Facebook

Govt Jobs : Opening

पेंशन बहाली पर बिग थैंक्यू:शिक्षक और पंचायत सचिवों ने मुख्यमंत्री का किया सम्मान, एक साथ बोले-मिल गई पेंशन, अब नहीं टेंशन

 छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शिक्षक और पंचायत सचिवों ने मुख्यमंत्री को बिग थैंक्स कहा। दरअसल, छत्तीसगढ़ सरकार ने पुराने पेंशन सिस्टम को प्रदेश में लागू किया है।

इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री का आभार और सम्मान कार्यक्रम रायपुर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित हुआ। 5 हजार से ज्यादा लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में सभी कर्मचारियों ने मिल गई पेंशन अब क्या टेंशन, भूपेश है तो भरोसा है जैसे नारे लगाए। 10 फीट की बड़ी माला पहनाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। चांदी का मुकुट भी मुख्यमंत्री के सिर सजाया गया।

मुख्यमंत्री को विशाल माला पहनाई गई।
मुख्यमंत्री को विशाल माला पहनाई गई।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि एक फैसले से जीवन किस तरह बदलता है, वह मुझे पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा से देखने को मिल रहा है। पुरानी पेंशन बहाली से एक ओर जहां सेवानिवृत्ति के बाद शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों का जीवन बिना किसी चिंता के बीतेगा, वहीं उनके परिवार को भी आर्थिक सम्बल मिलेगा। बघेल ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली से कर्मचारियों के बुढ़ापे की चिंता दूर हुई है।

नियमितीकरण के लिए कमेटी बनी
मुख्यमंत्री ने आगे कहा हमारी सरकार प्रदेश के हर वर्ग के उत्तरोत्तर विकास के लिए निरंतर काम कर रही है। मुख्यमंत्री श्री बघेल आज यहां राजधानी रायपुर के सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में शिक्षक संवर्ग एवं पंचायत सचिव संघों के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सम्मान समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर पंचायत सचिवों के नियमितीकरण संबंधी मांग पर मुख्य सचिव स्तर पर कमेटी बनाने की घोषणा भी की।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि शिक्षकों के आंदोलनों में हमेशा मैं साथ रहा हूं। 1998 के बाद पहली बार राज्य में लगभग 15 हजार शिक्षकों की नियमित नियुक्ति हुई है। अब शिक्षकों को भविष्य में संविदा कर्मी या शिक्षाकर्मी नहीं कहलाना पड़ेगा। शिक्षकों को भी पूरा सम्मान मिलेगा। छत्तीसगढ़ शिक्षक संवर्ग और पंचायत सचिव मंच द्वारा आयोजित सम्मान कार्यक्रम में संयुक्त शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष केदार जैन, शालेय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विरेन्द्र दुबे, सर्व शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विवेक दुबे,पंचायत सचिव संघ के प्रदेश अध्यक्ष तुलसी साहू समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();