Facebook

Govt Jobs : Opening

प्रयोगशाला सहायक व बेरोजगार कराएंगे व्यापमं की परीक्षा

जांजगीर-चाम्पा। टीसीएल कालेज में व्यापमं की परीक्षा 5 मई को अव्यवस्थाओं के बीच संचालित होगी। यहां कमरों की सापᆬ-सपᆬाई नहीं की गई है साथ ही वीक्षकों की ड्यूटी भी व्यापमं के मापदण्ड के अनुरूप नहीं लगाते हुए प्रयोगशाला स्टापᆬ और कुछ बेरोजगार लोगों की ड्यूटी लगा दी गई है।
इस कालेज में पहली बार ऐसा नहीं है व्यापमं की अधिकांश परीक्षाओं में अपात्र लोगों की ड्यूटी लगा दी जाती है।

व्यवसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा पीएटी व पीपीएचटी 5 मई को होगी। इसके लिए जिले में अलग-अलग केन्द्र बनाए गए है। पीएटी सुबह 9 से दोपहर सवा 12 बजे तक होगी। इसके लिए जिला मुख्यालय में 6 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। इसी तरह दोपहर 2 से सवा बजे की पाली में पीपीएचटी होगी इसके लिए तीन केन्द्र बनाए गए है, दोनों परीक्षाओं में टीसीएल कालेज को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। यही केन्द्र इस परीक्षा का समन्वय केन्द्र भी है। दोनों परीक्षाओं में जिले से 2 हजार 98 परीक्षार्थी शामिल होंगे। टीसीएल कालेज में परीक्षा की तैयारी अनमने ढंग से की गई है। यहां दो पालियों में कालेज की भी परीक्षाएं होगी। इसके चलते यहां बैठक व्यवस्था भी सुविधायुक्त नहीं है। यहां तीन कमरों में व्यापमं की परीक्षा होगी। इन कमरों की सपᆬाई भी नहीं की गई है। इसके अलावा वीक्षकों की ड्यूटी लगाने में यहां भारी अनियमितता बरती गई है। व्यापमं का स्पष्ट निर्देश है कि इस परीक्षा में लिपिक वर्गीय व तृतीय श्रेणी कर्मचारियों की ड्यूटी नहीं लगाई जानी है। प्रयोग शाला स्टापᆬ अर्थात लेब असिस्टेंट व परिचारक की ड्यूटी नहीं लगानी है। परीक्षा में राजपत्रित अधिकारी व योग्य शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जानी है। पर्याप्त योग्यातधारी शिक्षक या अधिकारी नहीं मिले तो अंतिम विकल्प के तौर पर गैर शैक्षणिक राजपत्रित अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जा सकती है, मगर परीक्षा के समन्वयक संस्था में ही व्यापमं के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। यहां प्रयोगशाला स्टापᆬ व कई ऐसे लोगों की ड्यूटी लगा दी गई है, जो किसी पद पर नहीं है और उन्हें परीक्षा का कोई अनुभव नहीं है ऐसे में अगर परीक्षा के दौरान कोई गड़बड़ी या बड़ी चूक होती है तो इसके लिए आखिर जिम्मेदार कौन होगा।

''कालेज के कार्यालय से ड्यूटी के लिए जो सूची मिली है उन्हीं से सेवा ली जाएगी। ड्यूटी उनके द्वारा नहीं लगाई गई है। बैठक की व्यवस्था हो गई है।''

डॉ श्रीमती मंजू कश्यप

केन्द्राध्यक्ष

व्यापमं परीक्षा
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();