धमतरी। धमतरी के सरस्वती शिशु मंदिर उमावि के छात्र जयप्रकाश साहू ने दसवी बोर्ड परीक्षा के प्रदेश के टॉप टेन में 96.33 प्रति अंक हासिल कर नौंवा स्थान बनाया है। गणित विषय में 100 में 100 अंक हासिल किया है। वह इसी विषय पर आगे की पढ़ाई कर साफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता है।
जयप्रकाश ने बताया कि उसने प्रतिदिन 2-2 घंटे अतिरिक्त पढ़ाई की। परीक्षा के समय 5 घंटे रोजाना अध्ययन किया। गोकुलपुर वार्ड निवासी पिता सुरितराम पेशे से किसान हैं। चार एकड़ कृषि भूमि है। मार्बल की भी दुकान है। मॉं लता बाई घर संभालती हैं। जयप्रकाश ने बताया कि माता-पिता ने सिर्फ पढ़ाई में ध्यान लगाने कहा था। न ही वह दुकान में बैठता, न ही वह खेत जाता। पढ़ते-पढ़ते ऊब जाने पर जब पढ़ाई में मन नहीं लगता, तो दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने चल देता है। चैनल में समाचार देखना, घूमने-फिरने समेत देश और विश्व के इतिहास को जानना उसे पसंद है। इतिहास से संबंधित पुस्तकें पढ़ता है। उसने अपना सफलता का श्रेय स्कूल के शिक्षकों को दिया है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC