Facebook

Govt Jobs : Opening

दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे शिक्षाकर्मी रसोइया और प्रेरकों के भरोसे चल रहे स्कूल

भास्कर न्यूज | राहौदशिक्षाकर्मियों की कमी के कारण हाईस्कूल राहौद में पढ़ाई प्रभावित हो रही है। छात्र-छात्राओं की कोई सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने आंदोलन करने का फैसला लिया और बिलासपुर-शिवरीनारायण मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। इससे मार्ग के दोनों ओर वाहनों की जाम लग गई।
पुलिस भी मौके पर पहुंची और छात्रों को समझाइश दी, मगर छात्र नहीं माने। आखिरकार बीईओ और सीएमओ ने पहुंचकर छात्रों को जल्द ही शिक्षकों की व्यवस्था करने का लिखित आश्वासन दिया तब कही जाकर छात्रों ने आंदोलन समाप्त किया।

जिले के ज्यादातर हाईस्कूलों में गिनती के ही नियमित शिक्षक है। छात्रों की पढ़ाई का पूरा दारोमदार शिक्षाकर्मियों के भरोसे ही है मगर वे भी सोमवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं। शिक्षाकर्मियों के हड़ताल में चले जाने के कारण छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। स्कूल में शिक्षक नहीं होने के कारण छात्र भी परेशान हैं। ऐसे में छात्र-छात्राओं का सड़क पर उतरना स्वाभाविक है। मंगलवार की दोपहर हाईस्कूल राहौद की छात्र-छात्राएं सड़क पर आ गई और बिलासपुर-शिवरीनारायण मुख्य मार्ग पर बैठ गए। छात्रों के सड़क पर बैठने के कारण मार्ग के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और वाहनों को व्यवस्थित कराने लगी। इधर जानकारी मिलते ही पामगढ़ बीईओ और मुख्य नगर पालिका अधिकारी राहौद भी मौके पर पहुंच गए।

अधिकारियों ने छात्रों को समझाईश दी मगर छात्रों पर कोई असर नहीं हुआ आखिर कार बीईओ ने जिला शिक्षा अधिकारी जीपी भास्कर को फोन पर छात्रों की मांग से अवगत कराया जिस पर डीईओ ने उन्हें जल्द ही शिक्षकों की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। इसके बाद भी छात्र मानने को तैयार नहीं थे। आखिरकार बीईओ और सीएमओ ने लिखित में शिक्षकों की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया इसके बाद ही छात्रों ने चक्काजाम समाप्त किया। इस दौरान करीब दो घंटे तक शिवरीनारायण-बिलासपुर मार्ग में वाहनों का आवागमन बाधित रहा। मांग पूरी होने के बाद ही विद्यार्थियों ने आंदोलन समाप्त किया तब जाकर सड़क पर यातायात सामान्य हुआ।

मांग को लेकर सड़क पर बैठकर नारेबाजी करते छात्र-छात्राएं।

छात्रों ने शिक्षकों की कमी को लेकर आंदोलन किया था। नगर पंचायत में शिक्षकों की भर्ती नहीं हो पाई है इसलिए नगरीय क्षेत्र के स्कूलों में शिक्षकों की कमी है। दो शिक्षकों की व्यवस्था की जा रही है। '' जीपी भास्कर डीईओ, जांजगीर

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();