बिलासपुर। सहायक शिक्षक वेतन निर्धारण की मांग को लेकर 12 दिनों से शाला बहिष्कार कर हड़ताल पर थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ बैठक के बाद शिक्षकों ने हड़ताल वापस ले लिया। अब शिक्षक संघ नेे हड़ताल अवधि का वेतन शीघ्र जारी करने मांग किया है।
छत्तीसगढ़
टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने मुख्यमंत्री, प्रमुख
सचिव स्कूल शिक्षा विभाग, सचिव स्कूल शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर हड़ताल
अवधि को कार्य अवधि मानकर वेतन भुगतान करने हेतु आदेश जारी करने की मांग की
है। संघ की ओर प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, वाजिद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष
हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद
गुप्ता,डा. कोमल वैष्णव, प्रांतीय सचिव मनोज सनाढ्य प्रांतीय कोषाध्यक्ष
शैलेन्द्र पारीक ने कहा है कि लोकशिक्षण संचालनालय के द्वारा हड़ताल अवधि को
अकार्य दिवस मनाने का आदेश जारी किया गया है।
ज्ञात
हो कि सहायक शिक्षकों द्वारा 18 दिवस का शाला बहिष्कार कर हड़ताल किया गया।
इस हड़ताल हेतु छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने अपने हजारो सहायक शिक्षक
साथियो के समर्थन में 12 दिसंबर को समर्थन पत्र जारी किया था एवं विभाग
द्वारा कार्यवाही किए जाने को अनुचित बताते हुए भय न दिखाकर मुख्यमंत्री से
चर्चा कर हल निकालने की मांग की थी साथ ही सहायक शिक्षक फेडरशन के अध्यक्ष
मनीष मिश्रा के 19 दिसंबर के अपील के बाद छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन से
जुड़े हुए सहायक शिक्षक संवर्ग जे पदाधिकारी व सदस्य को हड़ताल में निरन्तर
शामिल होने कहा गया था।
मुख्यमंत्री
से मुलाकत के बाद अब हड़ताल समाप्त हो गया है। संचालक लोक शिक्षण के पत्र
में हड़ताल अवधि को अकार्य दिवस मानने का आदेश जारी किया गया है, अतः
उपरोक्त अवधि को कार्य अवधि मानकर वेतन भुगतान करने की मांग शिक्षक संघ ने
किया है।