरी स्कूल गोकुलपुर में दर्ज संख्या 179 है। यहां 9 शिक्षाकर्मियों में से 8 हड़ताल पर हैं। मिडिल स्कूल के 2 शिक्षक यहां पढ़ाने आ रहे हैं। मिडिल स्कूल हटकेशर में 180 दर्ज संख्या है। यहां 4 शिक्षक पदस्थ हैं। एक छुट्‌टी पर, दो हड़ताल पर हैं, एक शिक्षक पढ़ाते मिले। शिक्षिका एनएन सायमन 7वीं ए और बी दोनों सेक्शन को पढ़ाती मिली। इसी तरह जालमपुर, अधारी नवागांव, जोधापुर, ब्राम्हणपारा, सोरिद भाट, रानीबगीचा, र|ाबांधा प्रायमरी एवं मिडिल स्कूलों में दो-दो शिक्षक 50 से 150 बच्चोें को संभाल रहे थे। निरीक्षण में यह बात सामने आई कि किसी भी सरकारी स्कूल में लगातार पढ़ाई नहीं हो पा रही है। मध्यान्ह भोजन के बाद तो स्थिति और भी ज्यादा बिगड़ जाती है।

व्यवस्था में भेज रहे शिक्षक

प्रभारी डीईओ बिपिन देशमुख ने कहा कि हड़ताली शिक्षाकर्मी भी लौटने लगे हैं। पूर्व में जहां एक शिक्षक के भरोसे स्कूल था, वहां व्यवस्था के तहत दो-दो शिक्षक हो गए हैं। अब तक 300 से अधिक शिक्षकों को जिलेभर के स्कूलों में व्यवस्था के लिए भेजा है।

फैक्ट

1483

जिले में स्कूल

4994

शिक्षाकर्मियों की संख्या

93

शिक्षाकर्मी वापस लौटे

300

शिक्षक व्यवस्था में भेजे

धमतरी. प्राथमिक शाला गोकुलपुर में हेड मास्टर पहली से तीसरी तक के बच्चों को एक ही क्लासरूम में पढ़ा रही हैं। 

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();