रायपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। राज्य के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी और हिंदी माध्यम के विद्यालयों को चलाने के लिए अन्य स्कूलों के शिक्षकों के पदों में कटौती की जा रही है। स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश के अन्य हाई-हायर सेकेंडरी स्कूलों से 358 पदों की कटौती करके इन पदों को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों में स्थानांतरित कर दिया है। प्रदेशभर में 171 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालित हैं।
यहां एक लाख 35 हजार विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। 26 विद्यालय ऐसे हैं जहां हिंदी माध्यम के विद्यार्थी पढ़ रहे हैं। इनकी संख्या कम है और 106 विद्यालय ऐसे हैं जहां पर बड़ी संख्या में हिंदी माध्यम के विद्यार्थी पढ़ रहे हैं। इन विद्यालयों में 358 अन्य स्कूलों के शिक्षकों के पदों को स्थानांतरित कर दिया गया है।हिंदी उत्कृष्ट विद्यालयों से हटाए जाएंगे वर्तमान के शिक्षक
- शिक्षकों की पदोन्नति के लिए न्यूनतम अनुभव 5 वर्ष को घटाकर 3 वर्ष
- बिहार में शादी करने पर कैसे मिल सकता है 3 लाख रुपया? जानें क्या है योजना, कैसे करें आवेदन
- छत्तीसगढ़: 28 हजार शिक्षाकर्मियों के लिए Good News, जल्द मिलेगा प्रमोशन, नोटिफिकेशन जारी
- शिक्षकों को छत्तीसगढ़ सरकार का तोहफा, अब 3 साल में ही मिल जाएगा प्रमोशन
- Chhattisgarh: 28 हजार शिक्षाकर्मियों के लिए खुशखबरी! दो साल पहले मिलेगा प्रमोशन, जानें वजह
स्कूल
शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि राज्य सरकार ने बजट में
32 उत्कृष्ट विद्यालयों की घोषणा की है। इन विद्यालयों में जो शिक्षक
वर्तमान में पढ़ा रहे हैं। उन शिक्षकों को यथावत रखने की बाध्यता नहीं है।
उत्कृष्ट विद्यालयों के लिए उत्कृष्ट शिक्षकों की आवश्यकता को देखते हुए
जिला कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा इस बात का परीक्षण करना होगा
कि वर्तमान में पदस्थ शिक्षक उत्कृष्ट विद्यालय के लायक हैं या नहीं।
- देवर संग सोती थी पत्नी, एक दिन चल गया पति को पता तो निर्दयी पत्नी ने ऐसे हटा दिया रास्ते से
- शिक्षक ने ऑनलाइन क्लास ऐप पर डाल दिया अश्लील पोर्न वीडियो का लिंक, मचा हड़कंप
- 2022 परीक्षा के जरिए राज्य में 20 हजार शिक्षकों भर्तियां
- छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी-20) 9 को
- CG-एक प्रिन्सिपल, दो शिक्षक सहित 40 स्कूली बच्चे कोरोना पॉजिटिव…स्कूल सील
रायपुर में ये होंगे हिंदी के उत्कृष्ट विद्यालय
रायपुर
में हिंदी माध्यम के चार विद्यालयों को उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में
विकसित किया जाएगा। इनमें प्रोफेसर जेएन पांडेय स्कूल, जेआर दानी गर्ल्स
स्कूल, मायाराम सुरजन स्कूल और माधवराव सप्रे स्कूल शामिल है। बतादें कि
स्कूल शिक्षा विभाग ने तीन ऐसे स्कूलों काे चुन लिया है जो कि महज 500 मीटर
के दायरे में ही आते हैं। ऐसे में पहली से 12वीं तक यहां हिंदी माध्यम में
पर्याप्त बच्चे मिल पाना मुश्किल हो सकता है।
- शून्य पर वापसी और अचानक आंदोलन स्थगित करना…. 1,09,000 सहायक शिक्षकों के साथ विश्वासघात, धोखा एवं भविष्य के साथ खुला खिलवाड़ – जाकेश साहू
- हड़ताल खत्म होते ही स्कूल पहुंचे सहायक शिक्षक
- आज से स्कूलों में लौटेंगे टीचर:शिक्षकों की हड़ताल खत्म, मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद सहायक शिक्षक फेडरेशन ने लिया निर्णय
- हड़ताल अवधि के वेतन का शीघ्र भुगतान करें सरकार: शिक्षक संघ
- सहायक शिक्षकों की हड़ताल खत्म
प्रदेशभर
में 32 स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में विकसित
किए जाएंगे और इन स्कूलों का संचालन कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित एक
सोसायटी द्वारा किया जाएगा।
प्रतिनियुक्ति से भरे जाएंगे 1559 पद
हिंदी
माध्यम स्कूलों के लिए 1559 पद स्वीकृत किए गए हैं। इनमें प्राचार्य के
साथ ही व्याख्याता, प्रधानपाठक माध्यमिक शाला, उच्च वर्ग शिक्षक, कृषि
शिक्षक, प्रधानपाठक प्राथमिक शाला, सहायक शिक्षक, व्यायाम शिक्षक, कंप्यूटर
शिक्षक, ग्रंथपाल, प्रयोगशाला शिक्षक, सहायक ग्रेड-दो एवं तीन, भृत्य,
चौकीदार और अंशकालीन कर्मचारी शामिल हैं।
- ई व टी संवर्ग शिक्षक 7212 पद रिक्त, स्कूल शिक्षा मंत्री ने सदन को बताया
- छत्तीसगढ़ विधानसभा : शिक्षकों की भर्ती नहीं होने पर विपक्ष का बहिर्गमन
- शिक्षक संगठनों के लिए वक़्त का पहिया घूमकर फ़िर वहीं पहुंच रहा… फिर बन रहे 2018 जैसै हालात… ?
- छत्तीसगढ़ में अब नहीं होगी शिक्षाकर्मी भर्ती : सीएम बघेल बोले जब भी होगी सीधे शिक्षक भर्ती होगी, पंचायत सचिवों की मांगों पर कमेटी बनाने का ऐलान
- पेंशन बहाली पर बिग थैंक्यू:शिक्षक और पंचायत सचिवों ने मुख्यमंत्री का किया सम्मान, एक साथ बोले-मिल गई पेंशन, अब नहीं टेंशन
जल्द शुरू होगी दाखिले के लिए प्रक्रिया
पिछली
बार काेरोना के कारण स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालयों में
दाखिले के लिए प्रक्रिया जून में शुरू हुई थी। इस बार यह प्रक्रिया
अप्रैल-मई से शुरू हो सकती है। जल्द ही इसके लिए शेड्यूल जारी किया जाएगा।
वर्जन
जिन
हाई-हायर सेकेंडरी स्कूलों में शिक्षकों के पदों की संख्या ज्यादा थी और
बच्चे कम हैं वहां के पदाें को स्वामी आत्मानंद स्कूलों के लिए स्थानांतरित
किया गया है। - डा. आलोक शुक्ला, प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा