रायगढ़। नईदुनिया प्रतिनिधि
आजाक विभाग द्वारा 14 महीने पहले निकाले गए एकलव्य स्कूल में भर्ती के विज्ञापन में शासन ने रोक लगा दी है। जिले में इसके लिए 6 हजार आवेदन आए थे लेकिन सीधी भर्ती करने की जगह शासन ने इस बार अतिथि शिक्षकों के भरोसे स्कूल संचालित करने कहा है। ऐसे में मंगाए गए आवेदन बेकार चले जाएंगे।
आजाक विभाग में एकलव्य स्कूल में भर्ती के लिए पूर्ववर्ती शासन के आदेश पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी। जिले में खरसिया के मुड़पार स्कूल में विभिन्न विषयों के टीजीटी, पीजीटी से लेकर आपरेटर, लैब अटेंडेंट एवं प्यून तक के लिए आवेदन मंगाए गए थे। 31 मार्च 2018 को आजाक विभाग ने इसके लिए विज्ञापन जारी किया गया था और 20 पदों के लिए छग के मूल निवासियों से 21 अप्रैल तक आवेदन मंगाए गए थे। सरकारी नौकरी का अवसर मिलने की आशा में जिले में बड़ी संख्या में इसके लिए आवेदन आए थे और सभी पदों के लिए आजाक विभाग को करीब 6 हजार आवेदन मिल गए थे। आवेदनों की स्क्रूटनी के बाद मेरिट सूची भी जारी कर दी गई थी और उम्मीदवारों से दावा आपत्ति मंगाई गई थी लेकिन इस बीच विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लग गई तो काम रूक गया लेकिन अब राज्य सरकार ने पूरी प्रक्रिया पर रोक लगाकर सीधी भर्ती करने से इंकार कर दिया है। संचालनालय से भर्ती के लिए अनुमति नहीं मिलने पर विभाग ने प्रक्रिया रोक दी है और शासन के निर्देश पर अतिथि शिक्षकों के भरोसे स्कूल संचालित कराई जाएंगी। इसके लिए अब आजाक विभाग में एकलव्य में पढ़ाने के लिए अतिथि शिक्षकों के लिए विज्ञापन जारी करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
दोबारा से लेने होंगे आवेदन
आजाक विभाग ने 14 महीने पहले सीधी भर्ती के लिए आवेदन मंगाए थे, अगले सत्र में यदि शासन सीधी भर्ती की अनुमति देती भी है तो नियमों के अनुसार पुराने आवेदन किसी काम के नहीं रहेंगे और सभी पदों के लिए उम्मीदवारों से दोबारा से आवेदन मंगाकर मेरिट सूची व दावा आपत्ति मंगाई जाएगी। ऐसे में इन 6 हजार आवेदनों को नष्ट करना पड़ेगा।
इन पदों में होनी थी सीधी भर्ती
एकलव्य स्कूल में अंग्रेजी,फिजिक्स के पीजीटी टीचर्स के अलावा कामर्स,हिंदी में भी भर्ती होनी थी। इसके अलावा हिंदी, अंग्रेजी, सामाजिक अध्ययन,विज्ञान, म्युजिक, व्यायाम शिक्षक, लाइब्रेरिएन, स्टाफ नर्स, कम्प्यूटर आपरेटर,लैब अटेंडेंट, इलेक्ट्रिशियन, माली, प्यून व चौकीदार तक की भर्ती होनी थी लेकिन अब अतिथियों के भरोसे स्कूल का संचालन होगा।
एकलव्य
स्कूल में सीधी भर्ती की प्रक्रिया पर शासन ने रोक लगा दी है। वर्तमान
सत्र में एकलव्य में अध्यापन व्यवस्था के लिए अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति
की जाएगी। इसके लिए विज्ञापन जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं। सीधी
भर्ती के लिए शासन से निर्देश मिलने पर काम करेंगे।
एके गढ़ेवाल, सहायक आयुक्त आजाक
आजाक विभाग द्वारा 14 महीने पहले निकाले गए एकलव्य स्कूल में भर्ती के विज्ञापन में शासन ने रोक लगा दी है। जिले में इसके लिए 6 हजार आवेदन आए थे लेकिन सीधी भर्ती करने की जगह शासन ने इस बार अतिथि शिक्षकों के भरोसे स्कूल संचालित करने कहा है। ऐसे में मंगाए गए आवेदन बेकार चले जाएंगे।
आजाक विभाग में एकलव्य स्कूल में भर्ती के लिए पूर्ववर्ती शासन के आदेश पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी। जिले में खरसिया के मुड़पार स्कूल में विभिन्न विषयों के टीजीटी, पीजीटी से लेकर आपरेटर, लैब अटेंडेंट एवं प्यून तक के लिए आवेदन मंगाए गए थे। 31 मार्च 2018 को आजाक विभाग ने इसके लिए विज्ञापन जारी किया गया था और 20 पदों के लिए छग के मूल निवासियों से 21 अप्रैल तक आवेदन मंगाए गए थे। सरकारी नौकरी का अवसर मिलने की आशा में जिले में बड़ी संख्या में इसके लिए आवेदन आए थे और सभी पदों के लिए आजाक विभाग को करीब 6 हजार आवेदन मिल गए थे। आवेदनों की स्क्रूटनी के बाद मेरिट सूची भी जारी कर दी गई थी और उम्मीदवारों से दावा आपत्ति मंगाई गई थी लेकिन इस बीच विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लग गई तो काम रूक गया लेकिन अब राज्य सरकार ने पूरी प्रक्रिया पर रोक लगाकर सीधी भर्ती करने से इंकार कर दिया है। संचालनालय से भर्ती के लिए अनुमति नहीं मिलने पर विभाग ने प्रक्रिया रोक दी है और शासन के निर्देश पर अतिथि शिक्षकों के भरोसे स्कूल संचालित कराई जाएंगी। इसके लिए अब आजाक विभाग में एकलव्य में पढ़ाने के लिए अतिथि शिक्षकों के लिए विज्ञापन जारी करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
आजाक विभाग ने 14 महीने पहले सीधी भर्ती के लिए आवेदन मंगाए थे, अगले सत्र में यदि शासन सीधी भर्ती की अनुमति देती भी है तो नियमों के अनुसार पुराने आवेदन किसी काम के नहीं रहेंगे और सभी पदों के लिए उम्मीदवारों से दोबारा से आवेदन मंगाकर मेरिट सूची व दावा आपत्ति मंगाई जाएगी। ऐसे में इन 6 हजार आवेदनों को नष्ट करना पड़ेगा।
एकलव्य स्कूल में अंग्रेजी,फिजिक्स के पीजीटी टीचर्स के अलावा कामर्स,हिंदी में भी भर्ती होनी थी। इसके अलावा हिंदी, अंग्रेजी, सामाजिक अध्ययन,विज्ञान, म्युजिक, व्यायाम शिक्षक, लाइब्रेरिएन, स्टाफ नर्स, कम्प्यूटर आपरेटर,लैब अटेंडेंट, इलेक्ट्रिशियन, माली, प्यून व चौकीदार तक की भर्ती होनी थी लेकिन अब अतिथियों के भरोसे स्कूल का संचालन होगा।
एके गढ़ेवाल, सहायक आयुक्त आजाक