Facebook

Govt Jobs : Opening

CG-एक प्रिन्सिपल, दो शिक्षक सहित 40 स्कूली बच्चे कोरोना पॉजिटिव…स्कूल सील

 कोरिया/बैकुंठपुर। स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी स्कूल में एक प्राचार्य, दो शिक्षकों और 37 बच्चों सहित 40 कोरोना पॉजिटिव पाये गए है। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मिकने के बाद कलेक्टर श्याम धावड़े ने स्कूल को सील करने का निर्देश दिया है।

जानकारी के मुताबिक सोमवार को प्राचार्य और दो शिक्षकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद स्कूल में पढ़ाई कर रहे 247 बच्चों का कोरोना टेस्ट कराया गया। मंगलवार को स्कूल के 37 बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों के संक्रमित होने की सूचना मिलने के बाद कलेक्टर श्याम धावड़े, सीईओ जिला पंचायत, सीएमएचओ स्कूल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।संक्रमित सभी बच्चों को मेडिकल किट के साथ 14 दिनों के लिए होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है। साथ ही कोरोना के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए स्वामी आत्मानन्द स्कूल को सील कर दिया गया है।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();