बिलासपुर। नईदुनिया न्यूज जिला पंचायत को दिव्यांग शिक्षाकर्मी नहीं मिल पा रहे हैं। 19 पदों को भरने जारी किए गए विज्ञापन में सिर्फ 3 की ही नियुक्ति हो सकी है। जबकि 16 पद रिक्त रह गए हैं।
प्रदेशभर में निःशक्त कोटे से भर्ती के लिए अभियान चलाया गया था। अन्य सरकारी विभागों के अलावा जिला पंचायत को भी शिक्षाकर्मी वर्ग एक और दो (शिक्षक पंचायत व व्याख्याता पंचायत) की नियुक्ति का शासन ने अनुमति मिली थी।
जिला पंचायत प्रशासन की ओर से बीते दिनों वर्ग 1 के 10 और वर्ग दो के रिक्त 9 पदों के लिए प्रदेशभर के दिव्यांग बेरोजगार युवकों से अर्जी मांगी गई थी। आवेदन पत्रों की छंटनी के बाद वर्ग एक में सिर्फ 3 लोगों को पात्र पाया गया जबकि अधिकांश आवेदनों में त्रुटियां थी। दावा-आपत्ति के लिए सूची भी जारी की गई थी, लेकिन कोई भी जरूरी दस्तावेज जमा नहीं कर पाए। आखिरकार जिला पंचायत की ओर से मेटिर सूची जारी कर दी गई है। मालूम हो कि गणित, भौतिकी, जीव विज्ञान और अंग्रेजी विषयों के शिक्षाकर्मियों की नियुक्ति होनी है। जिला पंचायत प्रशासन का कहना है कि शेष 16 पदों उम्मीदवार नहीं मिलने की जानकारी शासन को दी जाएगी। वहां से गाइडलाइन आने के बाद फिर से भर्ती विज्ञापन जारी करने पर विचार किया जा सकता है।
जांच के लिए भेजे गए दस्तावेज
फर्जी विकलांगता प्रमाण पत्र के सहारे कई लोग नौकरी हथियाने से बाज नहीं आते हैं। इसकी शिकायत भी लगातार मिलती रहती है। विवाद से बचने के लिए जिला पंचायत प्रशासन की ओर से विकलांगता प्रमाण पत्र की जांच कराने का निर्णय लिया गया है। जिन तीन उम्मीदवारों की नियुक्ति हुई है वे बिलासपुर, बेमेतरा और जांजगीर-चांपा जिले के हैं। उनके विकलांग प्रमाण पत्र की जांच के लिए संबंधित जिले के जिला अस्पताल के सिविल सर्जन को भेजा गया है।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC