Facebook

Govt Jobs : Opening

CTET Exam News : शिक्षक पात्रता परीक्षा टेट की तैयारियां पूरी , टेट की परीक्षा 17 जुलाई को

छग व्यापम द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा टेट की की तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसमें जिले के 4476 परीक्षार्थी शामिल होंगे। टेट की परीक्षा 17 जुलाई को होगी। इसके लिए जिला मुख्यालय में 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
सभी केंद्रों में परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई है। परीक्षा 2 पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह सवा 9 बजे से से होगी। इसमें प्राइमरी स्कूल टीचर की पात्रता के लिए परीक्षा होगी। दूसरी पाली में की परीक्षा सवा 2 बजे से 4ः45 बजे तक होगी। इसमें मिडील स्कूल टीचर की पात्रता परीक्षा होगी। परीक्षा नोडल अधिकारी एआर टंडन ने बताया 2014 के बाद दूसरी बार जिले में इस परीक्षा का आयोजन हो रहा है। परीक्षा के लिए 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पहली पाली में 2468 एवं द्वितीय पाली में 2011 परीक्षार्थी शामिल होंगे। व्यापम के निर्देशन पर परीक्षा के दिन परीक्षार्थी 1 घंटा पहले परीक्षा केंद्र में पहंंचना होगा।

मुंगेली के परीक्षा केंद्र

शासकीय जेपी मिश्र विज्ञान महाविद्यालय, एसएनजी. महाविद्यालय, बीआर साव. शाउमा शाला, सरस्वती शिशु मंदिर उ.मा. विद्यालय पेण्डाराकापा, शासकीय उ.मा. कन्या शाला, नगर पालिका उ.मा. स्कूल। शिक्षक पात्रता परीक्षा की गोपनीय सामग्री व्यापम मुख्यालय रायपुर से 14 जुलाई को प्राप्त कर डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी ए.आर. टंडन के नेतृत्व में विशेष वाहन से कड़ी सुरक्षा के साथ जिला कोषालय मुंगेली में लाया गया। जहां से रविवार 17 जुलाई को सभी परीक्षा केन्द्रों के दोनों पालियों की परीक्षा के लिए गोपनीय सामग्री का वितरण सुरक्षा के साथ वितरित किया जाएगा।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();